Redmi 13C: गेमिंग प्रोसेसर के साथ केवल ₹7999 में ही आता है रेडमी का यह स्मार्टफोन

Redmi 13C: आज के आर्टिकल में हम एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जानेंगे जो काफी अच्छे फीचर्स के साथ कम प्राइस में ही आता है। इस स्मार्टफोन में आपको 4GB से लेकर 8GB तक रैम देखने को मिलता है जो अलग-अलग प्राइस के साथ आता है। एक स्मार्टफोन में आपको काफी अच्छा प्रोसेसर भी देखने को मिल जाता है जिससे इस स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस काफी अच्छी देखने को मिलती है।

Redmi के इस स्मार्टफोन के प्राइस की बात करें तो यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ ₹7,999 में Amazon पर देखने को मिलता है। वहीं इस स्मार्टफोन का 6GB वाला वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज के साथ ₹8,799 में देखने का मिलता है। इसी स्मार्टफोन का 8GB वाला वेरिएंट 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसका प्राइस Amazon पर 11,499 रुपए है।

Redmi 13C स्मार्टफोन के फीचर्स

यह स्मार्टफोन एक गेमिंग प्रोसेसर के साथ आता है इस स्मार्टफोन में आप मिड रेंज गेमिंग आसानी से बिना लैक के साथ कर सकते हैं। बैटरी बैकअप के मामले में भी है स्मार्टफोन ठीक-ठाक है। प्राइस के अनुसार इस स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी भी ठीक-ठाक ही देखने को मिलता है इसमें बैक कैमरा 50 MP का है और फ्रंट कैमरा 8 MP है। यदि आप एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो ₹10,000 से भी कम प्राइस में एक अच्छी स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस के साथ आता हो तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट रहेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Redmi 13C
Redmi 13C

Specifications:

GeneralBrandRedmi
Smartphone nameRedmi 13C
Prize₹7,999
OSAndroid v13
Thickness8 mm
Weight192 gm.
Fingerprint SensorIn Side
DisplayDisplay size6.74 inch, IPS LCD
Resolution720 x 1600 pixel
Pixel Density260 ppi
Brightness450 nits
Refresh Rate90 Hz
Display LookNotch display
CameraRear Camera50MP + 2MP + 0.08MP
Image Resolution8150 x 6150 Pixels
Video Recording1920 x 1080 @ 30 fps
Front Camera8 MP
Video Recording1920 x 1080 @ 30 fps
MemoryRAM4, 6, 8 GB
Internal Memory128, 256 GB
Memory CardNo
Processor (CPU)Processor nameMediaTek Helio G85
Speed2 GHz, Octa Core
Connectivity5G Network SupportNO
Wireless ConnectivityBluetooth v5.3, Wi-Fi 5
USP TypeUSB Type-C
BatteryCapacity5000 mAh
Charger18W Fast Charge
Other specificationFingerprint SensorYes
FM RadioNO
Warranty1 Year

Processor

इस स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक का Helio G85 प्रोसेसर देखने को मिलता है। जिससे इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस काफी अच्छी हो जाती है। Redmi के इस  स्मार्टफोन में आप आसानी से मल्टी टास्किंग जैसे वीडियो देखना, इंटरनेट का उपयोग करना, ऑनलाइन क्लास करना विभिन्न एप्लिकेशन का उपयोग करना इत्यादि आसानी से कर पाएंगे। प्राइस के अनुसार स्मार्टफोन में काफी अच्छा प्रोसेसर देखने को मिल जाता है।

RAM & Storage

Redmi का स्मार्टफोन तीन वेरिएंट वाले रैम और स्टोरेज के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 4GB, 6GB तथा 8GB रैम के साथ आता है वहीं इस स्मार्टफोन में 128GB स्टॉरिज 4GB तथा 6GB रैम वाले स्मार्टफोन के साथ तथा 256GB स्टोरेज 8GB रैम वाले स्मार्टफोन के साथ देखने को मिलता है। रैम और स्टोरेज के मामले में भी यह स्मार्टफोन काफी अच्छा देखने को मिलता है।

Redmi 13C

Camera quality

इस स्मार्टफोन की प्राइस के अनुसार कैमरा क्वालिटी भी ठीक-ठाक ही है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 8 MP तथा रियर कैमरा 50 MP के साथ आता है। जिसमें आप एक अच्छी क्वालिटी का फोटो खींच सकते हैं। यह स्मार्टफोन एक 4G स्मार्टफोन है इस स्मार्टफोन में आपको 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं देखने को मिलेगा।

Other features

Redmi 13C स्मार्टफोन 5000 mAh वाली बैटरी के साथ आता है। वहीं इस स्मार्टफोन में 18W का Type-C चार्जर देखने को मिलेगा। इस प्राइस पर इस स्मार्टफोन में 90 Hz का डिस्पले रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जाता है। वहीं इस स्मार्टफोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है। प्राइस के अनुसार इस स्मार्टफोन में फीचर्स काफी अच्छा देखने को मिल जाते हैं। यदि आप एक ऐसा स्मार्टफोन बाय करना चाहते हैं जिसे आप बेसिक use के लिए इस्तेमाल कर सके तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट रहेगा।

Read more:

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now