वाई फाई कनेक्शन कैसे ले? वाई-फाई कनेक्शन Price

नमस्कार दोस्तों

आज के इस आर्टिकल में हम वाई-फाई के बारे में जानेंगे की वाई फाई कनेक्शन कैसे ले, वाई-फाई कनेक्शन price, वाई-फाई कनेक्शन price Airtel, वाई-फाई कनेक्शन Price Jio, जिओ वाई फाई कनेक्शन कैसे ले तथा मोबाईल में वाईफाई कैसे कनेक्ट करें? इन सभी Topic के बारे में हम विस्तार से तथा आसान भाषा में समझने की कोशिश करेंगे।

वाई फाई कनेक्शन कैसे ले
वाई फाई कनेक्शन कैसे ले

Wifi का पुरा नाम Wireless Fidelity होता है। इसका उपयोग Internet Access करने के लिए किया जाता है। वाई फाई हमें एक साथ अनेकों डिवाइसो में Internet कनेक्ट करने की सुविधा प्रदान करता है।

आज के समय में वाई फाई का उपयोग सबसे ज्यादा Office, College, Library तथा घरों में इंटरनेट की आवश्यकता की आपूर्ति के लिए किया जाता है। वाईफाई हमें वायरलेस माध्यम में इंटरनेट उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है। लोग इसका उपयोग अपने घरों में High Speed तथा Unlimited, Internet उपयोग करने के लिए करते हैं।

काफी लोग वाईफाई का कनेक्शन लेना चाहते हैं, लेकिन उन्हे ये नहीं पता होता की वाई फाई कनेक्शन कैसे ले? इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम वाई-फाई कनेक्शन कैसे ले तथा वाई-फाई कनेक्शन price कितना लगता है। इन्ही सभी टॉपिको के बारे में बात करेंगे।

Related Post:

तो आइए सबसे पहले ये समझते हैं की वाईफाई कनेक्शन कैसे ले? (Wifi connection kaise le)

वाई फाई कनेक्शन कैसे ले? (wifi connection kaise le)

तो दोस्तों यदि आपको वाईफाई कनेक्शन लेना है, तो नीचे दिए हुए इन Steps को Follow करें।

Step no1:

सबसे पहले आपको अपने Area में उपलब्ध वाईफाई सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी के बारे में पता करना है। की इस क्षेत्र में कौन-कौन सी Wifi ISP कंपनी की सुविधा उपलब्ध है।

Step no2:

उसके बाद एक-एक करके सभी कंपनियों के वाईफाई Recharge plan तथा Service के बारे में जानकारी लेना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Step no3:

फिर जिस ISP कंपनी का Plan व Service पसंद आए उसे Select करना है। उसके बाद उस वाईफाई कंपनी के Broadband Service Provider के पास Call करना है। (जिसका नंबर आपको Google पर कंपनी का नाम Broadband Service Provider Number सर्च करके मिल जाएगा।)

Step no4:

Call करने के बाद उससे आपको उस कंपनी के वाईफाई से Related सभी Offers तथा वाईफाई लगवाने का Total Coast की सारी जानकारी मिल जाएगी।

Step no5:

पूरी जानकारी मिलने के बाद अगर आपको सही लगता है। तो उससे बोलकर आपको अपने घर या ऑफिस में अपने सुविधा के अनुसार सही जगह पर वाईफाई लगवा लेना है।

Note:- वाईफाई लगवाने से पहले आपको वाईफाई के बारे में सारी जानकारी जैसे- Recharge Plan, Offer, Internet Speed तथा Service के बारे में अच्छे से जानकारी लेना है।

वाई-फाई कनेक्शन Price

वाई-फाई कनेक्शन लेने के लिए सभी कंपनियों के अलग-अलग वाई-फाई कनेक्शन Price होता है। वाई-फाई कनेक्शन की कीमत उसके Internet Speed तथा Service पर निर्भर करता है। कई कंपनियां वाई-फाई की सुविधा प्रदान करती हैं। जिनमे से कुछ प्रमुख वाईफाई कंपनियों की नाम इस प्रकार हैं।– Airtel Xstream, Jio Fiber, BSNL Broadband, ACT Fibernet तथा Excitel.

