डेबिट क्या होता है तथा क्रेडिट और डेबिट में अंतर

नमस्कार दोस्तों

आज के इस आर्टिकल में हम डेबिट तथा क्रेडिट के बारे में की डेबिट क्या होता है?, क्रेडिट क्या होता है? तथा डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर होता है? इस आर्टिकल में हम डेबिट से जुड़ी सभी Topic जैसे- बैंक में डेबिट का मतलब क्या होता है?, क्रेडिट और डेबिट का मतलब क्या होता है? के बारे में आसान भाषा में जानने की कोशिश करेंगे।

डेबिट क्या होता है
डेबिट क्या होता है

आप यदि अपने किसी कार्य के लिए किसी बैंक में गए होंगे या किसी बैंक में आपका Account होगा तो आपने कभी ना कभी डेबिट व क्रेडिट के बारे में अवश्य सुना होगा। क्रेडिट व डेबिट शब्द आपस में लेन-देन से मिलता जुलता है। आज एक इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में जानेंगे की क्रेडिट तथा डेबिट क्या होता है?

तो आइए सबसे पहले डेबिट और क्रेडिट के बारे में ये जानते हैं की क्रेडिट और डेबिट क्या होता है? तथा क्रेडिट और डेबिट में क्या अंतर होता है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेबिट क्या होता है? (Debit kya hota hai)

किसी के उधार व ऋण को चुकाना डेबिट कहलाता है। वो पैसा या कोई अन्य वस्तु भी हो सकता है! बैंक के मामले में डेबिट का मतलब अपने किसी Bank Account से पैसे को निकालना या आपके Bank Account से किसी कारणवश पैसे का खर्च होना डेबिट कहलाता है।

मान लीजिए आप किसी मॉल में Shopping करने जाते हैं तो आप अपने डेबिट कार्ड से Shopping किए हुए वस्तुओं का Bill Pay करते हैं। Bill pay करने के तुरंत बाद ही आपके Phone पर एक मैसेज आता है। की आपके Account से इतने रुपए डेबिट हए हैं।

क्रेडिट क्या होता है? (Credit kya hota hai)

अक्सर हमें क्रेडिटशब्द बैंकिंग से रिलेटेड चीजों में सुनने को मिलता है। क्योंकि क्रेडिटशब्द का उपयोग बैंक से रिलेटेड स्थानों पर सबसे ज्यादा किया जाता है। क्रेडिटका मतलब होता है की आपके खाते में किसी दूसरे के खाते से पैसा आया या आपने ही अपने खाते में पैसे जमा किए हैं। खाते में पैसे जमा करने या किसी दूसरे द्वरा आपने खाते में पैसे भेजने व जमा करने को क्रेडिट कहते हैं।

इसे और आसान शब्दों में समझे तो मान लीजिए की आपने अपने Bank Account में 5 हजार रुपए जमा किया। या किसी दूसरे खाताधारक ने आपके Bank Account में 5 हजार रुपए भेजा है। तो बैंक के अनुसार आपके Bank Account में 5 हजार रुपए क्रेडिटहुए हैं।

क्रेडिट और डेबिट का मतलब

अक्सर हम क्रेडिट और डेबिट जैसे शब्दों का उपयोग बैंक से Related चीजों के लिए करते हैं। बैंक के अनुसार क्रेडिट का मतलब होता है किसी व्यक्ति के Bank Account में पैसे जमा होना। जबकि डेबिट का मतलब होता है Account से पैसे का खर्च होना या निकलना।

वैसे सही से समझे तो क्रेडिट और डेबिट के कई मतलब होते हैं! जैसे क्रेडिट का एक ये भी मतलब होता है की किसी को किसी कार्य के लिए उस कार्य का क्रेडिट देना। ऐसे ही क्रेडिट और डेबिट के कई मतलब होते हैं।

क्रेडिट और डेबिट में अंतर

अगर आसान भाषा में कहे तो क्रेडिट और डेबिट में एक ही विशेष अंतर होता है। जो की क्रेडिट का मतलब होता है जमा करना और वहीं डेबिट का मतलब होता है खर्च करना। तो चलिए डेबिट और क्रेडिट के बीच कुछ विशेष अंतर के बारे में जानते हैं।

  • डेबिट का मतलब होता है खर्च तथा क्रेडिट का मतलब होता है जमा।
  • जब हम अपने खाते से पैसे को निकलते हैं तो उसे डेबिट कहते हैं।
  • और जब हम खाते में पैसे जमा करते हैं तो उसे क्रेडिट कहते हैं।
  • यदि हम अपने Bank Account से किसी अन्य व्यक्ति के Bank Account में 500 रुपए भेजते हैं तो उस व्यक्ति के Account में 500 रुपए क्रेडिट हुए तथा हमारे Account से 500 रुपए डेबिट हुए।

बैंक में डेबिट का मतलब क्या होता है

बैंक में डेबिट का मतलब पैसों का किसी बैंक अकाउंट से निकलना होता है। जब आप अपने किसी बैंक अकाउंट से अकाउंट में उपस्थित धन राषि को निकलते हैं तो उसे उस धन राषि का डेबिट होना कहलाता है।

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर होता है?

डेबिट कार्ड का उपयोग अपने Bank Account में उपस्थित पैसों को निकालने के लिए किया जाता है। वहीं क्रेडिट कार्ड का उपयोग Bank से कुछ पैसे उधार लेने के लिए किया जाता है।

डेबिट कार्ड में हम पैसे जमा करने के बाद खर्च करते हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड में हम पैसे खर्च करने के बाद जमा करते हैं।

डेबिट कार्ड में हम अपनी मर्जी से जीतने चाहें उतने पैसे निकाल व जमा कर सकते हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड में एक लिमिट तक ही पैसे खर्च कर सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:-

1. कंप्यूटर क्या है? इसकी परिभाषा, प्रकार और विशेषताए
2. CPU क्या होता है? तथा सीपीयू के कितने भाग होते हैं?
3. कंप्यूटर माउस क्या है? माउस कितने प्रकार के होते हैं?
4. कीबोर्ड क्या है? कीबोर्ड को कितने भागों में बांटा गया है
5. प्रिंटर क्या है? (What is Printer in Hindi)
6. ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार

Conclusion:

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने डेबिट और क्रेडिट के बारे में जाना की डेबिट क्या होता है?, क्रेडिट क्या होता है? तथा डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर होता है?, बैंक में डेबिट का मतलब क्या होता है? तथा क्रेडिट और डेबिट का मतलब क्या होता है? इन सभी टॉपिकों कर बारे में जाना।

तो दोस्तों उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ Share करना न भूलें। धन्यवाद!

4 thoughts on “डेबिट क्या होता है तथा क्रेडिट और डेबिट में अंतर”

  1. I loved you better than you would ever be able to express here. The picture is beautiful, and your wording is elegant; nonetheless, you read it in a short amount of time. I believe that you ought to give it another shot in the near future. If you make sure that this trek is safe, I will most likely try to do that again and again.

    Reply

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now