MSI का यह लैपटॉप 36% की छूट के साथ काफी कम Price में ही Flipkart पर मिल रहा है जाने क्यों

MSI GF63 Intel Core i5: आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में आपको कई सारे लैपटॉप के ब्रांड देखने को मिल जाएंगे जो काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन और प्राइस के साथ आते हैं। लेकिन कुछ लैपटॉप के ब्रांड थोड़ा कम विश्वशनीय होते हैं। वहीं कुछ नए लैपटॉप ब्रांड भी काफी विश्वसनीय और अच्छे होते हैं। जो अच्छी स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ अच्छे क्वालिटी का परफॉर्मेंस और रिलायबिलिटी भी प्रदान करते हैं।

आज के इस आर्टिकल में MSI GF63 लैपटॉप की बात करने जा रहे हैं यह लैपटॉप ब्रांड भी थोड़ा नया है आपने शायद ही इस कंपनी के लैपटॉप के बारे में सुना होगा। लेकिन यह लैपटॉप काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आता है और इसका प्राइस भी ठीक-ठाक ही है। बात आती है रिलायबिलिटी की तो इस लैपटॉप में आपको 2 साल की वॉरंटी देखने को मिलती है। जो इस लैपटॉप को रिलायबल बनती है। इस लैपटॉप के प्राइस की बात करें तो यह लैपटॉप फ्लिपकार्ट पर 36% डिस्काउंट के साथ ₹44,990 में देखने को मिल जाता है।

MSI GF63 Intel Core i5 लैपटॉप के फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन

MSI GF63 लैपटॉप एक गेमिंग लैपटॉप है इस लैपटॉप में आपको 16GB का ddr4 रैम तथा गेमिंग के लिए 4GB का ग्राफिक कार्ड देखने को मिलता है। जो इस लैपटॉप को गेमिंग लैपटॉप बनता है। अब तक आपको पता लग गया होगा कि इस लैपटॉप का परफॉर्मेंस कितना तगड़ा होने वाला है। वहीं इस लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 का एक्सेस भी देखने को मिलता है इस लैपटॉप में आप गेमिंग के अलावा भी और सभी काम आसानी से कर पाएंगे। यह लैपटॉप Windows के सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
MSI GF63 Intel Core i5
MSI GF63 Intel Core i5

Specifications:

General InformationBrandMSI
NameMSI GF63
ModelGG63 Thin 11SC-1493IN
Weight1.86 Kg
ColorBlack
OSOperating systemWindows 11 Home
Display SpecificationsDisplay size15.6 inch, (39.62 cm)
ResolutionHD, 1920 x 1080 Pixels
BrightnessNA
TouchscreenNO
Refresh rate60 Hz
Processor (CPU)ProcessorIntel Core i5 11th Gen
Clock speedMax speed 4.4 GHz
CoresNA
Graphic4GB, NVIDIA GeForce GTX 1650
MemoryRAM16 GB
RAM TypeDDR4
SSD512 GB
Others SpecificationsVGA portNo
WebcamYes
Warranty1 Year Warranty

MSI GF63 Intel Core i5: Display quality

MSI के इस लैपटॉप की डिस्प्ले की बात करें तो इस लैपटॉप में आपको एक परफेक्ट साइज (15.6 inch) का डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो फुल एचडी रेजोल्यूशन तथा 60 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जिससे इस लैपटॉप में आप आसानी से गेमिंग को इंजॉय कर पाएंगे। गेमिंग के साथ-साथ इसमें आप हाई ग्राफिक की मूवीस, वीडियो गेम तथा ग्राफिक डिजाइनिंग को भी आसानी से कर सकेंगे। डिस्प्ले के मामले में यह लैपटॉप काफी बेस्ट है।

MSI GF63 Intel Core i5

MSI GF63 Intel Core i5: RAM & Storage

इस लैपटॉप के रैम की बात करें तो यह लैपटॉप 16GB के ddr4 रैम के साथ आता है। जो लेटेस्ट वर्जन का रैम माना जाता है। वहीं इस लैपटॉप के स्टोरेज की बात करें तो यह लैपटॉप 512 GB, SSD स्टोरेज के साथ आता है जिसमें आप आसानी से कई बड़ी फाइलों को स्टोर कर पाएंगे। यह लैपटॉप रैम तथा स्टोरेज के मामले में भी काफी सही है।

MSI GF63 Intel Core i5: Processor & Other features

इस लैपटॉप में आपको इंटेल का Intel Core i5 11th Gen प्रोसेसर देखने को मिलता है। जिसके क्लॉक स्पीड की बात करें तो इस प्रोसेसर में 4.4 Ghz तक स्पीड देखने को मिलता है। MSI GF63 लैपटॉप में आपको 4GB का ग्राफिक कार्ड भी देखने को मिलता है जो इस लैपटॉप के परफॉर्मेंस तथा गेमिंग के लिए सबसे बेस्ट होता है। इस लैपटॉप के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो या लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है वही इस लैपटॉप का वजन 1.86 KG जो थोड़ा ज्यादा है। यह लैपटॉप 2 साल की Warranty के साथ आता है।

इन्हे भी पढ़ें:

Conclusion:

स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स के हिसाब से देखा जाए तो यह लैपटॉप काफी अच्छा देखने को मिल जाता है। स्पेसिफिकेशन के हिसाब से इस लैपटॉप का प्राइस भी ठीक-ठाक ही है और यह लैपटॉप 2 साल की On site वारंटी किया साथ आता है जिससे इस प्राइस पर यह लैपटॉप हमारे हिसाब से काफी सही लैपटॉप है। गेमिंग लैपटॉप होने के कारण इस लैपटॉप का वेट थोड़ा ज्यादा है। इसके अलावा इस लैपटॉप पर और सब कुछ ठीक-ठाक ही है। धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now