इंटरनेट कैसे बनता है? या इंटरनेट कहाँ पैदा होता है?

नमस्कार दोस्तों

आज के इस आर्टिकल में हम इंटरनेट के बारे में जानेंगे की इंटरनेट कैसे बनता है? या इंटरनेट कहाँ पैदा होता है? और इंटरनेट को कौन बनाता है? तथा डाटा कैसे बनता है? इन सभी Topic के बारें में हम विस्तार से तथा आसान शब्दों में समझने की कोशिश करेंगे।

इंटरनेट कैसे बनता है

आधुनिक समय में Internet का उपयोग कौन नहीं करता है। हम सभी लोग इंटरनेट का उपयोग Entertainment, Study, Knowledge, तथा Videos देखने के लिए करते है। लेकिन क्या आपको पता है, की इंटरनेट कैसे बनता है या कहाँ पैदा होता है?

आप लोगों में से बहुत लोगों को नहीं पता होगा की इंटरनेट कैसे बनता है, इंटरनेट कैसे चलता है और इंटरनेट का मालिक कौन है, इंटरनेट को कौन कंट्रोल करता है तथा इंटरनेट का इतिहास क्या है? इन सभी Topic के बारे में विस्तार से जानना है तो इस Article को और इस “इंटरनेट क्या है?” आर्टिकल को पढ़ें आपको इन सभी टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो चलिए आज के इस आर्टिकल “इंटरनेट कैसे बनता है” के बारे में विस्तार से समझते हैं।

इंटरनेट कैसे बनाता है? (Internet kaise banta hai)

इंटरनेट एक प्रकार का नेटवर्क है, जो दुनिया भर के सभी कंप्यूटरों को एक दूसरे के साथ Data व Information को साझा करने की सुविधा प्रदान करता है। Internet की मदद से ही आज हम कई प्रकार के कार्यों जैसे – Google, Youtube तथा Online Class इत्यादि को आसानी से Operate कर पते हैं।

अब बात करें की Internet बनता कैसे है। इसका उत्तर इसी Internet नाम में ही छिपा हुआ है। Internet दो शब्दों से मिलकर बना है। Inter और Network जिसका हिन्दी अर्थ “अंतरजाल” होता है। अंतरजाल अर्थात बहुत बड़ा कंप्यूटर नेटवर्क का जाल जो दुनिया भर में फैला हुआ है। “Internet इन्ही कंप्यूटरों के एक साथ नेटवर्क स्थापित करने से बनता है।

इंटरनेट कोई भौतिक वस्तु नहीं है, जिसे किसी कंपनी के द्वारा बनाया जा सके हाँलाकी Internet में उपयोग हो रहे Information या Data को Store करने के लिए कई कंपनीया Storage प्रदान करती हैं, जिसे “सर्वर (Server)” कहा जाता है।

Internet पर उपयोग हो रहे डेटा जैसे – Video, Text, Image इत्यादि इन्ही सर्वर में स्टोर रहता है। तथा इंटरनेट उपयोगकर्ता द्वारा किसी Information को सर्च करने पर उस सर्वर पर Store डेटा वा Information को इंटरनेट उपयोगकर्ता तक पहुंचाया जाता है।

इंटरनेट क्या है?
इंटरनेट

अब आप ये सोच रहे होंगे की आखिर Internet user तक यह डेटा पहुंचता किस माध्यम से है या इंटरनेट कैसे चलता है। क्योंकि हम लोगों मे से लगभग सभी लोग तो यह समझते हैं की इंटरनेट Satellite की मदद से चलता है। क्या सच में इंटरनेट Satellite की मदद से चलता है। तो आइए इसी के बारे में समझते हैं की इंटरनेट कैसे चलता है?

Read more:

इंटरनेट कैसे चलता है? (Internet kaise chlta hai)

हममे से बहुत से लोग तो यह समझते हैं की Internet, Satellite की मदद से चलता है। लेकिन यह सही नहीं है। क्योंकि 99% इंटरनेट Fiver Optical Cable की मदद से चलता है। जो टियर-1 कंपनियों ने समुद्र के नीचे-नीचे दुनिया भर में बिछा के रखा है। इन Optical Cable में कई पतले-पतले बाल के बराबर तार होते हैं जिनकी Speed लगभग 100 GBps तक की होती है।

इन्ही ऑप्टिकल केबलों की मदद से दुनिया भर में Internet का उपयोग किया जाता है। अब आप कहेंगे की हमारे फोन या कंप्यूटर में को कोई केबल नहीं लगा है, फिर इंटरनेट कैसे चल रहा है। तो आपको बता दें की आपके आस-पास में जो (Internet Serves Provider) Airtel, Vodafone, Jio, BSNL इत्यादि का टावर लगा होता है, जो वायर से कनेक्ट होता है। और वहाँ से Wireless अर्थात Radio Frequency Signal के द्वारा हमारे डिवाइस तक Internet पहुंचाया जाता है।

Internet map
Internet map

इंटरनेट कहाँ पैदा होता है?

