प्राथमिक मेमोरी क्या है? इसके प्रकार और विशेषताएं

आज के इस आर्टिकल में हम कंप्यूटर की प्राथमिक मेमोरी के बारे में जानेंगे की प्राथमिक मेमोरी क्या है? तथा इसके प्रकार और विशेषताएं क्या है? पिछले आर्टिकल में हमने Computer Memory के बारे में विस्तार से समझा था। यदि आपने उस आर्टिकल को नहीं पढ़ा है तो उसे जरूर पढे। ताकि आपको इस आर्टिकल को समझने में आसानी होगी।

प्राथमिक मेमोरी क्या है?
What is primary memory

Primary memory को जानने से पहले थोड़ा-सा Computer memory के बारे समझ लेते हैं। वह मेमोरी जो Computer में data, information और instructions को Store करने का काम करती हैं उसे ही “कंप्यूटर की मेमोरी” कहा जाता है।

Also Read:

तो चलिए समझते हैं की प्राथमिक मेमोरी क्या है? (What is Primary Memory in Hindi)

प्राथमिक मेमोरी क्या है? (What is Primary Memory in Hindi)

प्राथमिक मेमोरी (Primary memory) को कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी (Main memory) भी कहा जाता है। जो कंप्यूटर की Internal memory है। CPU (Central Processing Unit) के प्रोसेसिंग के लिए सभी आवश्यक Data और Information प्राथमिक मेमोरी में ही Store होता है। अर्थात CPU (Processor) डेटा को प्रोसेस करने के लिए Primary memory से ही डेटा व इनफार्मेशन को लेता है।

प्राथमिक मेमोरी एक Volatile memory है। अर्थात Primary मेमोरी में data व instruction तब तक रहता है। जब तक Computer चालू (ON) रहता है। Computer बंद होने के बाद इसमे Store डेटा अपने आप नष्ट हो जाता है।

प्राथमिक मेमोरी, Secondary मेमोरी की तुलना में काफी Fast और महंगी होती है। कंप्यूटर का कुछ प्रतिशत Speed प्रथमिक मेमोरी पर ही डिपेंड करता है। यह मेमोरी अर्द्धचालक से बनी होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे की प्राथमिक मेमोरी क्या है? तो आइए अब प्राथमिक मेमोरी के प्रकार के बारे में जानते हैं।

प्राथमिक मेमोरी के प्रकार (Type of Primary Memory in Hindi)

Primary memory मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है-

  1. RAM (Random Access Memory)
  2. ROM (Read Only Memory)
प्राथमिक मेमोरी के प्रकार
Primary Memory

RAM (Random Access Memory)

RAM का पूरा नाम Random access memory होता है। “कंप्यूटर की वह Memory जो वर्तमान में चल रहे कंप्यूटर के लिए अस्थायी रूप से Data, Information और Instruction को Store रखता है। उसे ही RAM (Random Access Memory) कहा जाता है।

RAM कंप्यूटर या किसी भी डिवाइस के लिए एक महत्वपूर्ण मेमोरी होती है। जो कंप्यूटर मे CPU के पास Motherboard पर लगी होती है। RAM केवल Processor को काम करने के लिए डेटा और instructions को Store करके रखता है। RAM दूतीयक मेमोरी की तुलना में काफी तेज होता है। RAM की गति को Gigahertz (GHz) में तथा क्षमता को Gigabyte (GB) में मापा जाता है।

RAM एक volatile memory है। RAM में data व instruction तभी तक Store रहता है। जब तक उस डेटा का उपयोग किया जा रहा है। अर्थात जब कोई Software का उपयोग किया जाता है तब यह सॉफ्टवेयर RAM पर load हो जाता है। जैसे ही उस Software को बंद कर दिया जाता है वैसे ही RAM से उस सॉफ्टवेयर का डेटा नष्ट हो जाता है। या फिर किसी Software का उपयोग करते-करते बिजली चली जाती है। तब कंप्यूटर automatic बंद हो जाता है। तो RAM से उस Software का या अन्य डेटा भी automatic नष्ट हो जाता है।

RAM दो प्रकार के होते हैं। जो निम्नलिखित हैं-

  1. SRAM (Static Random Access Memory)
  2. DRAM (Dynamic Random Access Memory)

ROM (Read Only Memory)

ROM का पूरा नाम Read Only Memory होता है। ROM के डेटा को केवल read किया जा सकता है। इसमे नए डेटा को नहीं जोड़ा जा सकता है। ROM डिवाइस को ON करने में मदद करता है और Operating system को BOIS से link करता है।

ROM का उपयोग कंप्यूटर निर्माता के द्वारा इसके अंदर किसी Information या Data को स्थाई रूप से Store करने के लिए किया जाता है। यह एक Non-volatile memory होती है। इसमे Store डेटा सिस्टम बंद होने पर भी नष्ट नहीं होता।

ROM मुख्य रूप से चार प्रकार का होता है। जो निम्नलिखित है-

  1. MROM (Masked Read Only Memory)
  2. PROM (Programmable Read Only Memory)
  3. EPROM (Erasable Programmable Read Only Memory)
  4. EEPROM (Electrically Erasable Programmable Read Only Memory)

प्राथमिक मेमोरी की विशेषताएं (Characteristics of Primary Memory)

Primary memory कंप्यूटर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इसलिए इसे कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी (Main memory) भी कहते हैं। इसकी कुछ विशेषताएं निम्नलिखित हैं-

  1. यह Cache memory के बाद सबसे Fast मेमोरी होती है।
  2. यह कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी होती है।
  3. प्राथमिक मेमोरी कंप्यूटर की Internal memory होती है।
  4. प्राथमिक मेमोरी, सेकेंडरी मेमोरी की तुलना में काफी Fast होती है।
  5. कंप्यूटर Start करने पर Operating System, RAM पर लोड होता है। जो की RAM एक प्रकार की प्राथमिक मेमोरी है।
  6. Primary memory एक Volatile memory है।

Also Read:

Conclusion:

Friend’s आज के इस आर्टिकल में हमने Computer की प्राथमिक मेमोरी के बारे में जाना की प्राथमिक मेमोरी क्या है? और इसके प्रकार तथा विशेषताएं क्या हैं।

तो दोस्तों आशा करता हूँ की यह article आपके लिए knowledgeable रहा होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे Facebook Page और Twitter को Follow करें। इस Website की सभी article हमारे फेस्बूक पेज और ट्विटर पर अपलोड की जाती हैं। इस आर्टिकल से संबंधित कोई question हो तो नीचे कमेन्ट करें। हम आपके कमेन्ट का जवाब जरूर देंगे। धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now