इतने कम दामों में Lenovo Ideapad Gaming 3 लैपटॉप 16 GB रैम के साथ

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Lenovo ideapad Gaming 3 लैपटॉप के बारे में जानेंगे कि इसके विशेषता तथा specification क्या है इस लैपटॉप को किसे लेना चाहिए और किस नहीं लेना चाहिए।

Lenovo ideapad Gaming 3 लैपटॉप एक गेमिंग लैपटॉप है। यदि आप gaming के शौकीन हैं, तो यह लैपटॉप आपके लिए बेस्ट है इस लैपटॉप की खास बात यह है कि यह आपको काफी कम दाम में देखने को मिल जाता है।

Lenovo ideapad Gaming 3 लैपटॉप की details

Lenovo ideapad Gaming 3 लैपटॉप 8GB रैम तथा 512gb SSD के साथ आता है। इसमें ddr4 का RAM लगा होता है जो सबसे बेस्ट RAM माना जाता है। इस लैपटॉप में Intel Core i5 11th generation का प्रोसेसर लगा होता है। इस लैपटॉप के प्रोसेसर में 4 core है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Lenovo Ideapad Gaming 3
Lenovo Ideapad Gaming 3

Lenovo ideapad Gaming 3 लैपटॉप में गेमिंग के लिए 4GB का Graphic card लगा होता है। जो गेम की ग्राफिक को मैनेज करने के लिए काफी होता है। इस लैपटॉप में 15 inch की full HD डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। इस लैपटॉप में ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह लैपटॉप Windows 11 Operating system के साथ आता है।

इस लैपटॉप की बैटरी बैकअप भी काफी अच्छी है। Lenovo ideapad Gaming 3 लैपटॉप की रिफ्रेश रेट 60 GHz है। इस लैपटॉप की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 50000 रुपए तक है।

Specifications:

General InformationBrandLenovo
Model15IHU6
Weight2.25 Kg
ColorShadow black
OSOperating systemWindows 11 Home 64bit
Display SpecificationsDisplay size15.6 inches (39.62 cm)
ResolutionFull HD, 1920 x 1080 Pixels
Brightness250 nits
TouchscreenNo
Refresh rate120 Hz
Processor (CPU)ProcessorIntel Core i5 11th Gen
Clock speedTurbo boost up to 4.4 GHz
Cores8 cores
GraphicNVIDIA GeForce GTX 1650
MemoryRAM8 GB
RAM TypeDDR4
SSD512 GB
Others SpecificationsVGA portNo
WebcamYes
Warranty1 Year Onsite Warranty

यदि आप इस लैपटॉप को गेमिंग परपस के लिए लेना चाहते हैं तो यह लैपटॉप आपके लिए काफी कम दामों में बेस्ट है। हालांकि हम जानते हैं कि Lenovo का लैपटॉप काफी अच्छा आता है। Lenovo लैपटॉप का एक अच्छा brand माना जाता है। इस लैपटॉप में gaming, coding, video editing तथा अन्य हाई ग्राफिक वाले कार्य भी आसानी से किया जा सकते हैं। यह लैपटॉप official work के लिए भी काफी सही लैपटॉप है। इसकी स्पीड काफी अच्छी है।

अब होगी सभी लैपटॉपों की छुट्टी क्योंकि आ गया है ASUS VIVOBOOK GO 15 काफी कम दामों में

BEST LAPTOP FOR STUDENTS के लिए सबसे अच्छा लैपटॉप जाने इसका PRIZE और SPECIFICATIONS

FAQs

इस लैपटॉप को क्यों लेना चाहिए?

यदि आप सस्ते दामों में एक अच्छा Gaming laptop लेना चाहते हैं तो Lenovo ideapad Gaming 3 लैपटॉप आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा। क्योंकि इस लैपटॉप में आप gaming के अलावा और भी कई कार्य जैसे- Official work, Video editing, High programing इत्यादि कार्यों को आसानी से कर सकते हैं।

इस लैपटॉप को क्यों नहीं लेना चाहिए?

यदि आपके पास लैपटॉप का काम ज्यादा रहता है या फिर आप high gaming, hardcore programing करते हैं, तो आप इससे अच्छा लैपटॉप भी perches कर सकते हैं। जिसमें आप गेमिंग, प्रोग्रामिंग के साथ वीडियो एडिटिंग जैसे- हाई लेवल सॉफ्टवेयर का उपयोग आसानी से कर पाएंगे। हालांकि इसमें भी गेमिंग प्रोग्रामिंग किया जा सकते हैं लेकिन इस लैपटॉप में ज्यादा देर गेम खेलने पर यह heat करने लगता है। जिससे इसमें हल्का-फुल्का लैक देखने को मिल सकता है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now