नमस्कार दोस्तों
आज के इस आर्टिकल में हम NM (Nanometre) के बारे में जानेंगे की NM क्या होता है? (What is nm in hindi), प्रोसेसर nm क्या है? इन सभी Topic के बारे में हम विस्तार से तथा आसान शब्दों में समझने की कोशिश करेंगे।
NM (नैनोमीटर) के बारे में जानने से पहले थोड़ा सा Processor के बारे में समझ लेते हैं की प्रोसेसर क्या होता है? प्रोसेसर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है। जो डिवाइस के सभी गतिविधियों को Control करता है। और Input से प्राप्त डेटा को प्रोसेस करके Output प्रदान करता है।
Processor किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का मस्तिष्क (Brain) होता है। प्रोसेसर को CPU (Central Processing Unit) भी कहते हैं। यदि किसी Smartphone या Computer का Processor ही कमजोर होगा तो वह किसी भी कार्य को अच्छे से Perform नहीं कर पाएगा। अर्थात किसी भी कार्य को पूरा करने में काफी समय लेगा।
उम्मीद है की आप Processor के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। यदि इसके बारे में और भी विस्तार से समझना है तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं – सबसे अच्छा प्रोसेसर कौन-सा होता है? इस आर्टिकल में आपको Processor के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी की Processor क्या होता है, प्रोसेसर में nm क्या होता है?, प्रोसेसर में Core और Thread क्या होता है? तथा कौन सा प्रोसेसर सबसे अच्छा होता है?
तो चलिए अब NM (Nanometre) के बारे में जानते हैं की NM क्या होता है?
NM क्या होता है? NM kya hai
NM (Nanometre) लंबाई मापने की एक इकाई (Unit) होती है। जिसका उपयोग लंबाई को मापने के लिए किया जाता है। नैनोमीटर एक मीटर का एक अरबवाँ भाग होता है। अर्थात 1 मीटर में 1 अरब नैनोमीटर होता है।
1 NM (Nanometre) = 10-9 Metre. इसका उपयोग छोटी से छोटी इकाई को मापने के लिए किया जाता है। जैसे- Processor में लगे Transistor की दूरी को मापने के लिए, Atomic Structure को मापने के लिए।
Read more:
- सबसे पावरफुल प्रोसेसर कौन सा है।
- CPU क्या होता है? (What is CPU in Hindi)
- Youtube क्या होता है? पूरी जानकारी
तो आइए अब जानते हैं की प्रोसेसर में NM क्या होता है? (What is NM in Processor in Hindi)
प्रोसेसर NM क्या होता है? (What is NM in Processor in Hindi)
यह इतनी छोटी इकाई होती है की इसे नग्न आखों देख पाना संभव नहीं होता है। NM (Nanometer) का उपयोग कंप्यूटर में भी काफी ज्यादा मात्रा में किया जाता है। कंप्यूटर में इसका उपयोग मदरबोर्ड या प्रोसेसर में लगे Transistor तथा IC (Integrated Circuit) की दूरी को मापने के लिए किया जाता है। क्योंकि Processor में इतने छोटे-छोटे प्रोसेसर लगे होते हैं की इनको नैनोमीटर से बड़ी इकाइयों में मापन संभव नहीं होता।
प्रोसेसर में लाखों कि संख्या में IC तथा ट्रांजिस्टर लगे होते हैं। इन्हीं ट्रांजिस्टर के बीच कि दूरी या गेट को नैनोमीटर (nm) कहते है।
प्रोसेसर के अंदर लगे ट्रांजिस्टरों का बहुत हि महत्वपूर्ण भुमिका होता है। जीस प्रोसेसर मे ज्यादा मात्रा मे या कम nm कि दूरी पर ट्रांजिस्टर लगे होते है तो वह प्रोसेसर अधिक पावरफुल होता है।
प्रोसेसर के अंदर Transistor की दूरी जितनी अधिक कम होगी तो उस प्रोसेसर में उतने ही ज्यादा मात्रा में Transistor को Fit किया जा सकेगा। जैसे- 6 nm का प्रोसेसर, 7 या 12 nm वाले प्रोसेसर से पावरफुल होगा। तथा उस प्रोसेसर का Power consumption और heat होने कि समस्या भी कम होगी।
FAQs (Frequently Asked Questions):
NM का फूल फॉर्म क्या होता है?
NM का फूल फॉर्म Nanometer होता है।
नैनोमीटर क्या होता है?
नैनोमीटर एक मापक इकाई होती है, जिसका उपयोग दूरी को मापने के लिए किया जाता है। नैनोमीटर दूरी की सबसे छोटी इकाई होती है।
1 मीटर में कितने नैनोमीटर होते हैं?
1 मीटर में 1 × 10-9 नैनोमीटर होता है।
प्रोसेसर nm क्या होता है?
प्रोसेसर में लाखों कि संख्या में IC तथा ट्रांजिस्टर लगे होते हैं। इन्हीं ट्रांजिस्टर के बीच कि दूरी या गेट को नैनोमीटर (nm) कहते है।
Conclusion:
Friend’s आज के इस आर्टिकल में हमने NM (Nanometer) के बारे में जाना की नैनोमीटर क्या होता है?, NM kya hai तथा प्रोसेसर nm क्या होता है? उम्मीद है की आपको नैनोमीटर के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा।
यदि इस आर्टिकल से संबंधित कोई सुझाव हो तो कमेन्ट करना न भूलें। और यह Article आपको पसंद आया हो तो दोस्तों के साथ Share करें। धन्यवाद!