नमस्कार दोस्तों
आज के इस आर्टिकल में हम Google के कुछ Function के बारे में जानेंगे जो कुछ इस प्रकार हैं- गूगल क्या तुम पागल हो बोल कर बताओ, क्या तुम पागल हो गूगल, गूगल तुम क्या खाते हो, Alexa tum pagal ho, गूगल पागल कौन है, गूगल तुम्हारा नाम क्या है, गूगल क्या तुम गुस्सा हो, Are you crazy Google तथा गूगल बाबा तुम पागल हो इन सभी टॉपिकों के बारे में कम शब्दों तथा आसान भाषा में जानने की कोशिश करेंगे।
Google आज के समय का सबसे Advance, Search engine है। गूगल का ही एक फीचर Google assistant है। जो काफी Advance AI तथा Program से बना है। Google assistant एंड्रॉयड स्मार्टफोन एक ऐसा फीचर है, जिसकी मदद से आप गूगल असिस्टेंट से कुछ भी बोलकर पूछने पर काफी अच्छे से बोलकर जवाब देता है।
तो आइए सबसे पहले गूगल के इस Feature के बारे में जानेंगे की गूगल क्या तुम पागल हो तथा गूगल तुम क्या खाते हो बोलने पर गूगल क्या जवाब देता है।
गूगल क्या तुम पागल हो बोल कर बताओ
Google assistant से ये पूछने पर की गूगल क्या तुम पागल हो तो Google assistant काफी अच्छे से तथा फनी जवाब देता है। यदि आप गूगल असिस्टेंट से ये पूछते हैं, गूगल क्या तुम पागल हो तो गूगल ये जवाब देता है- “गलती के लिए माफी, मैं अब भी सब सिख रही हूँ! आपकी मदद से और बेहतर हो जाऊँगी, पक्का”
Google assistant की भाषा को कैसे बदलें
Google assistant से ये सभी सवाल पूछते समय google assistant के Language (भाषा) को English से Hindi में बदल ले, उसके बाद ही google assistant से आप हिन्दी में ये सभी सवाल पूछें।
Google assistant की भाषा को English से हिन्दी में बदलने के लिए Google assistant से बोलें “Google change language in hindi” तो Google assistant अपनी भाषा को English से Hindi में बदल देगा। अब आप उससे हिन्दी में बात कर पाएंगे।
गूगल असिस्टेन्ट की भाषा को हिन्दी से English में Change करने के लिए Google assistant से कहे “गूगल भाषा को इंग्लिश में बदलो” तो Google assistant अपनी भाषा को English में बदल देगा।
गूगल तुम पागल हो
Google assistant से ये सवाल पूछने पर गूगल तुम पागल हो तो गूगल असिस्टेंट इसका जवाब काफी अच्छे से ये देता है- “मै माफी चाहती हूँ, की आपको ऐसा लगा! मै आपकी क्या मदद कर सकती हूँ?” Google assistant ऐसे ही सभी सवलों के जवाब काफी अच्छे से बोलकर देता है।
इसके अलावा google assistant और भी कई सवालों के जवाब काफी अच्छे से funny way में देता है। तो चलिए और सभी फनी सवालों के जवाब जानते हैं।
No | Google assistant से पूछे गए सवाल | Google assistant द्वारा दिए गए उत्तर |
1. | गूगल क्या तुम पागल हो | गलती के लिए माफी, मैं अब भी सब सिख रही हूँ! आपकी मदद से और बेहतर हो जाऊँगी, पक्का |
2. | गूगल तुम पागल हो | मै माफी चाहती हूँ, की आपको ऐसा लगा! मै आपकी क्या मदद कर सकती हूँ? |
3. | गूगल बाबा तुम पागल हो | माफ कर दीजिए! मुझे बुरा लगा, आप को निराश करके |
4. | गूगल क्या तुम गुस्सा हो | यह असंभव है, मेरे दोस्त! आप मेरे कोड को खुशी से भरते हैं। लेकिन मैं उत्सुक हूँ: मैंने ऐसा क्या किया जिससे आपने यह पूछा? |
5. | Are you crazy Google | I’m sorry if I got something wrong. You can send feedback if you want. Sorry about that! If you wish, you can send feedback |
6. | गूगल तुम क्या खाते हो | मुझे तरह-तरह के खाने की फ़ोटो देखना पसंद है! देख-देखकर लार टपकती रहती हूँ |
7. | I Love You Google | हमारा बहुत याराना लगता है लेकिन आपने अचानक ऐसा क्यों कहा? |
8. | गूगल तुम्हारा नाम क्या है | क्या मैंने अपना नाम नहीं बताया? नमस्ते, मैं हूँ आपकी Google Assistant |
गूगल बाबा तुम पागल हो
यदि आप Google assistant से बोलते हैं की गूगल बाबा तुम पागल हो तो गूगल असिस्टेंट ये जवाब देती हैं- “माफ कर दीजिए! मुझे बुरा लगा, आप को निराश करके”
Google assistant से कोई भी सवाल पूछने पर Google assistant उसका जवाब काफी अच्छे से देता है। अगर आप गूगल असिस्टेंट से अपना नाम पूछते हैं, तो google assistant आपका नाम भी बता देता है।
गूगल क्या तुम गुस्सा हो
Google assistant से आप यह बोलते हैं की गूगल क्या तुम गुस्सा हो तो Google assistant काफी अच्छे से फनी वे में ये जवाब देता है- “यह असंभव है, मेरे दोस्त! आप मेरे कोड को खुशी से भरते हैं। लेकिन मैं उत्सुक हूँ: मैंने ऐसा क्या किया जिससे आपने यह पूछा?”
