32GB रैम और 8GB ग्राफिक के साथ लॉन्च होने वाला है यह High Performance, Gaming लैपटॉप जाने फीचर्स और प्राइस

Samsung Galaxy Book 4 Ultra: इंटरनेट की बढ़ती उपयोगिता के कारण आज दुनिया भर में काफी अलग-अलग तरह के गेम्स, एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर लॉन्च किए जाते हैं। जिसमें से कुछ सॉफ्टवेयर या गेम्स काफी हैवी होते हैं। जिनका उपयोग करने के लिए हमें काफी पावरफुल डिवाइस का उपयोग करना पड़ता है। उसके बाद ही हम उस सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन तथा गेम को अपने डिवाइस में इंस्टॉल करके एक्सेस कर पाते हैं। लेकिन ऐसे में पावरफुल डिवाइस एक अच्छे प्राइस पर काफी कम ही देखने को मिलते हैं।

आज हम जिस लैपटॉप की बात करने जा रहे हैं वह लैपटॉप काफी पावरफुल लैपटॉप है जिसमें आपको 32gb रैम और इंटेल का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलेगा। हालांकि यह लैपटॉप अभी लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन अनुमानित तौर पर यह 25 मार्च 2024 को इंडिया में लांच होने वाला है। इस लैपटॉप में आप गेमिंग से लेकर हैवी सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन तथा प्रोग्राम्स को आसानी से रन कर पाएंगे।

Samsung Galaxy Book 4 Ultra Launching date & Price

Samsung Galaxy Book 4 Ultra लैपटॉप की लॉन्चिंग डेट की बात करें तो यह लैपटॉप जल्द ही अनुमानित तौर पर 25 मार्च को लांच होने वाला है। इस लैपटॉप में आपको काफी अच्छे से स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे। वहीं इस लैपटॉप के प्राइस की बात करें तो इस लैपटॉप की प्राइस के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं है। लेकिन यह लैपटॉप एक अच्छे प्राइस के साथ लांच होने वाला है। इस लैपटॉप में आपको परफॉर्मेंस काफी अच्छा देखने को मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Samsung Galaxy Book 4 Ultra
Samsung Galaxy Book 4 Ultra

Specifications:

General InformationBrandSamsung
NameSamsung Galaxy Book 4 Ultra
Model4 Ultra NT960XGL-XC92G
Weight1.86 Kg
ColorGrey
Type of LaptopGaming & Multitasking Laptop
OSOperating systemWindows 11 Home
Display SpecificationsDisplay size16 inch, (40.64 cm), AMOLED
ResolutionUHD, 2880 x 1800 Pixels
BrightnessNA
TouchscreenYes
Refresh rateNA
Processor (CPU)ProcessorIntel Core Ultra 9 – 185H
Clock speedSpeed 4.8 GHz
Cores8
GraphicNVIDIA GeForce RTX 4070
MemoryRAM32 GB
RAM TypeLPDDR5X
SSD1 TB
HDDNO
Others SpecificationsVGA portNo
WebcamYes
Warranty1 Year Warranty

Samsung Galaxy Book 4 Ultra: RAM & Storage

परफॉर्मेंस के मामले में यह लैपटॉप काफी बेस्ट होने वाला है क्योंकि इस लैपटॉप में आपको 32GB का lpddr5x प्रोसेसर देखने को मिलेगा। यदि आप काफी बड़ी-बड़ी फाइलों, सॉफ्टवेयर्स तथा एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं तो इसमें आपको स्टोरेज के लिए 1TB, SSD देखने को मिलेगा। जिससे इस लैपटॉप की परफॉर्मेंस काफी अच्छी होने वाली है। इस लैपटॉप में आप गेमिंग से लेकर कोई भी बड़े से बड़ा काम आसानी से कर पाएंगे।

Samsung Galaxy Book 4 Ultra: Display quality

डिस्पले क्वालिटी के मामले में भी यह लैपटॉप काफी बेस्ट होने वाला है क्योंकि इस लैपटॉप में आपको 16 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलती है। इसके साथ-साथ इस लैपटॉप में आपको AMOLED डिस्पले भी मिल जाएगा। वहीं डिस्प्ले की रेजोल्यूशन की बात करें तो इस लैपटॉप भी आप अल्ट्रा एचडी मूवी वीडियो को आसानी से प्ले कर पाएंगे। परफॉर्मेंस के साथ-साथ इस लैपटॉप में काफी अच्छा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है।

Samsung Galaxy Book 4 Ultra: Processor & Other features

Samsung Galaxy Book 4 Ultra लैपटॉप में आपको इंटेल का Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। जो इंटेल के सबसे बेस्ट प्रोसेसर में से एक होता है इस प्रोसेसर की स्पीड 4.8 GHz तक है। इसके अलावा इस लैपटॉप में आपको 8GB का NVIDIA GeForce RTX 4070 ग्राफिक कार्ड देखने को मिलेगा। वहीं इस लैपटॉप के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इस लैपटॉप का वजन 1.86 KG है।

इन्हे भी पढ़ें:

Conclusion:

इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन के अनुसार इसमें आपको कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी यह लैपटॉप परफॉर्मेंस डिस्प्ले तथा स्टोरेज इत्यादि सभी मामले में आपको काफी अच्छा देखने को मिलेगा। यदि आप हैवी सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं और गेमिंग करते हैं तो सैमसंग का यह लैपटॉप आपके लिए बेस्ट रहेगा। लांच होने के बाद इस लैपटॉप को आप इसे ई-कॉमर्स साइट से आसानी से खरीद सकते हैं। धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now