नमस्कार दोस्तों
आज के इस आर्टिकल में हम Operating System के बारे में जानेंगे की ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषता (Feature of Operating System in Hindi) क्या हैं। और ऑपरेटिंग सिस्टम होता क्या है? इन्ही Topic के बारे में हम विस्तार से तथा आसान भाषा में समझने की कोशिश करेंगे।
ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषता को समझने से पहले हमे यह पता होने चाहिए की आखिर Operating System होता क्या है? तो आइए इसके बारे में थोड़ा समझ लेते हैं की ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है?
ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा सॉफ्टवेर या प्रोग्राम है जो की कंप्यूटर या किसी भी Device में एक इंटरफ़ेस के तौर पर कार्य करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम ही किसी डिवाइस के सॉफ्टवेयर को ऑपरेट करने की अनुमति देता है। यह एक System Software होता है जो डिवाइस और उपयोगकर्ता के बीच Interface का काम करता है।
जब कंप्यूटर को On किया जाता है तो सबसे पहले उसपर ऑपरेटिंग सिस्टम लोड होता है। उसके बाद ही हम अलग-अलग ऐप्लकैशन का उपयोग कर पते है। ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में विस्तार से जनने के लिए इस link पर क्लिक करें – Operating System क्या है? विस्तार में
उम्मीद है की आपको Operating System के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा। तो चलिए अब ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषता (Operating system ki visheshta) के बारे में समझ लेते हैं –
ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषता (Operating system ki visheshta)
ऑपरेटिंग सिस्टम एक सॉफ्टवेयर होता है। जो Computer, Smartphone या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि Operating System ही Device और User के बीच Interface अर्थात Communication का काम करता है। आज के समय में कई Operating system हैं, जिनकी कुछ मुख्य विशेषताए इस प्रकार हैं।
User Interface:
Operating System यूजर को ग्राफिकल यूजर इंटरफेस ग्राफिक के थ्रु डिवाइस को Instruction देने की सुविधा प्रदान करता है। जिससे उपयोगकर्ता कंप्यूटर या किसी भी डिवाइस को आसनी से Operate कर पाता है।
Feature of Program Execution:
ऑपरेटिंग सिस्टम किसी भी सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम को Execute करने का माहौल प्रदान करता है। जिससे डिवाइस मे हम किसी भी सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम को Install करके उसका उपयोग कर पाते हैं।
Multi–Tasking:
जब एक से अधिक प्रोग्राम को ओपन करके उसका उपयोग करते हैं, तो उसे Multi-Tasking कहते हैं। यह सुविधा हमें ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से मिलती है। Operating system ही हमे एक साथ कई सॉफ्टवेयरों पर अलग-अलग कार्य को करने की सुविधा प्रदान करता है।
Manage Hardware & Software:
ऑपरेटिंग सिस्टम hardware और software को मैनेज करके रखता है, जिससे डिवाइस के सभी सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम सही तरीके से काम कर पाते हैं। ऐसा भी कह सकते हैं, की Operating System हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को कंट्रोल करके रखता है।
Memory management:
ऑपरेटिंग सिस्टम हमारे device की मेमोरी जैसे RAM, Hard drive, SSD, Cache memory को मैनेज करके रखता है और सभी प्रकार के Input task व Instructions को Memory तथा CPU तक भेजता है। तथा Output को Monitor या अन्य किसी Output device पर प्रदर्शित करता है।
Monitor System Health:
यह हमारे डिवाइस के Health को मानिटर करता है, तथा Notification के रूप में Device Health की Update देता रहता है। और डिवाइस के performance को improve करने में सहायता करता है।
Secure Environment:
ऑपरेटिंग सिस्टम हमारे डिवाइस को Secure Environment प्रदान करता है। और Device को हैकर तथा वायरस से सुरक्षित रखता है। तथा हमें नोटिफिकेशन के रूप में एरर की जानकारी देता रहता है।
Manage Files & Directories:
ऑपरेटिंग सिस्टम हमारे कंप्युटर के सभी Files और Directories को व्यवस्थित करके रखता है। तथा किसी सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन में सुरक्षित रखता है।
Communicate Input & Output:
ऑपरेटिंग सिस्टम इनपुट तथा आउट्पुट के साथ Communicate करता है तथा Input और Output के साथ communication करने के लिए Driver का इस्तेमाल करता है।
Recourse Allocation:
ऑपरेटिंग सिस्टम किसी भी Application को डिवाइस पर Install करने के लिए Recourses को Allow या Disallow करने की सुविधा प्रदान करता है।
FAQs:
ऑपरेटिंग सिस्टम की प्रमुख विशेषताएं क्या है?
User Interface, Feature of Program Execution, Multi-Tasking, Manage Hardware & Software, Memory management इत्यादि ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रमुख विशेषताएं हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?
Operating System एक प्रकार का System Software होता है। जो Device और User के बीच Interface का काम करता है। और यूजर को सुविधाजनक Interface प्रदान करता है।
कंप्युटर ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण क्या हैं?
Windows, Linux, Ubuntu, MS-DOS, Blackberry इत्यादि कंप्यूटर के Operating System हैं।
Smartphone ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण क्या हैं?
आज के समय में स्मार्टफोन के लिए केवल दो ही सबसे प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया जाता है। 1. Android 2. Apple IOS.
Conclusion:
Friend’s आज के इस आर्टिकल में हमने Operating System के बारे में जाना की ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? तथा ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषता क्या है? उम्मीद है की आपको Operating System के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा।
यदि इस आर्टिकल से संबंधित कोई सुझाव हो तो कमेन्ट करना न भूलें। और यह Article आपको पसंद आया हो तो दोस्तों के साथ Share करें। धन्यवाद!