स्टूडेंट तथा बिजनेस मैन के लिए HP ने यह 16GB रैम वाला लैपटॉप काफी कम प्राइस में ही लॉन्च कर दिया

HP 15s Best Laptop: हम सभी जानते हैं कि HP का लैपटॉप काफी अच्छा होता है बात परफॉर्मेंस की हो या रिलायबिलिटी की HP का लैपटॉप दोनों जगह पर खरा उतरता है। आज हम ऐसे ही एक HP के लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन का प्राइस के बारे में जानेंगे जो परफॉर्मेंस तथा रिलायबिलिटी के मामले में काफी अच्छा है। HP के इस लैपटॉप में आपको स्पेसिफिकेशन भी काफी तगड़ा देखने को मिलेगा जिससे इस लैपटॉप की परफॉर्मेंस काफी अच्छी होने वाली है।

HP कंपनी का यह लैपटॉप HP 15s AMD Ryzen 5 Hexa core 5500U लैपटॉप है जो 16GB, DDR4 रैम के साथ आता है। वहीं इस लैपटॉप के प्राइस की बात करें तो यह लैपटॉप फ्लिपकार्ट पर 23% की छूट के साथ ₹45,490 में देखने को मिलता है। आइए इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

HP 15s AMD Ryzen 5 Hexa core 5500U लैपटॉप के फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन

यह लैपटॉप आपको सिल्वर कलर में देखने को मिलता है जो लुक वाइस काफी अच्छा दिखता है। इस लैपटॉप में आपको MS Office Home & Student का एक्सेस मिल जाता है। इस लैपटॉप के Weight की बात करें तो यह लैपटॉप केवल 1.64 KG का है जो काफी लाइट वेट माना जाता है। इस लैपटॉप को आसानी से ट्रैवल करते समय कहीं भी ले जा सकते हैं। तीन सेल वाली बैटरी के साथ यह लैपटॉप में काफी अच्छे बैटरी बैकअप के साथ आता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HP 15s Best Laptop
HP 15s Best Laptop

Specifications:

General InformationBrandHP
NameHP 15s AMD Ryzen 5
Model15s- eq2182AU
Weight1.69 Kg
ColorSilver
OSOperating systemWindows 11 Home
Display SpecificationsDisplay size15.6 inch, (39.62 cm)
ResolutionHD, 1920 x 1080 Pixels
Brightness250 nits
TouchscreenNO
Refresh rateNA
Processor (CPU)ProcessorAMD Ryzen 5 Hexa Core
Clock speedMax speed 4.0 GHz
Cores6
GraphicAMD Radeon
MemoryRAM16 GB
RAM TypeDDR4
SSD512 GB
Others SpecificationsVGA portNo
WebcamYes
Warranty1 Year Warranty

HP 15s AMD Ryzen 5: Display quality

इस लैपटॉप में आपको 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो लैपटॉप का काफी परफेक्ट साइज माना जाता है। वहीं इस लैपटॉप में ब्राइटनेस की बात करें तो यह लैपटॉप 250nits की ब्राइटनेस के साथ आता है। ओवरऑल इस लैपटॉप में डिस्पले क्वालिटी भी काफी अच्छी देखने को मिलती है। इस लैपटॉप को आप मल्टीपरपज के लिए उपयोग कर सकते हैं अर्थात इसका उपयोग का विभिन्न कार्य के लिए कर सकते हैं। जैसे ऑनलाइन क्लास करना, इंटरनेट चलाना, मूवी देखना, वीडियो गेम खेलना, ग्राफिक डिजाइनिंग करना इत्यादि।

HP 15s AMD Ryzen 5: RAM & Storage

इस लैपटॉप में आपको 16GB का ddr4 रैम देखने को मिल जाता है। जिससे इस लैपटॉप की परफॉर्मेंस काफी अच्छी हो जाती है। वहीं इस लैपटॉप के स्टोरेज की बात करें तो इस लैपटॉप में 512GB का SSD स्टोरेज देखने को मिलता है। जिसमें आप अपने किसी डॉक्यूमेंट, वीडियो, ऑडियो या सॉफ्टवेयर को आसानी से स्टोर कर सकते हैं।

HP 15s AMD Ryzen 5: Processor & Other features

किसी भी लैपटॉप, स्मार्टफोन या कंप्यूटर की परफॉर्मेंस में सबसे बड़ा हाथ प्रोसेसर का होता है। यदि किसी डिवाइस में प्रोसेसर अच्छा होता है तो उस डिवाइस का परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा हो जाता है। HP के इस लैपटॉप पर आपको AMD का प्रोसेसर देखने को मिलता है जो काफी अच्छी क्लॉक स्पीड के साथ आता है। इस लैपटॉप में आपको 1 साल की On site वारंटी भी देखने को मिलती है। वहीं इस लैपटॉप के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है जो विंडो का सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है।

इन्हे भी पढ़ें:

Conclusion:

यदि आप एक स्टूडेंट, टीचर या कोई ऑफिशियल वर्कर हैं तो यह लैपटॉप आपके लिए बेस्ट रहेगा वहीं यदि आप गेमिंग के लिए लैपटॉप लेना चाहते हैं तो यह लैपटॉप आपके लिए सही नहीं रहेगा क्योंकि यह लैपटॉप एक मल्टीपरपज लैपटॉप है। यदि आप इस लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं तो आपको यह Amazon तथा Flipkart पर अच्छे प्राइस में देखने को मिल जाएगा। धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now