कंप्यूटर मेमोरी क्या है?

नमस्कार दोस्तों

आज के इस आर्टिकल मे हम कंप्यूटर के Memory के बारे में जानेंगे की कंप्यूटर मेमोरी क्या है? और कंप्यूटर मेमोरी के प्रकार, परिभाषा तथा इकाई के बारे में भी जानेंगे। इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा आपको Computer Memory के बारे में पूरा Information मिलेगा।

कंप्यूटर मेमोरी क्या है?
Computer Memory

तो चलिए बिना देरी किए इस Article को शुरू करते हैं। और सबसे पहले ये समझते हैं की कंप्यूटर मेमोरी क्या है?

Read more:

कंप्यूटर मेमोरी क्या है? (What is Computer Memory in Hindi)

Computer Memory कंप्यूटर का एक ऐसा डिवाइस होता है। जो कंप्यूटर के सारे Information, Data तथा Instructions को स्थाई या अस्थाई रूप से एकट्ठा (Store) करके रखता है। ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार किसी मनुष्य का मस्तिष्क आसपास की घटनाओ या किसी Information को Store करके रखता है।

Computer Memory कई छोटे-छोटे सेल से मिलकर बना होता है। जो किसी भी Data या Information को बाइनरी (0, 1) के रूप में Store करता है। प्रत्येक Cell का Address अलग-अलग होता है। जिसमे इसका address शून्य (0) से लेकर Memory के Size से एक कम होता है।

Memory दो तरह की होती है Volatile (परिवर्तनशील) और Non-volatile (अपरिवर्तनशील)। RAM एक Volatile मेमोरी होती है तथा ROM, Non-volatile मेमोरी होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कंप्यूटर मेमोरी के प्रकार (Types of Computer Memory in Hindi)

कंप्यूटर डेटा, information, तथा instructions को स्थाई व अस्थाई रूप से Store करने के लिए मुख्यतः तीन प्रकार के Memory का उपयोग करता है। जो निम्नलिखित हैं-

  1. प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory)
  2. दूतीयक मेमोरी (Secondary Memory)
  3. कैश मेमोरी (Cache Memory)

प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory)

Primary Memory कंप्यूटर की मुख्य तथा Volatile Memory (परिवर्तनशील मेमोरी) है। Volatile मेमोरी, मलतब जिस मेमोरी में डेटा को तब तक Store किया जा सकता है जब तक कंप्यूटर ON रहता है। कंप्यूटर बंद होते ही इसमे Store डेटा नष्ट हो जाता है। प्राथमिक मेमोरी, दूतीयक मेमोरी की तुलना में काफी Fast होता है। Primary मेमोरी CPU और Cache memory के साथ सीधे डेटा का आदान-प्रदान करता है। प्रोसेसिंग से पहले डेटा Primary मेमोरी में ही Store रहता है।

RAM
RAM

Primary Memory के उदाहरण :- RAM, ROM.

दूतीयक मेमोरी (Secondary Memory)

Secondary Memory एक Non-volatile मेमोरी है। जिसका उपयोग कंप्यूटर में डेटा को परमानेंट Store करने के लिए किया जाता है। Secondary Memory की गति Primary Memory की तुलना में धीमी (Slow) होती है। Secondary Memory को बैकअप स्टॉरिज या मास स्टॉरिज भी कहते हैं।

HDD (Hard Disk Drive)
HDD (Hard Disk Drive)

Secondary मेमोरी सीधे CPU के साथ डेटा का आदान-प्रदान नहीं करता बल्कि Secondary मेमोरी के डेटा को सबसे पहले RAM पर Load किया जाता है। उसके बाद CPU (Processor) उस डेटा को Access करता है।

Secondary Memory के उदाहरण :- Hard Disk, CD, DVD इत्यादि।

कैश मेमोरी (Cache Memory)

Cache memory एक प्रकार की Volatile कंप्युटर मेमोरी है जो प्रोसेसर द्वारा उपयोग किए जाने वाले instructions या data को स्टोर करता है। यह कंप्युटर की सबसे Fast मेमोरी होती है। Cache memory कंप्युटर मे लगे सभी मेमोरी से छोटी होती है, अर्थात इस मेमोरी मे अधिक Data को संग्रहीत नहीं किया जा सकता, लेकिन इसे सबसे fast memory के रूप मे माना जाता है।

Cache memory
Cache memory

Cache memory का उपयोग उन data और instructions को स्टोर करने के लिए किया जाता है जिनकी जरूरत CPU (Processor) को बार-बार पड़ती है। एक कंप्यूटर उपयोगकर्ता के लिए कंप्युटर की Performance बहुत मायने रखती है। इसके लिए कंप्यूटर का Fast होना बहुत जरूरी है। कैश मेमोरी एक तरह से CPU की efficiency को improve करता है।

कैश मेमोरी क्या है? सम्पूर्ण जानकारी

कंप्यूटर मेमोरी की परिभाषा (Definition of Computer Memory)

Computer में स्थाई व अस्थाई रूप से Data को Store करने के लिए जिस डिवाइस का उपयोग किया जाता है। उसे Computer Memory कहते हैं। जैसे- RAM, ROM, SSD तथा Hard disk इत्यादि कंप्यूटर की मेमोरी हैं।

Also Read this:

कंप्यूटर मेमोरी की इकाई (Unit of Computer Memory in hindi)

कंप्यूटर की सबसे छोटी इकाई Bit होता है। इसमे केवल एक बाइनरी डिजिट 0 या 1 ही store हो सकता है। जिस तरह से दूरी मापने के लिए किलोमीटर तथा समय मापने के लिए सेकंड जैसे मात्रक का उपयोग किया जाता है। उसी प्रकार Computer Memory को मापने के लिए इकाइयों का उपयोग किया जाता है। जो इस प्रकार हैं-

1 बिट (Bit)0 या 1
4 बिट (Bit)1 निब्बल (Nibble)
8 बिट (Bit)1 बाइट (Byte)
1000 बाइट (Byte)1 किलोबाइट (KB)
1024 किलोबाइट (KB)1 मेगाबाइट (MB)
1024 मेगाबाइट (MB)1 गीगाबाइट (GB)
1024 गीगाबाइट (GB)1 टेराबाइट (TB)
1024 टेराबाइट (TB)1 पेटबाइट (PB)
1024 पेटबाइट (PB)1 एक्साबाइट (EB)
1024 एक्साबाइट (EB)1 जेटाबाइट (ZB)
1024 जेटाबाइट (ZB)1 योटाबाइट (YB)

Conclusion:

Friend’s आज के इस आर्टिकल में हमने Computer के मेमोरी के बारे में जाना की कंप्यूटर मेमोरी क्या है? तथा कंप्यूटर मेमोरी के प्रकार, परिभाषा और इकाई के बारे में भी जाना।

तो दोस्तों आशा करता हूँ की यह article आपके लिए knowledgeable रहा होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे Facebook Page और Twitter को Follow करें। इस Website की सभी article हमारे फेस्बूक पेज और ट्विटर पर अपलोड की जाती हैं। इस आर्टिकल से संबंधित कोई question हो तो नीचे कमेन्ट करें। हम आपके कमेन्ट का जवाब जरूर देंगे। धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now