HP 14s Best Laptop: आता है 30% की छूट के साथ HP का यह लैपटॉप मात्र ₹34,597 में जाने इसका Specification

HP 14s Best Laptop: लैपटॉप के क्षेत्र में HP काफी माना जाना लैपटॉप ब्रांड है। इस कंपनी के लैपटॉप काफी कम प्राइस पर अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ देखने को मिल जाते हैं। आज हम एक ऐसे HP के लैपटॉप के बारे में जानेंगे जिसमें आप अपने काम से रिलेटेड किसी भी टास्क को आसानी से अच्छी परफॉर्मेंस के साथ पूरा कर पाएंगे।

यह लैपटॉप आपको काफी कम प्राइस में ही Amazon तथा Flipkart जैसी साइटों पर आसानी से देखने को मिल जाएगा। कम प्राइस में ही यह लैपटॉप काफी अच्छे परफॉर्मेंस वाले रैम तथा प्रोसेसर के साथ आता है। जिससे इस लैपटॉप में आपको स्पीड काफी अच्छी देखने को मिलेगी। अगर आप कम प्राइस में ही एक अच्छा लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो यह लैपटॉप आपके लिए बेस्ट रहेगा।

STUDENTS के लिए आ गया सबसे बेस्ट लैपटॉप 8 और 16GB रैम के साथ मिनिमम प्राइस पर

HP 14s Best Laptop Price & Features

HP कंपनी के कई अलग-अलग प्रकार के लैपटॉप आते हैं। जिन्हें विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए डिजाइन किया जाता है HP कंपनी का यह लैपटॉप HP 14s-dy2507TU लैपटॉप होने वाला है जो Intel के i3 प्रोसेसर के साथ आता है इस लैपटॉप में आपको 8GB रैम देखने को मिलता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HP 14s Best Laptop
HP 14s Best Laptop

यह लैपटॉप बैटरी बैकप के मामले में भी काफी अच्छा है क्योंकि इस लैपटॉप में आपको 3 सेल वाली बैटरी देखने को मिलती है जो काफी अच्छी बैटरी बैकअप के साथ आती है। वहीं इस लैपटॉप के प्राइस की बात करें तो यह लैपटॉप आपको अमेजॉन पर 30% की छूट के साथ ₹34,597 का देखने को मिल जाएगा।

Specifications:

General InformationBrandHP
NameHP 14s Best Laptop
Model14-dy2508TU
Weight1.41 Kg
ColorSilver
Type of LaptopMultitasking Laptop
OSOperating systemWindows 11 Home
Display SpecificationsDisplay size14 inch, (35.56 cm), IPS
ResolutionFHD, 1920 x 1080 Pixels
Brightness250 nits
TouchscreenNO
Refresh rateNA
Processor (CPU)ProcessorIntel Core i3 11th Gen
Clock speedSpeed 4.2 GHz
Cores2
GraphicIntel UHD
MemoryRAM8 GB
RAM TypeDDR4
SSD512 GB
HDDNO
Others SpecificationsVGA portNo
WebcamYes
Warranty1 Year Warranty

रैम और भंडारण (RAM and Storage)

परफॉर्मेंस के मामले में यह लैपटॉप प्राइस के अनुसार काफी बेस्ट होने वाला है। क्योंकि इस लैपटॉप में आपको 8GB ddr4 रैम देखने को मिलता है। वहीं इस लैपटॉप के स्टोरेज की बात करें तो यह लैपटॉप 512GB, SSD स्टोरेज के साथ आता है। जो हार्ड डिस्क की तुलना में काफी फास्ट होती है।

आमतौर पर इस लैपटॉप का उपयोग आप Multipurpose तथा Everyday use के लिए कर सकते हैं। गेमिंग के मामले में यह लैपटॉप थोड़ा कमजोर देखने को मिलेगा क्योंकि इस लैपटॉप में आपको अच्छा ग्राफिक कार्ड देखने को नहीं मिलता है। हालांकि आप इस लैपटॉप में कम ग्राफिक वाली हल्की-फुल्की गेमिंग आसानी से कर पाएंगे।

HP 14s Best Laptop Price & Features

डिस्प्ले गुणवत्ता (Display quality)

यदि आप मूवी देखने की शौकीन है या इस लैपटॉप को ऑनलाइन क्लास करने के परपस से खरीद रहे हैं तो यह लैपटॉप आपके लिए बेस्ट रहेगा क्योंकि इस लैपटॉप में 14 इंच में Full HD डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। इसमें आपको काफी बड़ा डिस्प्ले देखने को नहीं मिलता है जिससे आप इस लैपटॉप को आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं।

Processor & Other features

HP के इस लैपटॉप में आपको इंटेल का Intel Core i3 11th जेनरेशन प्रोसेसर देखने को मिलता है। जिसके क्लॉक स्पीड की बात करें तो इस प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 1.7 GHz है। वहीं इस लैपटॉप में विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है जो विंडो का सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस लैपटॉप के वजन की बात करें तो यह लैपटॉप 1.41 KG का है। बैटरी बैकअप के मामले में भी यह लैपटॉप काफी अच्छा है क्योंकि इस लैपटॉप में आपको 9.5 घंटे की बैटरी बैकअप देखने को मिलेगी।

इन्हे भी पढ़ें:

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now