Apple का यह लैपटॉप ₹1,40,000 से भी कम प्राइस में लॉन्च होने वाला है 16 Core वाले M3 Processor के साथ

Apple MacBook Air M3: लैपटॉप या स्माटफोन आज के समय में सभी लोगों के लिए काफी जरूरतमंद चीज बन गई है। लैपटॉप की बात करें तो आज इस समय में काफी लोग विभिन्न प्रकार के कार्य के लिए लैपटॉप का उपयोग करते हैं। लेकिन उनमें से काफी लोग ऐसे होते हैं जो Apple का लैपटॉप उपयोग करते हैं। जबकि Apple के प्रोडक्ट दूसरे किसी ब्रांड की तुलना में काफी महंगे आते हैं। लेकिन फिर भी लोग इसका काफी ज्यादा उपयोग करते हैं क्योंकि Apple के लैपटॉप सिक्योरिटी तथा परफॉर्मेंस के मामले में काफी अच्छे होते हैं।

आज हम Apple के एक Upcoming लैपटॉप Apple MacBook Air M3 के फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन के बारे में जानेंगे। इस लैपटॉप में आपको डिस्पले क्वालिटी तथा परफॉर्मेंस काफी अच्छा देखने को मिलेगा। हालांकि यह लैपटॉप अभी लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन यह जल्दी लॉन्च होने वाला है। इस लैपटॉप में आपको 8GB ddr4 रैम तथा 512GB SSD देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस लैपटॉप में और भी कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Apple MacBook Air M3 लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन

Apple के इस लैपटॉप पर आपको Apple M3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इस लैपटॉप की परफॉर्मेंस काफी हाई क्वालिटी की रहने वाली है। आपको पता ही होगा सिक्योरिटी के मामले में भी Apple के प्रोडक्ट काफी सिक्योर होते हैं। आज के समय में लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर Apple कंपनी के बारे में जानते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Apple MacBook Air M3
Apple MacBook Air M3

Apple कंपनी के प्रोडक्ट अपने सिक्योरिटी तथा परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। इसीलिए इस कंपनी के लैपटॉप, स्मार्टफोन या कोई भी प्रोडक्ट काफी महंगे आते हैं। लैपटॉप तथा स्मार्टफोन के मामले में Apple सबसे प्रीमियम ब्रांड माना जाता है।

Apple कंपनी के डिवाइस ज्यादातर बड़े घर के लोग या पैसे वाले लोग इसका उपयोग करते हैं। क्योंकि इस कंपनी के लैपटॉप अन्य ब्रांडों की तुलना में काफी ज्यादा महंगे आते हैं। लेकिन इस कंपनी के लैपटॉप में आपको परफॉर्मेंस तथा सिक्योरिटी काफी अच्छी देखने को मिलेगी।

Specifications:

General InformationBrandApple
NameApple MacBook Air M3
ModelMacBook Air M3
WeightNA
ColorSilver
OSOperating systemMac OS Ventura
Display SpecificationsDisplay size15.3 inches, (38.86 cm)
Resolution2880 x 1864 Pixels
Brightness500 nits
TouchscreenNo
Refresh rateNA
Processor (CPU)ProcessorApple M3
Clock speedNA
Cores16
GraphicApple GPU
MemoryRAM8 GB
RAM TypeDDR4
SSD256 GB
Others SpecificationsFingerprint SensorYes
Battery BackupUp to 18 hours
VGA portNo
WebcamYes, 1080P
Warranty1 Year Warranty

Price & Launching date

Apple के इस लैपटॉप Apple MacBook Air M3 के प्राइस की बात करें तो यह लैपटॉप अनुमानित तौर पर ₹1,39,990 रुपए से स्टार्ट होने वाला है। Apple MacBook Air M3 लैपटॉप के लॉन्चिंग डेट की बात करें तो इस लैपटॉप के लॉन्चिंग डेट की कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं है लेकिन यह लैपटॉप काफी जल्दी लॉन्च होने वाला है।

Apple MacBook Air M3

Apple के इस लैपटॉप में आपको डिस्पले क्वालिटी, बैटरी बैकअप, तथा परफॉर्मेंस काफी अच्छी देखने को मिलेगी। लेकिन वहीं इसके प्राइस के अनुसार इस लैपटॉप में RAM तथा Storage काफी कम देखने को मिलता है। रैम तथा स्टोरेज की बात करें तो इस लैपटॉप में 8GB, DDR4 रैम तथा 256GB, SSD देखने को मिलेगा।

इन्हे भी पढ़ें:

Conclusion:

अगर आप एक अच्छी परफॉर्मेंस तथा सिक्योरिटी पर्पस के लिए लैपटॉप buy करना चाहते हैं तो यह लैपटॉप आपके लिए बेस्ट रहेगा यदि आपका बजट 1.5 लाख तक है। इस लैपटॉप में Apple M3 प्रोसेसर देखने को मिलता है। जिससे इस लैपटॉप परफॉर्मेंस काफी अच्छी हो जाती है। Apple के इस लैपटॉप में रैम तथा स्टोरेज को छोड़कर और सब कुछ ठीक-ठाक ही देखने को मिलता है। मेरा मानना है कि आप एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं तो इस लैपटॉप की जगह किसी और ब्रांड के लैपटॉप को कम पैसे में ही खरीद सकते हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now