नमस्कार दोस्तों
आज के इस Article में हम इंटरनेट के बारे में जानेंगे की नेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं (net ki speed kaise bdhayen) तथा इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए डाटा स्पीड सेटिंग कैसे करते हैं।
इसके अलावा और भी कई Topic के बारे में जानेंगे जैसे – एयरटेल 4G की स्पीड कैसे बढ़ाएं, जिओ का नेट स्लो चल रहा है, जियो नेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं, इंटरनेट स्पीड बढ़ाने वाला ऐप तथा नेट स्पीड टेस्ट कैसे करें इन सभी टॉपिक के बारे में विस्तार से तथा आसान भाषा में समझने की कोशिश करेंगे।
तो आइए सबसे पहले ये समझते हैं की मोबाईल में नेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं (net ki speed kaise bdhayen)
नेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं (net ki speed kaise bdhayen)
कभी-कभी हम जब अपने डिवाइस में कोई app या video को download करते हैं, तो इंटरनेट की स्पीड कम होने की वजह से डाउनलोड होने में काफी समय लग जाता है। और कभी-कभी हम Online किसी video को देखते हैं या Online Class करते हैं, तो video के बीच में कफी buffering होने लगती है।
जिससे काफी परेसानी होती है। इस समस्या को दूर करने के कई तरीके हैं, जिससे नेट की स्पीड को काफी हद तक बढ़ाया जा सकता है। इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए आप इन तरीकों को आजमा सकते हैं, जो इस प्रकार हैं-
#1. यदि आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट की स्पीड धीमा है, तो सबसे पहले अपने फोन का Aeroplane mode को On करके फिर से Off करें। उसके बाद अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट की स्पीड चेक करें। यदि फिर भी नेट की स्पीड सही नहीं होता है, तो दूसरे तरीके को Follow करें।
#2. अपने फोन के Setting में जाएं उसके बाद Network setting में जाकर ये चेक करें की आपके Sim Card का Network type 4G पर सेट है या नहीं यदि नहीं तो उसे 4G पर सेट करके फोन को Restart करें।
#3 यदि इंटरनेट स्पीड का Problem फिर भी सही नहीं हुआ तो अपने फोन या लैपटॉप की Setting में जाकर ये देख लें की आपके फोन या लैपटॉप में Data saver mode तो On नहीं है। यदि On है, तो उसे Off कर दें। इससे आपके नेट के स्पीड की समस्या ठीक हो जाएगी।
#4. यदि इंटरनेट स्पीड की समस्या अब भी ठीक नहीं हो रही है, तो अपने SIM को बदलकर दूसरे ISP कंपनी के SIM में Port करा लें।
डाटा स्पीड सेटिंग कैसे करें
डाटा स्पीड सेटिंग करने के लिए सबसे पहले अपने Phone के Setting में जाएं। उसके बाद Search box में Status bar सर्च करें। फिर Status bar पर Click करें। Click करने के बाद आपको Show Connection Speed का Option दिख जाएगा, उसे On कर दें। इससे आपके Smartphone में ऊपर Internet Speed दिखने लगेगा।
यदि आपको Smartphone की ये setting नहीं मिल रहा है, तो आप स्मार्टफोन के setting में जाकर सीधे Show Connection Speed भी सर्च कर सकते हैं। फिर Show Connection Speed को On करके डाटा स्पीड सेटिंग कर सकते हैं।
👉 Setting – Notifications & Control center – Status bar – Show Connection Speed
Related Post:
एयरटेल 4G की स्पीड कैसे बढ़ाएं
एयरटेल 4G की स्पीड बढ़ाने के लिए आप इन Steps को Follow कर सकते हैं। जो इस प्रकार हैं-
Step no1
सबसे पहले आप अपने फोन के Setting में जाएं।
Step no2
उसके बाद SIM cards & mobile networks के ऑप्शन में जाएं। तथा Network setting को Reset करें।
Step no3
इसके बाद Phone को restart करके इंटरनेट स्पीड चेक करें।
