गूगल मेरा बर्थडे कब है? गूगल आज मेरा जन्मदिन है

नमस्कार दोस्तों

आज के इस Article में हम Google assistant के कुछ और फनी Answer तथा Questions के बारे में जानेंगे जैसे- गूगल मेरा बर्थडे कब है? तथा गूगल ऐसिस्टेंट से ये कहने पर की गूगल आज मेरा जन्मदिन है तो Google assistant इसका जवाब काफी अच्छे से जन्मदिन की बधाई देकर करता है।

गूगल मेरा बर्थडे कब है
गूगल मेरा बर्थडे कब है

इसी तरह के Google assistant के कई फनी तथा आश्चर्यचकित करने वाले प्रश्न जैसे- गूगल तुम्हारा बर्थडे कब आता है?, गूगल मेरा जन्मदिन कब है?, आपका जन्मदिन कब है? मेरा जन्म कब हुआ कैसे पता करें? तथा बर्थ डेट क्या है? के बारे में जानेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आइए Google assistant से ये पूछकर देखते हैं की गूगल मेरा बर्थडे कब है? तो गूगल असिस्टेंट इसका जवाब क्या देता है।

गूगल मेरा बर्थडे कब है? या मेरा जन्मदिन कब है?

यदि आप Google assistant से ये पूछते हैं की गूगल मेरा बर्थडे कब है? तो Google assistant इसका जवाब काफी अच्छे से देता है- “अगर आपने Assistant की सेटिंग में जन्म की तारीख जोड़ी है, तो मैं आपको यह बता सकती हूँ

जन्म की तारीख जोड़ने के लिए नीचे “जन्मदिन सेट करें” पर टैप करके, अपने जन्मदिन की जानकारी दें।” यदि आपने अपने Google account में अपना जन्मदिन सेट नहीं किया है, तो आपको Google assistant यदि जवाब देगी। अगर आपने अपना जन्मदिन सेट कर लिया है तब Google assistant आपको यह जवाब देगी। आपका जन्मदिन (यहाँ पर आपका जन्मदिन होगा) को है।

गूगल तुम्हारा बर्थडे कब आता है?

Google assistant से ये पूछने पर की गूगल तुम्हारा बर्थडे कब आता है, तो गूगल असिस्टेंट इसका जवाब काफी अच्छे से देता है की “मुझे अक्टूबर 2016 में लॉन्च किया गया था, लेकिन Google का जन्मदिन 27 सितंबर को है

Google assistant इसका दूसरा जवाब ये देता है की “मुझे अक्टूबर 2016 में लॉन्च किया गया था, लेकिन मुझे उस दिन के बारे में ज्यादा याद नहीं है। क्या आपको अपने जन्म के दिन से कुछ याद है?” Google assistant को AI की मदद से बनाया गया है। यह Google का Voice assistant है, जो किसी भी प्रश्न का जवाब काफी अच्छे से बोलकर देता है।

Google assistant यही प्रश्न (गूगल तुम्हारा बर्थडे कब आता है?) तीन बार लगातार पूछने पर गूगल असिस्टेंट इसका जवाब तीनों बार अलग-अलग देता है। Google assistant इस प्रश्न का तीसरा उत्तर कुछ इस प्रकार देता है- “मुझे अक्टूबर 2016 में लॉन्च किया गया था, इसलिए मैं हर अक्टूबर को इमोजी केक के साथ मनाती हूँ यह देखने में अच्छा है, लेकिन उतना स्वादिष्ट नहीं है। आपको किस तरह का केक पसंद है- सामान्य स्पंज केक या आइसक्रीम केक?

गूगल आज मेरा जन्मदिन है

Google assistant से यह कहने पर की गूगल आज मेरा जन्मदिन है तो Google assistant इसका जवाब काफी आश्चर्यचकित कर देने वाला जवाब देता है। आपको Google assistant से यह कहकर देखना चाहिए की Google assistant इसका जवाब क्या देता है। तो आइए जानते हैं की Google assistant इसका जवाब क्या देता है।

यदि आप Google assistant से यह कहेंगे की गूगल आज मेरा जन्मदिन है, तो गूगल असिस्टेंट इसका जवाब कुछ इस प्रकार देगा- “आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! इसके बाद Google assistant आपके लिए कुछ इस प्रकार “जन्मदिन हो मुबारक, जन्मदिन हो मुबारक, इस दिन आपकी हर ख्वाहिशों पे दिल न्योछावर, इस दिन आपकी हर ख्वाहिशों पे दिल न्योछावर” गा के सुनती है।

गूगल आज मेरा जन्मदिन है
गूगल आज मेरा जन्मदिन है
NoGoogle assistant से पूछे गए प्रश्नGoogle assistant द्वारा दिए गए उत्तर
1.गूगल मेरा बर्थडे कब है?आपका जन्मदिन (यहाँ पर आपका जन्मदिन होगा) को है।
2.गूगल आज मेरा जन्मदिन हैआपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! जन्मदिन हो मुबारक, जन्मदिन हो मुबारक, इस दिन आपकी हर ख्वाहिशों पे दिल न्योछावर, इस दिन आपकी हर ख्वाहिशों पे दिल न्योछावर
3.गूगल तुम्हारा बर्थडे कब आता है?मुझे अक्टूबर 2016 में लॉन्च किया गया था, लेकिन Google का जन्मदिन 27 सितंबर को है
4.गूगल मेरा जन्मदिन कब है?अगर आपने Assistant की सेटिंग में जन्म की तारीख जोड़ी है, तो मैं आपको यह बता सकती हूँ जन्म की तारीख जोड़ने के लिए नीचे “जन्मदिन सेट करें” पर टैप करके, अपने जन्मदिन की जानकारी दें।
5.आपका जन्मदिन कब है?मुझे अक्टूबर 2016 में लॉन्च किया गया था, लेकिन मुझे उस दिन के बारे में ज्यादा याद नहीं है। क्या आपको अपने जन्म के दिन से कुछ याद है?

