Best laptop for students के लिए सबसे अच्छा लैपटॉप जाने इसका Prize और Specifications

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम student तथा official काम के लिए एक अच्छे लैपटॉप के Review, Price तथा उसके Specification के बारे में जानेंगे, कि वह लैपटॉप किसको तथा क्यों लेना चाहिए।

आज के समय में स्मार्टफोन के साथ-साथ लैपटॉप का भी काफी demand बढ़ गया है। क्योंकि लोग अपने छोटे-बड़े कार्यों को ऑनलाइन लैपटॉप की मदद से ही आसानी से कर पाते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स के लिए लैपटॉप काफी जरूरी होता है। इसीलिए हम आज एक ऐसे लैपटॉप के बारे में बात करेंगे जो official work तथा student के लिए काफी अच्छा लैपटॉप होगा।

HP 15s Intel Core i5 लैपटॉप की Detiles

इस लैपटॉप का नाम HP 15s Intel Core i5 जिसकी कीमत ₹50000 के आसपास है। यह लैपटॉप 8GB तथा 16GB RAM के साथ आता है। इस लैपटॉप में Intel core i5 12th जेनरेशन का प्रोसेसर लगा होता है। यह लैपटॉप 512 GB SSD के साथ आता है। SSD (Solid State Drive) हार्ड डिस्क के मुकाबले काफी तेज होता है। Operating system की बात करें तो इसमें Windows 11 OS होता है। इसमें Microsoft 2021 का फूल एक्सेस मिलता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HP 15s Intel Core i5
HP 15s Intel Core i5

HP 15s Intel Core i5 लैपटॉप की सबसे खास बात यह है, कि इसमें Video editing, Gaming तथा High level के प्रोग्राम तथा सॉफ्टवेयर भी Run किए जा सकते हैं। इस लैपटॉप की कीमत Amazon पर केवल ₹50000 है। यह लैपटॉप काफी offers के साथ में आता है। अगर आप इसे क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो इसमें 10% का छूट भी मिलता है। इस लैपटॉप को आप Amazon तथा Flipkart से खरीद सकते हैं।

Specifications:

General InformationBrandHP
Model number15s-fq5111TU
Series15s
Weight1.69 Kg
ColorBlack, Natural Silver
BatteryBattery cell3
Battery weight210 gm
Power supply65 W smart AC power adapter
OSOperating systemWindows 11 Home 64 bit
Display SpecificationsDisplay size15.6 inches (39.62 cm)
Resolution1920 x 1080
TouchscreenNo
Refresh rateNA
Processor (CPU)ProcessorIntel core i5 12th Gen (1235U)
Clock speedUpto 4.4 GHz
Cores10
GraphicIntel Integrated Iris Xe
MemoryRAM8GB, DDR4
SSD512 GB
Others SpecificationsVGA portNo
WebcamYes
Warranty1 Year onsite warranty, Manufacturing defects
Sales PackageLaptop, Power adapter, User manual, Warranty Documents

Note: इस लैपटॉप मैं 8GB रैम के लिए अलग प्राइस तथा 12GB रैम के लिए अलग प्राइस है। रैम तथा SSD की वजह से इसके prize में बदलाव हो सकते हैं।

इस लैपटॉप की कीमत केवल ₹50000 है। जिसमें आपको SSD तथा 16GB रैम देखने को मिल जाता है। इसके साथ-साथ इसमें Intel i5 12th जेनरेशन का प्रोसेसर जो काफी पावरफुल होता है।

FAQs

इस लैपटॉप को किसे लेना चाहिए?

यदि आप एक स्टूडेंट तथा किसी ऑफिस के वर्कर हैं, तो आप इस लैपटॉप को बिना किसी दिक्कत के ले सकते हैं। इसके साथ-साथ आप इसमें हल्की-फुल्की गेमिंग भी कर सकते हैं। इसमें कोडिंग वीडियो एडिटिंग इत्यादि आसानी से किया जा सकता है।

इस लैपटॉप को किसे नहीं लेना चाहिए?

यदि आप इस लैपटॉप को केवल gaming के पर्पस से ले रहे हैं तो आप इस लैपटॉप को ना लें क्योंकि यह लैपटॉप गेमिंग परपस के लिए नहीं है हालांकि इसमें हल्की-फुल्की गेमिंग आसानी से किया जा सकता है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now