जिओ का नेट स्लो चल रहा है, जियो नेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं
कभी-कभी हमारे फोन में इंटरनेट इतना स्लो चलने लगता है। की किसी Video को Online देखने पर काफी Buffering देखने को मिलता है। जिससे हम काफी परेशान हो जाते हैं। इस समस्या का समाधान करने के लिए हम Internet पर इसका समाधान ढूंढते हैं।
तो आइए इस समस्या का समाधान जानते हैं, की जिओ का नेट स्लो चल रहा है तो जियो नेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं। जिओ के नेट की स्पीड बढ़ाने के लिए आप इन Steps को Follow कर सकते हैं।
#1. सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में Jio के Network को चेक करना है, की क्या आपके क्षेत्र में Jio का नेटवर्क सही आ रहा है। यदि सही नहीं आ रहा है, तो आपको SIM को दूसरे Operator में Port करवाने की जरूरत है।
#2. अगर नेटवर्क सही आ रहा है, तो आप एक बार अपने Phone को Restart तथा Aeroplane mode को On करने के बाद Off करके देख लें। और यह भी सुनिश्चित करें की आपके डिवाइस में Data Saver mode तो नहीं On है।
#3. यदि फिर भी सही नहीं हो रहा है, तो APN setting को reset करें। और Background में run हो रहे App को Clear करें। इससे आपका Problem सही हो जाएगा। अगर अब भी सही नहीं हो रहा है, तो Jio के Customer care को Call करके अपनी समस्या बताएं।
इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने वाला ऐप
आज के समय में कई ऐसे Application आते हैं, जिससे Internet की Speed को कुछ हद तक बढ़ाया जा सकता है। लेकिन इससे आपके इंटरनेट स्पीड पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता है। फिर भी आप इन Apps को try कर सकते हैं, जो इस प्रकार हैं-
- My Data Manager – Data Usage
- Internet Speed Meter lite
- Samsung Max VPN & Data Saver
- Network Signal speed Booster
नेट स्पीड टेस्ट कैसे करें
इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने के लिए कई Application तथा Website हैं, जो आपके डिवाइस की Internet Speed को चेक करके इंटरनेट स्पीड Result प्रदान करता है। आपको Internet Speed चेक करने के लिए किसी Application को download करने की कोई जरूरत है। क्योंकि कई ऐसी website हैं, जो Internet Speed Test करने का काम करती हैं।
नेट स्पीड टेस्ट करने के लिए आप सबसे पहले आप अपने किसी भी डिवाइस में Chrome browser या किसी अन्य ब्राउजर को Open करें। फिर उसमे Fast.com या Speedtest.net सर्च करके इंटरनेट की स्पीड को टेस्ट करें।
इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने के लिए कुछ वेबसाईट के नाम
- Speedtest.net
- Fast.com
- Speed.one
- Speedcheck.org
इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने के लिए कुछ Android Apps के नाम
- Fast speed test
- Internet speed test
- Speedchecker speed test
- Speedtest by Ookla
Frequantly Asked Questions:
मेरा नेट स्लो चल रहा है क्या करूं?
आपका इंटरनेट स्लो चल रहा है, तो आप एक बार अपने Phone का Aeroplane mode को On करने के बाद Off करके देख लें। अथवा आप ये चेक कर ले की आपके डिवाइस में Data Saver mode तो On नहीं है। यदि On है, तो उसे Off कर दें।
नेट की स्पीड कम क्यों होती है?
नेट की स्पीड के कम होने के कई कारण हैं। जैसे- Network के कम होने के कारण, एक नेटवर्क से कई डिवाइस के एक साथ जुडने के कारण, डिवाइस मे data saver mode ON होने के कारण।
मेरा 4g इतना धीमा क्यों है?
आपने जिस ISP कंपनी का Wifi या SIM लिया है, उसका Network आपके Area में अच्छे से काम नहीं कर रहा है। या कोई Technical problem भी हो सकता है।