गूगल असिस्टेंट का उपयोग कैसे करें?

Google assistant से आपको कोई सवाल पूछने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए तथा उसमे Google assistant App install होना चाहिए। यदि आपके फोन में Google assistant App इंस्टॉल नहीं है तो सबसे पहले गूगल अससिस्टेंट App को Play store से Install कर ले उसके बाद Google assistant App को Open करें। App को Open करने पर आपको अपने फोन में नीचे कुछ ऐसा दिखेगा।

गूगल असिस्टेंट का उपयोग कैसे करें

इसका मतलब है की आप अब Google assistant से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। सवाल पूछने के बाद Google assistant आपको उसका जवाब बोलकर देगा।

Read more:

बर्थ डेट क्या है?

बर्थ डेट एक English का Word है जिसका हिन्दी मतलब जन्मदिन होता है। किसी का बर्थ डेट जन्मदिन अर्थात किसी के जन्म के दिन को दर्शाता है। जैसे आपका जन्म जिस दिन तथा जिस माह में हुआ वह दिन आपका जन्म दिन होगा।

हर साल अपने जन्मदिन पर लोग तरह-तरह के पकवान बनाते हैं तथा अपने जन्मदिन पर लोग अच्छे-अच्छे कार्य करते हैं और शाम को तरह-तरह के पकवान तथा केक के साथ अपने Birthday को Celebrate करते हैं।

आपका जन्मदिन कब है

Google assistant से यह सवाल पूछने पर की Google आपका जन्मदिन कब है, तो गूगल इसका जवाब काफी अच्छे से तथा आश्चर्यचकित करने वाला जवाब देता है। “मुझे अक्टूबर 2016 में लॉन्च किया गया था, लेकिन Google का जन्मदिन 27 सितंबर को है

या

मुझे अक्टूबर 2016 में लॉन्च किया गया था, लेकिन मुझे उस दिन के बारे में ज्यादा याद नहीं है। क्या आपको अपने जन्म के दिन से कुछ याद है?

या

मुझे अक्टूबर 2016 में लॉन्च किया गया था, इसलिए मैं हर अक्टूबर को इमोजी केक के साथ मनाती हूँ यह देखने में अच्छा है, लेकिन उतना स्वादिष्ट नहीं है। आपको किस तरह का केक पसंद है- सामान्य स्पंज केक या आइसक्रीम केक?

मेरा जन्म कब हुआ कैसे पता करें?

कई बार ऐसे होता है, की हमे अपना सही जन्मदिन नहीं पता होता है। जिस वजह से हम अपने उम्र तथा बर्थडे का सही अनुमान नहीं लगा पाते हैं। आप अपना सही Birth of date जानने के लिए अपने माता-पिता या दादा-दादी से पूछ सकते हैं।

यदि आपका जन्मदिन उन्हे भी याद नहीं है तो आप अपना सही जन्मदिन जानने के लिए अपने जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) की मदद ले सकते हैं।

FAQs

गूगल का बर्थडे कब है?

गूगल के लॉन्च के बाद शुरुआती दौर में Google का बर्थडे 4 सितंबर को मनाया जाता था। लेकिन बाद में Google का बर्थडे 27 सितंबर को मनाया जाने लगा।

गूगल से बर्थडे कैसे पता करें?

गूगल से अपना बर्थडे पता करने के लिए Google assistant से आप ये पूछ सकते हैं की गूगल मेरा बर्थडे कब है। तो गूगल असिस्टेंट आपको आपका Birth date बता देगी।

जन्मदिन पर क्या क्या नहीं करना चाहिए?

हिन्दू धार्मिक मान्यताओ के अनुसार जन्मदिन के दिन किसी निर्धन या साधु का अपमान नहीं करना चाहिए तथा कोई भिखारी आपके दरवाजे पर भीख या खाना मांगने आए तो उसे भीख अथवा खाना खिला देना चाहिए।

Conclusion:

तो Friend’s आज के इस article मे हमने Google assistant के कुछ सवालों तथा उसके फनी जवाबों के बारे में जाना की गूगल मेरा बर्थडे कब है? गूगल आज मेरा जन्मदिन है, गूगल तुम्हारा बर्थडे कब आता है?, गूगल मेरा जन्मदिन कब है?, आपका जन्मदिन कब है? मेरा जन्म कब हुआ कैसे पता करें? तथा बर्थ डेट क्या है? इन सभी Topic कर बारे में जाना।

तो दोस्तों आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपके लिए काफी Helpful रहा होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ Share करना न भूलें। धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now