₹40,000 के आसपास के लैपटॉपों का बादशाह ASUS Vivobook 15 लैपटॉप जो आता है Intel i5 Processor के साथ इतने कम दामों में

ASUS Vivobook 15 Intel Core i5: ASUS का यह लैपटॉप अपने प्राइस के अनुसार काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। हम सभी जानते हैं कि ASUS का लैपटॉप एक प्रीमियम ब्रांड का लैपटॉप माना जाता है। ज्यादातर ASUS अपने गेमिंग लैपटॉप की वजह से फेमस है लेकिन इस कंपनी के कई लैपटॉप मल्टीपरपज लैपटॉप भी देखने को मिलते हैं। ASUS कंपनी लैपटॉप के साथ-साथ अपने स्मार्टफोन को भी मैन्युफैक्चर करके मार्केट में सेल करती है।

ASUS कंपनी का ASUS Vivobook 15 Intel Core i5 लैपटॉप एक मल्टीपरपज लैपटॉप है जिसमें आपको 8GB, DDR4 रैम और 512GB, SSD स्टोरेज देखने को मिल जाएगी। वहीं इस लैपटॉप के प्राइस की बात करें तो यह लैपटॉप फ्लिपकार्ट पर 37% छूट के साथ ₹43,990 में देखने को मिलता है।

ASUS Vivobook 15 Intel Core i5 लैपटॉप के फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन

ASUS के इस लैपटॉप के फीचर्स की बात करें तो इस लैपटॉप में आपको Microsoft 360 तथा Intel iris Xe का ग्राफिक देखने को मिलता है। यह लैपटॉप 8GB और 16GB दो रैम वाले वेरिएंट के साथ आता है। वहीं इस लैपटॉप में दो कलर भी देखने को मिलते हैं ब्लैक और सिल्वर। इस लैपटॉप का Weight 1.8 KG है जो थोड़ा ज्यादा है। इस लैपटॉप में आपको परफॉर्मेंस काफी अच्छा देखने को मिलेगा क्योंकि इसमें इंटेल का i5 प्रोसेसर लगा है जो काफी अच्छी स्पीड के साथ आता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
ASUS Vivobook 15
ASUS Vivobook 15

ASUS Vivobook 15 Intel Core i5: Display quality

ASUS के इस लैपटॉप में आपको 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिलेगा। जो किसी भी लैपटॉप का एक परफेक्ट साइज का डिस्प्ले माना जाता है। इस लैपटॉप में 200 nits की ब्राइटनेस के साथ Anti-glare डिस्प्ले देखने को मिलता है। इस लैपटॉप में डिस्प्ले काफी अच्छी क्वालिटी का देखने को मिल जाता है। इसमें आप मूवीस, वीडियो तथा मीडियम ग्राफिक वाले वीडियो गेम को भी आसानी से enjoy कर पाएंगे।

Specifications:

General InformationBrandASUS
NameASUS Vivobook 15 Intel Core i5
ModelX515EA-EJ522WS
Weight1.8 Kg
ColorSilver, Black
OSOperating systemWindows 11 Home
Display SpecificationsDisplay size15.6 inch, (39.62 cm)
ResolutionHD, 1920 x 1080 Pixels
Brightness200 nits
TouchscreenNO
Refresh rateNA
Processor (CPU)ProcessorIntel Core i5 11th Gen
Clock speed2.4 GHz
Cores4
GraphicIntel Integrated Iris Xe Graphic
MemoryRAM8GB & 12GB
RAM TypeDDR4
SSD512 GB
Others SpecificationsVGA portNo
WebcamYes
Warranty1 Year Warranty

ASUS Vivobook 15 Intel Core i5: RAM & Storage

यह लैपटॉप 8GB तथा 16GB रैम के साथ आता है। इस लैपटॉप में स्टोरेज की बात करें तो इसमें 512GB की SSD स्टोरेज देखने को मिलती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की परफॉर्मेंस के मामले में SSD की भी अहम भूमिका होती है। SSD की वजह से लैपटॉप की परफॉर्मेंस काफी बढ़ जाती है। ध्यान रखें आप जब भी कोई लैपटॉप ले उसमें यह जरूर चेक करें कि SSD स्टोरेज है या नहीं। यदि उस लैपटॉप में SSD नहीं है तो आप उस लैपटॉप को अवॉइड कर सकते हैं।

ASUS Vivobook 15

ASUS Vivobook 15 Intel Core i5: Processor & Other features

ASUS के इस लैपटॉप में आपको इंटेल का i5 11th जेनरेशन प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो इस प्राइस के हिसाब से हाई क्वालिटी का प्रोसेसर है हालांकि और भी कई हाई क्वालिटी की प्रोसेसर जैसे i7 और i9 प्रोसेसर भी आते हैं लेकिन i7 तथा i9 प्रोसेसर वाले लैपटॉप i5 प्रोसेसर के लैपटॉप के तुलना में काफी महंगे आते हैं।

इस लैपटॉप में आपको Windows का सबसे लेटेस्ट Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है। इसके साथ-साथ इसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का भी एक्सेस मिलता है। इस लैपटॉप का वजन थोड़ा ज्यादा देखने को मिलता है इसके अलावा और सब कुछ इस लैपटॉप में ठीक-ठाक ही देखने को मिलता है।

इन्हे भी पढ़ें:

Conclusion:

अगर बात लैपटॉप की आती है तो ASUS का नाम एक प्रीमियम ब्रांड के लैपटॉप में आता है। क्योंकि यह लैपटॉप आपको काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन और लुक के साथ देखने को मिलता है। इस कंपनी का लैपटॉप गेमिंग के मामले में काफी ज्यादा फेमस है। यह लैपटॉप भी काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ साथ अच्छे प्राइस पर देखने को मिल जाता है। यदि आपको ASUS का लैपटॉप पसंद है और एक मल्टीपरपज लैपटॉप चाहिए तो यह लैपटॉप आपके लिए बेस्ट रहेगा। धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now