Internet सर्वरों तथा कंप्यूटरों के आपस में जुडने से पैदा होता है। जिसे हम घर बैठे किसी प्रकार का Information प्राप्त व किसी दूसरे इंटरनेट उपयोगकर्ता के पास भेज सकते हैं। चूंकि Internet कोई भौतिक वस्तु नहीं है इसलिए इसे किसी कंपनी के द्वारा बनाया नहीं जाता है। बल्कि इसमें उपयोग होने वाले डेटा को Store करने के लिए बड़े-बड़े Storage बनाए जाते हैं। इसी बड़े-बड़े Storage को ही Server कहते हैं। जो अन्य Server से मिलकर एक बहुत बड़ा Network स्थापित करता है, जिसे Internet कहते हैं।

डाटा कैसे बनता है?

हम सभी लोग अपने डिवाइस में इंटरनेट को चलाने के लिए ISP (Internet Service Provider) से डाटा को खरीदते है। तभी हम Internet को Access कर पते हैं। लेकिन क्या आपको पता है यह डाटा बनता कैसे है। या आता कहाँ से है।

डाटा कहीं बनता नहीं है। बल्कि हमारा Internet Service Provider (Airtel, Jio, Vodafone, BSNL इत्यादि) इंटरनेट को टियर-1 कंपनी से खरीदता है। उसके बाद उस Internet को टावर के माध्यम से हमारे डिवाइस तक पहुंचता है। जिसकी एक limit रखता है। जैसे- 1 GB/day, 1.5 GB/day, 2 GB/day, 3 GB/day या Unlimited.

FAQs (Frequently Asked Questions)

इंटरनेट कौन बनाता है?

Internet को कोई बनाता नहीं है। बल्कि इंटरनेट Server तथा कंप्यूटरों के आपस में नेटवर्क स्थापित करने से बनता है। इंटरनेट कंप्यूटर का सबसे बड़ा नेटवर्क होता है। इसलिए इसे Network of Network भी कहा जाता है।

इंटरनेट का पुराना नाम क्या है?

Internet का पुराना नाम ARPANET (Advanced Research Projects Agency Network) है।

इंटरनेट डाटा कहाँ से आता है?

इंटरनेट डाटा हमारे ISP (Internet Service Provider) के द्वारा हम तक पहुंचाया जाता है।

इंटरनेट कैसे बनता है?

सर्वरों तथा कंप्यूटरों को आपस में जोड़ने से एक बहुत बड़ा नेटवर्क बनता है, जिसे Internet कहा जाता है। इंटरनेट दुनिया के बहुत सारे कंप्यूटरों को एक साथ जोड़ने अर्थात नेटवर्क स्थापित करने से बनता है।

Conclusion:

Friend’s आज के इस आर्टिकल में हमने Internet के बारे में जाना की इंटरनेट कैसे बनता है? या इंटरनेट कहाँ पैदा होता है? और इंटरनेट को कौन बनाता है? तथा डाटा कैसे बनता है? उम्मीद है की आपको इंटरनेट के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा।

यदि इस आर्टिकल से संबंधित कोई सुझाव हो तो कमेन्ट करना न भूलें। और यह Article आपको पसंद आया हो तो दोस्तों के साथ Share करें। धन्यवाद!

2 thoughts on “इंटरनेट कैसे बनता है? या इंटरनेट कहाँ पैदा होता है?”

  1. Nhi samjhe ham computer ko inshan banaya hai lekin internet server aur computer ko aapas me tenwork ashthapit karne se kaise Banta hai apne se khud se chahe insan nhi bana sakta hai

    Reply
    • इंटरनेट को एक हार्ड डिस्क की तरह समझ सकते हैं, जिस तरह हार्ड से हम उसमे उपस्थित डेटा का उपयोग कर पाते हैं, उसी प्रकार इंटरनेट पर उपस्थित सभी प्रकार के डेटा को इंटरनेट से जुडने के बाद हम प्राप्त कर पाते हैं।
      और जानकारी के लिए इसे पढ़ें:- https://lapypedia.com/internet-kya-hota-hai-in-hindi/

      Reply

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now