प्रोटोकॉल क्या होता है? तथा प्रोटोकॉल के प्रकार

नमस्कार दोस्तों

आज के इस लेख में हम प्रोटोकॉल के बारे में जानेंगे की प्रोटोकॉल क्या होता है? तथा प्रोटोकॉल के प्रकार कौन-कौन से हैं? इसके अलावा प्रोटोकॉल से Related और भी कई जानकारियों के बारे में जैसे- नेटवर्क प्रोटोकॉल क्या है?, प्रोटोकॉल का मतलब क्या होता है?, प्रोटोकॉल क्यों आवश्यक है? इत्यादि के बारे में विस्तार से तथा आसान भाषा में समझने की कोशिश करेंगे।

प्रोटोकॉल क्या होता है
प्रोटोकॉल क्या होता है

आम भाषा में प्रोटोकॉल एक प्रकार का नियम होता है। जिसके पीछे कई नियमों का समूह होता है। प्रोटोकॉल की मदद से ही ही हम कंप्यूटर में डेटा संचार को काफी आसानी से तथा सही ढंग से पूर्ण कर पाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आइए इसके बारे में विस्तार से समझते हैं की प्रोटोकॉल क्या होता है? तथा इसके प्रकार कौन-कौन से हैं? :-

प्रोटोकॉल क्या होता है? (Protocol kya hota hai)

कंप्यूटर या टेक्नॉलजी के क्षेत्र में प्रोटोकॉल, कंप्यूटर या किसी अन्य डिवाइस के बीच संचार (Communication) के लिए नियमों का एक समूह होता है। जो संचार को सही ढंग से पूर्ण करने में काफी सहायक होता है।

दो या दो से अधिक कंप्यूटरों के बीच संचार में डेटा को सफलतापूर्वक प्रसारित करने के लिए प्रोटोकॉल के सभी नियमों का पालन करना आवश्यक होता है।

प्रोटोकॉल
प्रोटोकॉल (Protocol)

आसान शब्दों में कहें तो प्रोटोकॉल नियमों का एक समूह होता है। जो कंप्यूटर नेटवर्क में कंप्यूटरों के बीच हो रहे डेटा संचार में चरण दर चरण लागू होता है। ताकि डेटा को उसके सही स्थान तक सफलतापूर्वक पहुंचाया जा सके।

प्रोटोकॉल का इतिहास (History of Protocol in Hindi)

इंटरनेट के उपयोग के तकनीकी त्रुटियों के कारण प्रोटोकॉल को 1980 के दसक में Vint Cerf तथा Robert E Kahn के द्वारा बनाया गया है। Vint Cerf जिन्हे इंटरनेट का पिता कहा जाता है, उन्होंने ही TCP/IP जैसे महत्वपूर्ण प्रोटोकॉल को Robert E Kahn तथा कुछ अन्य लोगों के योगदान से बनाया था।

Vint Cerf को प्रोटोकॉल तथा Internet के आविष्कारक के रूप में जाना जाता है। प्रोटोकॉल किसी भी नेटवर्क में डेटा संचार के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। प्रोटोकॉल नेटवर्क में डेटा को सही जगह पर सफलतापूर्वक पहुँचने में तथा उस डेटा को सुरक्षित रखने में सहायता करता है।

प्रोटोकॉल के प्रकार (Types of Protocol)

जैसा की हमने पहले ही जाना की प्रोटोकॉल नियमों का एक समूह होता है। जो नेटवर्क में डेटा संचार में काफी सहायक होता है। प्रोटोकॉल के अंदर कई प्रोटोकॉल होते हैं, जिन्हे प्रोटोकॉल के प्रकार भी कहते हैं। Protocol कई प्रकार के होते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं –

  1. TCP (Transmission Control Protocol)
  2. IP (Internet Protocol)
  3. HTTP (Hyper Text Transfer Protocol)
  4. FTP (File Transfer Protocol)
  5. SMTP (Simple Mail Transfer Protocol)
  6. UDP (User Datagram Protocol)
  7. Gopher
  8. Ethernet
  9. Telnet

इसके अलावा कुछ और भी प्रोटोकॉल हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं-

  1. ARP (Address Resolution Protocol)
  2. RTP (Real- time Transport Protocol)
  3. RLP (Radio Link Protocol)
  4. RAP (Root Access Protocol)
  5. SIP (Session Intention Protocol)
  6. DHCP (Dynamic Host Configuration Protocol)
  7. L2TP (Layer Two Tunneling Protocol)
  8. PPTP (Point to Point Tunneling Protocol)
  9. TFTP (Trivial File Transfer Protocol)
  10. IMAP (Internet Message Access Protocol)
  11. SNMP (Simple Network Management Protocol)

नेटवर्क प्रोटोकॉल क्या है?

नेटवर्क प्रोटोकॉल वह प्रोटोकॉल होता है। जो केवल कंप्यूटर तथा किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के लिए लागू होता है। वैसे तो प्रोटोकॉल को ही नेटवर्क प्रोटोकॉल कहा जाता है। प्रोटोकॉल को और भी कई नामों से जाना जाता है। जैसे- Web Protocol, Internet Protocol, Network Protocol तथा Computer Network Protocol.

इन्हे भी पढ़ें:-

1. इंटरनेट क्या होता है? इंटरनेट की परिभाषा तथा इतिहास
2. कंप्यूटर नेटवर्क क्या है? कंप्यूटर नेटवर्क के लाभ और हानि
3. आरपानेट क्या है? What is ARPANET
4. IP अड्रेस क्या है? अपने डिवाइस का आईपी एड्रेस कैसे चेक करें
5. आईएसपी क्या है? इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को समझाइए

FAQs

प्रोटोकॉल का मतलब क्या होता है?

प्रोटोकॉल का मतलब “नियमों का समूह” होता है। जो कंप्यूटर नेटवर्क में डेटा संचार के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है।

प्रोटोकॉल का क्या कार्य है?

प्रोटोकॉल का कार्य होता है, की नेटवर्क में किसी प्रकार के सूचना व डेटा को उसके सही स्थान पर सुरक्षित पहुँचाना होता है। और नेटवर्क स्थापित करने में होने वाली समस्याओं को कम करना होता है।

प्रोटोकॉल के 4 प्रकार क्या हैं?

प्रोटोकॉल के कई प्रकार होते हैं, लेकिन उनमे से कुछ प्रोटोकॉल काफी महत्वपूर्ण होते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं-
1. TCP (Transmission Control Protocol)
2. IP (Internet Protocol)
3. HTTP (Hyper Text Transfer Protocol)
4. FTP (File Transfer Protocol)

Conclusion:

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने Protocol के बारे में जाना की प्रोटोकॉल क्या होता है? तथा प्रोटोकॉल के प्रकार कौन-कौन से हैं? इसके अलावा प्रोटोकॉल से Related और भी कई जानकारियों के बारे में जाना की नेटवर्क प्रोटोकॉल क्या है?, प्रोटोकॉल का मतलब क्या होता है?, प्रोटोकॉल क्यों आवश्यक है इत्यादि इन सभी टॉपिकों कर बारे में जाना।

तो दोस्तों उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ Share करना न भूलें तथा हमसे कोई भी सवाल पूछने के लिए कमेन्ट करें।  धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now