इन सभी कंपनियों के वाईफाई की Speed, Price तथा Service काफी अच्छी होती है। इन सभी वाईफाई कंपनियों की वाई-फाई कनेक्शन Price काफी मिलते-जुलते हैं। लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार वाईफाई कनेक्शन लेते हैं।

एक साधरण Speed तथा सर्विस वाले वाई-फाई की कनेक्शन Price लगभग 2,000 से लेकर 5,000 तक होता है। जिसमे आपको वाईफाई राउटर तथा 3,5 या 6 महीने के लिए वाईफाई रिचार्ज भी मिलता है।

वाई-फाई कनेक्शन Price Airtel

Airtel में वाई-फाई कनेक्शन Price उसके Speed तथा Service के अनुसार अलग-अलग होता है। किसी वाई-फाई का कनेक्शन Price उसके Speed तथा Service पर Depend करता है।

एक Airtel Xstream वाईफाई की कीमत लगभग 2,000₹ से 20,000₹ तक होता है। इसके प्लान की कीमत Wifi की Speed तथा Service पर depend करता है। जिसमे एक साधारण Internet Speed वाले वाई-फाई कनेक्शन की कीमत 2,000₹ से 5,000₹ के बीच होती है। तथा High Internet Speed वाले वाईफाई की कीमत 5,000₹ से 20,000₹ के बीच होता है।

एक वाई-फाई कनेक्शन की कीमत उसके Recharge Plan पर निर्भर करता है। Airtel Xstream Fiber वाईफाई का रिचार्ज प्लान कुछ इस प्रकार है-

Airtel Xstream वाईफाई रिचार्ज प्लान

Plan PriceValidityInternet SpeedDataVoice CallOTT App
499₹1 Months40 MbpsUnlimitedUnlimited2 apps
799₹1 Months100 MbpsUnlimitedUnlimited3 apps
999₹1 Months200 MbpsUnlimitedUnlimited6 apps
1498₹1 Months300 MbpsUnlimitedUnlimited7 apps
3999₹1 Months1 GbpsUnlimitedUnlimited7 apps

वाई-फाई कनेक्शन Price Jio

Jio Fiber वाईफाई में भी कई Plan के साथ वाईफाई कनेक्शन आता है। जिसका Price 1668₹ से लेकर लगभग 20,000₹ तक होता है। किसी वाईफाई की कीमत उसके Recharge Plan पर निर्भर करता है। जिसमें एक सामान्य Speed वाले वाईफाई कनेक्शन की कीमत 1668₹ से लेकर 2474₹ तक होती है। वही High Internet Speed वाले वाईफाई कनेक्शन की कीमत 5,000₹ से लेकर 20,000₹ तक होता है।

10 Mbps वाले वाईफाई कनेक्शन का Total Price 1668₹ होता है। यह 6 महीने के रिचार्ज प्लान के साथ आता है। जिसमे Internet Speed 10 Mbps और Unlimited Data तथा Unlimited Voice Calling मिलता है।

30 Mbps वाले वाईफाई कनेक्शन का Total Cost 2824₹ होता है। यह भी 6 महीने के रिचार्ज प्लान के साथ आता है। जिसमे आपको 30 Mbps की Internet Speed, Unlimited Voice Calling तथा Unlimited Data मिलता है।

100 Mbps वाले वाईफाई कनेक्शन का Total Cost 2474₹ होता है। इसमे आपको 3 महीने का Recharge मिलता है। जिसमे Unlimited Data, Unlimited Voice Calling तथा 100 Mbps की Internet Speed मिलती है।

