आज के समय में कई कंपनियां अपने ब्रांड के लैपटॉप मैन्युफैक्चर करती है। लेकिन उनमें से कुछ ही कंपनियां है जो अपने ब्रांड के लैपटॉप को अच्छे क्वालिटी और फीचर्स के साथ लॉन्च करते हैं। ऐसे में आपको नहीं पता होता है कि आपको कौन सा तथा किस कंपनी का लैपटॉप लेना चाहिए। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन सभी रिलायबल कंपनियों के बारे में जानकारी देंगे जो अपने लैपटॉप को अच्छी स्पेसिफिकेशन तथा क्वालिटी के साथ मैन्युफैक्चर करते हैं।
लैपटॉप आज के समय में कई तरह के आते हैं जैसे गेमिंग लैपटॉप, मल्टीपरपज लैपटॉप, लैपटॉप फॉर स्टूडेंट, बेसिक उपयोग के लिए लैपटॉप। ऐसे में हमें यह डिसाइड करना होता है कि हमें किस काम के लिए लैपटॉप लेना है यदि आप गेमिंग के लिए लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आपको ऐसा लैपटॉप लेना चाहिए जो अच्छी परफॉर्मेंस और ग्राफिक कार्ड के साथ आता हो।
किस कंपनी का लैपटॉप अच्छा होता है?
आज के समय में कई कंपनियां ऐसी है जिनके लैपटॉप रिलायबल और अच्छे क्वालिटी के होते हैं। जैसे HP, ASUS, Lenovo, Dell, Apple इत्यादि इसमें से कई कंपनियां ऐसी है जिनके लैपटॉप गेमिंग के लिए तो सही होते हैं लेकिन मल्टीपरपज use के लिए उतने सही नहीं होते हैं। और कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं जो मल्टीपरपज use के लिए सही होती हैं लेकिन गेमिंग के लिए उस कंपनी का लैपटॉप उतना अच्छा नहीं होता है।
Gaming के लिए किस कंपनी का लैपटॉप अच्छा होता है?
आज के समय में आपको हर ब्रांड के गेमिंग लैपटॉप देखने को मिल जाएंगे। लेकिन उनमें से कुछ ब्रांड ही ऐसे होते हैं जो गेमिंग के लिए बेस्ट माने जाते हैं। अगर आप एक गेमिंग के लिए लैपटॉप लेना चाहते हैं तो ASUS कंपनी का लैपटॉप आपके लिए बेस्ट रहेगा। क्योंकि ASUS कंपनी ज्यादातर गेमिंग लैपटॉप के लिए जाना जाता है। हालांकि ASUS कंपनी के लैपटॉप मल्टीपरपज use के लिए भी आते हैं। लेकिन इस कंपनी के लैपटॉप गेमिंग के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं।
ASUS कंपनी के लैपटॉप में गेमिंग के लिए भी कई तरह के लैपटॉप आते हैं यदि आप प्रोफेशनल गेमर या फिर हाई ग्राफिक वाले गेम को खेलने में रुचि रखते हैं तो आपको AMD Ryzen 7 या इससे उच्च जेनरेशन के प्रोसेसर वाले लैपटॉप खरीदना चाहिए। यदि आप ASUS का इंटेल प्रोसेसर वाला लैपटॉप खरीद रहे हैं तो इसमें आपको i7 या i9 प्रोसेसर वाला लैपटॉप लेना चाहिए। गेमिंग लैपटॉप में आपको प्रोसेसर के साथ-साथ अच्छे ग्राफिक वाला लैपटॉप ही Buy करना चाहिए।
Students तथा Multipurpose उसे के लिए अच्छे लैपटॉप ब्रांड
ज्यादातर लैपटॉप खरीदते समय स्टूडेंट को दिक्कत होती है कि उन्हें कौन सा लैपटॉप खरीदना चाहिए जिसमें पढ़ाई से रिलेटेड सभी काम आसानी से किए जा सके। वैसे तो कई कंपनियां मल्टीपरपज लैपटॉप मैन्युफैक्चरर करती हैं। लेकिन कुछ कंपनी के लैपटॉप ही स्टूडेंट तथा मल्टीपरपज use के लिए अच्छे माने जाते हैं। जैसे HP, Dell तथा Lenovo कंपनी के लैपटॉप मल्टीपरपज use के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं। इनमें से भी HP कंपनी का लैपटॉप मल्टीपरपज और स्टूडेंट के लिए काफी अच्छा माना जाता है।
इन सभी कंपनियों के लैपटॉप में आपको काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन एक मिड रेंज प्राइस पर ही देखने को मिल जाते हैं। यदि आप एक स्टूडेंट या ऑफिशियल वर्कर हैं तो आप इन कंपनियों के लैपटॉप खरीद सकते हैं। अगर आपको बेसिक काम के लिए लैपटॉप लेना है तो इन कंपनियों के ड्यूल कोर तथा i3 लैपटॉप आपके लिए बेस्ट रहेगा। लेकिन वहीं आप किसी हैवी सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए लेपटॉप खरीद रहे हैं तो आपको i5 या i7 जनरेशन के लैपटॉप Buy करना चाहिए। जिसमें आप बिना किसी दिक्कत के बड़े से बड़े सॉफ्टवेयर का उपयोग आसानी से कर पाएंगे।
Heavy Work के लिए बेस्ट लैपटॉप ब्रांड
यदि आप कोई प्रोफेशनल काम करते हैं जहां पर आपको कोई और हैवी सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन का उपयोग करना पड़ता है तो आप उसके लिए Apple कंपनी का लैपटॉप खरीद सकते हैं। Apple कंपनी के लैपटॉप में भी कई तरह के लैपटॉप होते हैं। जो कुछ बेसिक use के लिए होते हैं तथा कुछ लैपटॉप्स मल्टीपरपज और हैवी use के लिए होते हैं। हालांकि Apple ब्रांड का लैपटॉप अन्य ब्रांडों की तुलना में काफी महँगा देखने को मिलता है लेकिन इस ब्रांड के लैपटॉप में आपको अपने कार्य करते समय कोई दिक्कत देखने को नहीं मिलेगी इसमें आपको परफॉर्मेंस काफी अच्छा देखने को मिलेगा।
Conclusion:
अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आपके लिए HP तथा Dell कंपनी का लैपटॉप बेस्ट रहेगा। इन कंपनी के लैपटॉप में आपको परफॉर्मेंस काफी अच्छा देखने को मिलता है परफॉर्मेंस के साथ-साथ इसमें रिलायबिलिटी भी देखने को मिलेगी। वहीं कुछ कंपनियों के लैपटॉप होते हैं जो कुछ महीने या 1 साल तक अच्छे से काम करते हैं लेकिन उसके बाद उसमें कुछ ना कुछ दिक्कत आने लगता है लेकिन HP तथा Dell कंपनी के लैपटॉप में आपको ऐसी दिक्कत काफी कम देखने को मिलती है धन्यवाद!