सॉफ्टवेयर क्या होता है पूरी जानकारी

सॉफ्टवेयर क्या होता है – What is Software in Hindi

आज के समय में सभी डिवाइसों जैसे- Computer, Phone, Tab, Laptop आदि digital डिवाइसों में विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग Software होते हैं जो device को सही ढंग से ऑपरेट करने में हमारी मदद करते हैं।

Computer दो चीजों से मिलकर बना है Hardware और Software, हार्डवेयर: जिन्हे हम देख और छु सकते हैं जैसे- Monitor, CPU, RAM, Hard disk, Processor आदि Hardware कहलाते हैं। सॉफ्टवेयर: जिन्हे हम देख तो सकते हैं लेकिन छु नहीं सकते जैसे- Chrome, Microsoft, YouTube, Facebook, आदि Software कहलाते हैं।

आज के सभी डिजिटल डिवाइसों में सॉफ्टवेयर का उपयोग होता है आपके फोन से लेकर कंप्यूटर, लैपटॉप, वाशिंग मशीन इत्यादि में Software का उपयोग होता है। क्योंकि बिना सॉफ्टवेयर के डिवाइस एक खाली डब्बे की तरह है किसी भी डिवाइस से काम करवाने के लिए उस डिवाइस में सॉफ्टवेयर का होना बहुत जरूरी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आइए विस्तार से जानते हैं की सॉफ्टवेयर क्या होता है (What is Software in Hindi).

सॉफ्टवेयर क्या है (Software in Hindi)

“सॉफ्टवेयर बहुत सारे निर्देशों और प्रोग्रामों का संग्रह होता है जो कंप्यूटर या किसी डिवाइस के विशिष्ट कार्यों को पूरा करने में मदद करता है तथा User को डिवाइस से communicate करता है।” अर्थात user को कंप्यूटर या कीसी डिवाइस पर काम करने में मदद करता है।

हम अपने फोन या कंप्यूटर में जो भी काम करते हैं वो सारे काम सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही सम्पन्न हो पाते है। अगर किसी डिवाइस में सॉफ्टवेयर न हो तो वह डिवाइस किसी भी काम को सही ढंग से Complete नहीं कर पाएगा। इसलिए हमारे कंप्यूटर, फोन या किसी भी डिवाइस में सॉफ्टवेयर का होना बहुत जरूरी होता है।

Software को बनाने के लिय Programing language जैसे C, C++, PHP, Python, HTML, Java इत्यादि का उपयोग करके बनाया जाता है यदि आपको सॉफ्टवेयर बनाना है तो उसके लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखना पड़ेगा। सीखने के लिए आपको इंटरनेट पर कई free वेबसाईट मिल जाएंगी जिससे आप फ्री में सिख कर सॉफ्टवेयर develop कर सकते हैं।

सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए कार्य के अनुसार अर्थात उस सॉफ्टवेयर से आपको क्या काम करवाना है प्रोग्राम के अंदर command का उपयोग करना पड़ता है।

सॉफ्टवेयर के उदाहरण (Example of Software)

सॉफ्टवेयर कई प्रकार के होते हैं जो हम इसके बाद जानेंगे कुछ बड़े तथा छोटे सॉफ्टवेयर होते होते है जिनमे से कुछ सॉफ्टवेयर के उदाहरण इस प्रकार हैं –

  • Windows Operating System
  • Google Chorme
  • Photoshop
  • MS-Office
  • Opera Browser
  • UC Browser
  • VLC Media Player
  • You Tube

तो आइए अब जानते हैं की सॉफ्टवेयर के प्रकार कौन-कौन से हैं –

Also Read This:

सॉफ्टवेयर के प्रकार (Type of Software in Hindi)

मुख्य रूप से कंप्यूटर में तीन प्रकार के सॉफ्टवेयर होते हैं- 1. सिस्टम सॉफ्टवेयर, 2. एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, तथा 3. यूटिलिटी सॉफ्टवेयर।

सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)

सिस्टम सॉफ्टवेयर वे सॉफ्टवेयर कहलाते हैं जो सिस्टम के हार्डवेयर और प्रोग्राम को नियंत्रित करते हैं। सिस्टम सॉफ्टवेयर हार्डवेयर के साथ-साथ CPU और Memory को भी कंट्रोल करता है। सिस्टम सॉफ्टवेयर के कुछ उदाहरण कुछ इस प्रकार से हैं – Operating System (OS), Microsoft Windows, Linux, Device driver, Compiler, Interpreter etc.

एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)

एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर को किसी एक विशिष्ट मकसद के लिए बनाया जाता है फिर चाहे हो गाना सुनना, विडिओ देखना या मैसेज भेजना हो इन सभी क्रयों को पूरा करने के लिए बने Software को एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर कहते हैं। उदाहरण :- YouTube, Whatsapp, Play store आदि।

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility Software)

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो कंप्यूटर को Maintenance, Optimize, Configure और सुरक्षित रखने में मदद करता है। यूटिलिटी सॉफ्टवेयर को सिस्टम सॉफ्टवेयर भी कहते हैं। उदाहरण :- Antivirus, Disk Cleaner, और Utility Software etc.

Conclusion:

Friend’s आज के इस article मे हमने सॉफ्टवेयर क्या है के बारे में सीखा की सॉफ्टवेयर क्या होता है (What is Software in Hindi), सॉफ्टवेयर के प्रकार (Type of Software in Hindi) और सॉफ्टवेयर के उदाहरण क्या हैं।

तो दोस्तों आशा करता हूँ की यह article आपके लिए knowledgeable रहा होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे Facebook Page और Twitter को Follow करें। इस Website की सभी article हमारे फेस्बूक पेज और ट्विटर पर अपलोड की जाती हैं। इस आर्टिकल से संबंधित कोई question हो तो नीचे कमेन्ट करें। हम आपके कमेन्ट का जवाब जरूर देंगे। धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now