32GB रैम और 8GB ग्राफिक कार्ड के साथ आने वाला है यह बेस्ट Gaming Laptop

Razer Blade 15 Upcoming Laptop: आज के समय में काफी नए-नए और डिफरेंट स्पेसिफिकेशन वाले लैपटॉप लॉन्च हो रहे हैं। लेकिन कुछ कंपनियों के लैपटॉप में ही कम प्राइस पर अच्छे स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं। किसी भी लैपटॉप की परफॉर्मेंस तथा क्वालिटी उसके स्पेसिफिकेशन पर डिपेंड करती है। किसी भी लैपटॉप की स्पेसिफिकेशन अच्छी है तो उस लैपटॉप में परफॉर्मेंस भी अच्छा देखने को मिलेगा।

आज कई नए-नए हाई ग्राफिक वाले गेम के लांच होने की वजह से मार्केट में गेमिंग लैपटॉप की डिमांड काफी बढ़ गई है। आज के इस आर्टिकल में एक बेस्ट गेमिंग लैपटॉप के बारे में जानेंगे। यह गेमिंग लैपटॉप Razer Blade 15 Upcoming Laptop होने वाला है जो जल्द ही लांच होने वाला है। इस लैपटॉप में आपको काफी अच्छा स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेगा। जिसमें हैवी सॉफ्टवेयर और हाई ग्राफिक वाले गेम बिना किसी दिक्कत के आप खेल पाएंगे।

HP 14S BEST LAPTOP: आता है 30% की छूट के साथ HP का यह लैपटॉप मात्र ₹34,597 में जाने इसका SPECIFICATION

Razer Blade 15 Upcoming Laptop के फीचर्स तथा प्राइस

फीचर्स के मामले में यह लैपटॉप काफी बेस्ट होने वाला है क्योंकि इसमें आपको 32GB का ddr4 रैम देखने को मिलेगा। वहीं इस लैपटॉप में आपको इंटेल का Intel Core i7 प्रोसेसर भी देखने को मिलता है जिससे इसमें परफॉर्मेंस काफी तगड़ी देखने को मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Razer Blade 15 Upcoming Laptop
Razer Blade 15

गेमिंग के लिए इस लैपटॉप में आपको 8GB का ग्राफिक कार्ड भी देखने को मिलता है। जिसमें आप हाई ग्राफिक वाले गेम को आसानी से प्ले कर पाएंगे वहीं इस लैपटॉप के प्राइस की बात करें तो यह लैपटॉप अनुमानित तौर पर ₹187,616 से लांच होने वाला है। प्राइस के हिसाब से इस लैपटॉप में आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।

Specifications:

General InformationBrandRazer
NameRazer Blade 15
ModelRZ09-0367CEC3-R3U1
Weight2 KG
ColorBlack
OSOperating systemWindows 10 Home
Display SpecificationsDisplay size15.6 inches, (39.62 cm)
Resolution1920 x 1080 Pixels
Brightness500 nits
TouchscreenNo
Refresh rate360 Hz
Processor (CPU)ProcessorIntel Core i7 10th Gen
Clock speedUpto 2.3 Hz
Cores8
Graphic8GB, NVIDIA GeForce RTX 3080
MemoryRAM32 GB
RAM TypeDDR4
SSD1 TB
Others SpecificationsFingerprint SensorNo
Battery BackupUp to 8 hours
VGA portNo
WebcamYes
Warranty1 Year Warranty

Razer Blade 15: Display quality

इस लैपटॉप के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 15.6 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा। जो Full HD 1920 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आने वाला है। वहीं इस लैपटॉप के रिफ्रेश रेट की बात करें तो इस लैपटॉप में आपको 360 Hz का डिस्पले रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। जिससे इस लैपटॉप में गेमिंग एक्सपीरियंस काफी स्मूथ रहने वाला है। डिस्पले क्वालिटी के मामले में यह लैपटॉप ठीक-ठाक ही देखने को मिल जाता है।

Razer Blade 15: RAM & Storage

रैम और स्टोरेज के मामले में भी इस लैपटॉप में आपको कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि यह लैपटॉप 32GB, ddr4 रैम के साथ आने वाला है। 32gb रैम किसी भी लैपटॉप डिवाइस के लिए काफी ज्यादा होता है जिससे लैपटॉप की परफॉर्मेंस काफी तेज हो जाती है वहीं इस लैपटॉप के स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 1 TB का SSD स्टोरेज देखने को मिलेगा। स्टोरेज के मामले में भी यह लैपटॉप काफी अच्छा रहने वाला है।

Razer Blade 15 Laptop

Razer Blade 15: Processor & Other features

Razer Blade के इस अपकमिंग लैपटॉप में प्रोसेसर भी काफी अच्छा देखने को मिलने वाला है। यह लैपटॉप इंटेल के Intel Core i7 10th जेनरेशन प्रोसेसर के साथ आने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि i7 प्रोसेसर काफी हाई परफार्मेंस वाला प्रोसेसर होता है। जिससे इस लैपटॉप में परफॉर्मेंस काफी अच्छी मिलने वाली है।

इस लैपटॉप में आपको Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा इसके अलावा यह लैपटॉप 4 Cell वाली बैटरी के साथ आता है जिससे इस लैपटॉप में बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा देखने को मिलेगा।

इन्हे भी पढ़ें:

Conclusion:

प्राइस के अनुसार इस लैपटॉप में काफी अच्छा स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखने को मिलता है। यदि आपको इस ब्रांड का लैपटॉप सही लगता है और आप हाई ग्राफिक वाले गेम को खेलते हैं तो आपके लिए यह लैपटॉप काफी बेस्ट रहेगा। डिस्पले क्वालिटी के मामले में यह लैपटॉप थोड़ा डीसेंट देखने को मिलता है इसके अलावा इस लैपटॉप में आपको सब कुछ ठीक-ठाक ही देखने को मिल जाता है। धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now