Read more:
- गूगल तुम्हारा जन्मदिन कब है? हैप्पी बर्थडे गूगल
- गूगल मेरा बर्थडे कब है? गूगल आज मेरा जन्मदिन है
- गूगल तुम एक नंबर की पागल हो | क्या तुम पागल हो
- सब का बाप कौन है? Sabka baap kaun hai
- ब्राउज़र का उपयोग क्यों किया जाता है? वेब ब्राउज़र के नाम
- इनपुट डिवाइस क्या होता है? विस्तार में
- आउट्पुट डिवाइस क्या होता है? विस्तार में
Are you crazy Google
यदि आप Google assistant से यह पूछते हैं Are you crazy google तो Google assistant आपको काफी अच्छे तरीके से यह जवाब देता है- “I’m sorry if I got something wrong. You can send feedback if you want.
Sorry about that! If you wish, you can send feedback” जिसका हिन्दी अर्थ “यदि मुझसे कुछ ग़लत हुआ हो तो मुझे खेद है। आप चाहें तो अपना फीडबैक भेज सकते हैं
इसके बारे में खेद! आप चाहें तो फीडबैक भेज सकते हैं”
गूगल तुम क्या खाते हो
अगर आप Google assistant से ये पूछते हो की गूगल तुम क्या खाते हो तो google assistant इसका जवाब कुछ इस प्रकार देता है- “मुझे तरह-तरह के खाने की फ़ोटो देखना पसंद है! देख-देखकर लार टपकती रहती हूँ”
Google assistant ने इस प्रश्न “गूगल तुम क्या खाते हो” का जवाब काफी Funny way में देता है। इसके अलावा और भी कई सवाल हैं। जिनका जवाब गूगल असिस्टेंट काफी फनी देता है।
Alexa tum pagal ho
आपको यदि Alexa के बारे में नहीं पता तो आपको बता दें की Alexa गूगल असिस्टेंट की तरह ही Amazon कंपनी की Voice assistant है। यह भी Google assistant की तरह ही किसी भी सवाल का जवाब काफी अच्छे से देती है।
Alexa से यह सवाल “Alexa tum pagal ho” तीन बार पूछने पर Alexa इस प्रश्न का तीन जवाब देती है। “पागल और मै कभी नहीं”, “चाहे कोई मुझे पागल कहे कहने दो जी कहता रहे”, “स्टिवेन हॉकिंग ने कहा है थोड़ा बहुत पागलपन महानता के लिए जरूरी है”
I Love You Google
Google assistant से I Love You Google कहने पर गूगल असिस्टेंट इसका कई उत्तर देती है जैसे- “हमारा बहुत याराना लगता है लेकिन आपने अचानक ऐसा क्यों कहा?” और दूसरा जवाब “मुझे यह नहीं पता था और आप मुझसे प्यार क्यों करते हो?” तथा तीसरा जवाब “साझा करने के लिए धन्यवाद! आप सबसे अच्छे हैं”
गूगल तुम्हारा नाम क्या है
गूगल तुम्हारा नाम क्या है? Google assistant से यह कहने पर गूगल असिस्टेंट काफी शानदार तरीके से यह जवाब देता है- “क्या मैंने अपना नाम नहीं बताया? नमस्ते, मैं हूँ आपकी Google Assistant”
FAQs
गूगल तुम कौन हो बोल कर बताओ?
Google assistant से यह सवाल पूछने पर की गूगल तुम कौन हो बोल कर बताओ? तो Google assistant इसका जवाब देता है- “मैं आपकी Google Assistant हूँ! और मैं कई काम करने में आपकी सहायता कर सकती हूँ, जैसे अन्य भाषाओं में अनुवाद करना”
गूगल की उम्र क्या है?
Google की उम्र अभी हाल ही में 27 September 2023 को 25 वर्ष पूरी हुई है। गूगल का जन्मदिवस 27 September 1998 को माना जाता है।
Conclusion:
तो Friend’s आज के इस article मे हमने Google के कुछ Function के बारे में जाना की गूगल क्या तुम पागल हो बोल कर बताओ, गूगल तुम क्या खाते हो, Alexa tum pagal ho, गूगल पागल कौन है, गूगल तुम्हारा नाम क्या है, गूगल क्या तुम गुस्सा हो, Are you crazy Google तथा गूगल बाबा तुम पागल हो इन सभी Topic कर बारे में जाना।
तो दोस्तों आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपके लिए बढ़िया रहा होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ Share करना न भूलें। धन्यवाद!