Jio Fiber वाईफाई रिचार्ज प्लान

Plan PriceValidityInternet SpeedDataVoice CallOTT App
399₹3030 MbpsUnlimitedUnlimitedNA
699₹30100 MbpsUnlimitedUnlimited18 apps
999₹30150 MbpsUnlimitedUnlimited18 apps
1499₹30300 MbpsUnlimitedUnlimited19 apps
2499₹30500 MbpsUnlimitedUnlimited19 apps
3999₹301 GbpsUnlimitedUnlimited19 apps

वाई-फाई कनेक्शन कैसे लें Jio Phone (जिओ वाई फाई कनेक्शन कैसे ले)

कंप्यूटर नेटवर्क

Jio वाई-फाई का कनेक्शन लेने के लिए आप इन Steps को Follow कर सकते हैं।–

Step no1:

सबसे पहले आपको Jio के वाईफाई कनेक्शन के Plan को देख लेना है। फिर उसके बाद जो Plan पसंद आता है, उसे Done कर लेना है।

Step no2:

उसके बाद Jio Broadband Service को Call करना है। फिर उससे वाईफाई लगवाने के बारे में सारी जानकारी ले लेना है। की Jio का वाईफाई लगवाने का Total Cost कितना आएगा। तथा इसकी Internet Speed, Service तथा Offer के बारे में पूछ ले।

Step no3:

उसके बाद यदि आपको पसंद आता है। तो आप उससे वाईफाई लगवाने के लिए कह सकते हैं। उसके बाद वह आपके यहाँ एक, दो दिन में वाईफाई लगवा देगा।

मोबाईल में वाईफाई कैसे कनेक्ट करें?

मोबाईल में वाईफाई कनेक्ट करने के लिए इन Steps को Follow कर सकते हैं-

Step no1:

सबसे पहले जिस Smartphone में वाईफाई कनेक्ट करना है। उस Smartphone के Setting में जाएं।

Step no2:

उसके बाद Wifi Search करके Wifi Setting पर Click करें।

Step no3:

उसके बाद उसमे आपको सभी Open wifi का नाम दिख जाएगा। जिस भी वाईफाई को कनेक्ट करना है, उस पर Click करें।

Step no4:

Click करने के बाद Password मांगेगा। फिर आपको Password डालकर Connect पर Click कर देना है। ऐसा करने पर वाईफाई आपके Smartphone में वाईफाई कनेक्ट हो जाएगा।

Read more:

FAQs

वाईफाई कनेक्शन के लिए क्या करना पड़ेगा?

वाईफाई कनेक्शन लेने के लिए सबसे पहले आपको जिस भी कंपनी का वाईफाई लगवाना है। उस कंपनी के Broadband Service Number पर Call करना है। और उससे वाईफाई लगवाने के लिए कहना है। फिर वह आपको सभी Offers, Plan तथा वाईफाई लगवाने का Total Cost बता देगा। उसके बाद आपको पसंद आता है तो आप उससे कहकर वाईफाई लगवा सकते हैं। एक से दो दिन में वह आपके यहाँ किसी को भेजकर वाईफाई लगवा देगा।  

वाईफाई लगवाने में कितना खर्चा आता है?

वो आपके ऊपर Depend करता है, की आपको कौन सा वाईफाई या किस कंपनी का वाईफाई कितनी Internet Speed के साथ लगवाना है। एक साधारण वाईफाई लगवाने का खर्च लगभग 3,000₹ से 5,000₹ तक आता है।

फ्री वाईफाई कनेक्ट कैसे करें?

Free वाईफाई कनेक्ट करने के लिए आपको Device के Setting में जाना है। फिर Wifi Setting में जाकर उस फ्री वाईफाई को Connect कर लेना है।

वाईफाई कितनी दूर तक कनेक्ट हो सकता है?

एक साधारण वाईफाई की कनेक्शन रेंज 30 से 40 मीटर तक होती है। वही Advanced वाईफाई की रेंज लगभग 73 मीटर तक होती है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now