गूगल तुम्हारे पिता का क्या नाम है?

नमस्कार दोस्तों

आज के इस आर्टिकल में हम गूगल असिस्टेंट से पूछे गए कुछ मजेदार सवाल जैसे: गूगल तुम्हारे पिता का क्या नाम है? अथवा गूगल तुम्हारे पिता का नाम क्या है? इत्यादि सवालों के जवाब के बारे में जानेंगे कि गूगल असिस्टेंट इसका जवाब क्या देता है। तथा गूगल असिस्टेंट से यह सारे मजेदार सवाल कैसे पूछे।

गूगल तुम्हारे पिता का क्या नाम है
गूगल तुम्हारे पिता का क्या नाम है

क्या होता है कि हम कभी-कभी खाली बैठे होते हैं तो गूगल असिस्टेंट का उपयोग करने लगते हैं। तो हम गूगल असिस्टेंट से काफी अजीब- अजीब सवाल पूछने लगते हैं। और फिर गूगल असिस्टेंट उसका जवाब काफी शानदार तरीके से देता है।

यदि आप गूगल असिस्टेंट से यह पूछते हैं कि गूगल तुम्हारे पिता का क्या नाम है? तो गूगल असिस्टेंट इस सवाल का काफी अच्छे से 3 तरीके से जवाब देता है, जो आगे के पैराग्राफ में जानेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गूगल तुम्हारे पिता का क्या नाम है?

गूगल की शुरुआत सन 1996 में अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो विद्यार्थी Larry page तथा कर Sergey brin ने की थी। शुरुआत में गूगल का नाम BackRub रखा गया था। लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर Google रख दिया गया।

Larry page & Sergey brin
Larry page & Sergey brin

गूगल की शुरुआत Larry page तथा Sergey brin ने किया। इस वजह से हम Larry page तथा Sergey brin को गूगल का पिता मानते हैं। गूगल की स्थापना 4 सितंबर 1998 में USA के California शहर में की गई थी। वर्तमान में गूगल के CEO भारत के सुंदर पिचाई जी हैं।

Google assistant: गूगल तुम्हारे पिता का क्या नाम है?

यदि आप गूगल असिस्टेंट से यह पूछते हैं कि गूगल तुम्हारे पिता का क्या नाम है तो गूगल असिस्टेंट इसका जवाब काफी शानदार तरीके से यह कह कर देती है।

गूगल तुम्हारे पिता का क्या नाम है

गूगल असिस्टेंट इसी तरह से काफी शानदार जवाब देती है, जब आप यह पूछते हैं कि गूगल तुम्हारे पिता का क्या नाम है? यदि आप यह पूछते हैं की गूगल तुम्हारी माता का क्या नाम है तो गूगल असिस्टेंट इसका जवाब भी इसी तरह ही देती है।

गूगल तुम्हारी माता का क्या नाम है?

गूगल असिस्टेंट का उपयोग कैसे करें?

गूगल असिस्टेंट गूगल द्वारा ही बनाया गया एक वॉइस असिस्टेंट है जो यूजर के सभी प्रश्नों का जवाब काफी शानदार तरीके से देता है। गूगल ने इसे सन 2016 में Android तथा IOS के लिए लांच किया था।

गूगल असिस्टेंट का उपयोग Android तथा IOS के स्मार्टफोन में ही किया जा सकता है। हालांकि गूगल असिस्टेंट के कई स्मार्ट होम डिवाइसेज भी आते हैं, जिसमें गूगल असिस्टेंट का उपयोग किया जाता है।

यदि आप गूगल असिस्टेंट का उपयोग अपने Smartphone या Iphone में करना चाहते हैं तो इन Steps को फॉलो करके आप गूगल असिस्टेंट का उपयोग कर पाएंगे।

1. Google assistant एप्लीकेशन ढूँढे:

सबसे पहले तो आप अपने स्मार्टफोन में यह चेक करें कि आपका फोन में गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन इंस्टॉल है या नहीं हालांकि आजकल के लगभग सभी एंड्रॉयड फोन में गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन पहले से इंस्टॉल होता है।

2. गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें:

यदि आपके फोन में गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन Install नहीं है, तो उसे Play store या App store पर जाकर गूगल असिस्टेंट लिखकर सर्च करें। सर्च करने के बाद गूगल Google assistant को इंस्टॉल कर ले।

3. गूगल असिस्टेंट को परमिशन दें:

गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद उसे Open करें। उसके बाद गूगल असिस्टेंट आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उसे Agree कर दे।

4. Google assistant से सवाल पूछें:

गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको नीचे माइक का आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करें। और अपना सवाल पूछे जैसे- गूगल तुम्हारे पिता का क्या नाम है?

इस तरह से आप गूगल असिस्टेंट का उपयोग अपने खाली समय में या कोई सवाल पूछने के लिए आसानी से कर सकते हैं।

Related Post:

Conclusion:

आज के समय इंटरनेट उपयोग करने वाले लगभग सभी लोग गूगल का उपयोग करते ही है। गूगल एक सर्च इंजन है जहां पर इंटरनेट उपयोगकर्ता अपना सवाल पूछता है। गूगल उस उपयोगकर्ता द्वारा पूछे गए सवाल से रिलेटेड सभी वेबसाइट को दिखाता है। गूगल का उपयोग करने के लिए आप Chrome browser का उपयोग कर सकते हैं।

गूगल असिस्टेंट का उपयोग स्मार्टफोन से ज्यादा स्मार्ट डिवाइस में किया जाता है। गूगल असिस्टेंट के स्मार्ट डिवाइस का उपयोग करके आप अपने घर के Light, Fan तथा AC को अपने वॉइस की मदद से कंट्रोल कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हमने गूगल के बारे में जाना गूगल के पिता कौन है तथा गूगल असिस्टेंट का उपयोग कैसे करें। इसके अलावा गूगल से रिलेटेड और भी कई चीजों के बारे में जाना। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इससे रिलेटेड और भी आर्टिकल पढ़ सकते हैं। धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now