इंटरनेट क्या होता है? इंटरनेट की परिभाषा तथा इतिहास

नमस्कार दोस्तों

आज के इस Article में हम Internet के बारे में जानेंगे की इंटरनेट क्या होता है? और इंटरनेट का इतिहास, इंटरनेट की परिभाषा क्या है?, इंटरनेट का फुल फॉर्म, इंटरनेट का मालिक कौन है? तथा इंटरनेट कैसे चलता है? और इंटरनेट से रिलेटेड सभी जानकारियों के बारे में आसान भाषा तथा कम शब्दों में समझने की कोशिश करेंगे।

इंटरनेट क्या होता है?
इंटरनेट क्या होता है?

आज के समय में हम सभी लोग Internet का उपयोग Video देखने, Movie देखने, पढ़ाई के लिए, किसी चीज के बारे में जानकारी प्राप्त इत्यादि करने के लिए करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन बहुत ही कम लोग इंटरनेट के बारे में जानते हैं, इंटरनेट क्या होता है?, इंटरनेट कैसे चलता है? तथा इंटरनेट का मालिक कौन है, इत्यादि। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम Internet की पूरी जानकारी के बारे में जानेंगे।

तो आइए इन सभी Topic के बारे में एक-एक करके विस्तार से समझते हैं की इंटरनेट क्या है? (What is internet in hindi)

इंटरनेट क्या होता है? (What is internet in hindi)

Internet एक प्रकार का जाल होता है। जहाँ दुनिया भर के कंप्यूटर आपस में जुड़े होते हैं। तथा एक दूसरे के साथ डेटा व इनफार्मेशन का आदान-प्रदान कर सकते हैं। Internet दो शब्दों से मिलकर बना है, Inter तथा Net जिसमें Inter का अर्थ एक दूसरे से जुड़ा हुआ होता है। और Net व Network का अर्थ ‘जाल’ होता है।

आसान शब्दों में कहें तो Internet एक प्रकार का नेटवर्क होता है। जो दुनिया भर के सभी कंप्यूटरों को एक साथ Wired या Wireless तरीके से जोड़ के रखता है, तथा उनके बीच Communication का काम करता है। Internet दुनिया का सबसे बड़ा Network है। जिसे हिन्दी में ‘अंतरजाल’ कहते हैं।

इंटरनेट क्या है?
इंटरनेट कनेक्शन

इंटरनेट Client Server Architecture के आधार पर काम करता है। तथा हम जो Computer या Smartphone का उपयोग Internet से किसी प्रकार के Information को प्राप्त करने के लिए करते हैं, तो उस अवस्था में हमारा Computer या Smartphone एक Client कहलाता है। और इंटरनेट की यह सूचना एक बड़े Storage device में Save होता है, जिसे हम ‘सर्वर’ कहते हैं।

इंटरनेट की परिभाषा (Definition of Internet in Hindi)

“वह नेटवर्क जो दुनिया भर के सभी कंप्यूटरों को एक साथ जोड़ के रखता है, तथा सभी कंप्यूटरों के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान करने की सुविधा प्रदान करता है। वह Internet कहलाता है।”

What is Internet

इंटरनेट का फुल फॉर्म (Full Form of Internet in Hindi)

Internet का पूरा नाम “Inter Connected Network” होता है। इंटरनेट को हिन्दी में अंतरजाल या महाजाल भी कहा जाता है।

Related Post:

इंटरनेट का इतिहास (History of Internet in Hindi)

सबसे पहली बार अमेरिका की सेना के लिए 1969 में चार कंप्यूटरों को जोड़कर एक नेटवर्क बनाया गया, जिसका नाम ARPANET (Advance Research Project Agency Network) रखा गया। इसे शीत युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना को बेहतर संचार सेवा प्रदान करने के लिए बनाया गया था। Internet की शुरुआत यहीं से आरंभ हुआ था।

1969 से 1972 तक ARPANET में कुल 37 कंप्यूटर जुड़ चुके थे। और कुछ ही समय में इसका विस्तार इंग्लैंड तथा नॉर्वे तक हो गया। 1974 में ARPANET को सामान्य लोगों के लिए भी उपलब्ध कर दिया गया। और इसका नाम ARPANET से बदलकर टेलनेट रख दिया गया।

1982 तक इसमे काफी कंप्यूटर जुड़ गए थे, जिससे इंटरनेट को Control करना काफी कठिन हो गया। जिसके लिए 1982 में ही इंटरनेट के कई नियम बनाए गए। Internet के इस नियम को Protocol कहा जाता है। इन प्रोटोकॉल का नाम TCP (Transmission Control Protocol) तथा IP (Internet Protocol) था।

सन 1990 में ARPANET को समाप्त कर दिया गया। और इस Network of network को INTERNET के नाम से जाना जाने लगा। आज के समय में Internet काफी विकसित हो गया है। तथा इसका उपयोग पूरे विश्व में किया जाने लगा है।

6 August 1991 में Tim Berners Lee ने इंटरनेट पर पहली Website बनाई। जिसमे उन्होंने World Wide प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी को शेयर किया था। यह वेबसाईट आज भी इंटरनेट पर उपलब्ध है। जिसका URL http://info.cern.ch/hypertext/WWW/TheProject.html है।

भारत में इंटरनेट कैसे आया?

सबसे पहले भारत में Internet की सुविधा VSNL कंपनी ने प्रदान की थी। भारत में सबसे पहले इंटरनेट का उपयोग 15 August 1995 को हुआ था। यहीं से भारत में Internet का शुरुआत हुआ।

इंटरनेट कैसे चलता है?

आज के समय में Internet का उपयोग कौन नहीं करता, लेकिन क्या आपको पता हैं की इंटरनेट चलता कैसे है। बहुत से लोग तो यह समझते हैं की Internet, Satellite की मदद से चलता है। लेकिन यह सही नहीं है। क्योंकि 99% इंटरनेट Fiver Optical Cable की मदद से चलता है। जो टियर-1 कंपनियों ने समुद्र के नीचे-नीचे दुनिया भर में बिछा के रखा है।

इन्ही ऑप्टिकल केबलों की मदद से दुनिया भर में Internet का उपयोग किया जाता है। अब आप कहेंगे की हमारे फोन या कंप्यूटर में को कोई केबल नहीं लगा है, फिर इंटरनेट कैसे चल रहा है। तो आपको बता दें की आपके आस-पास में जो टावर लगा होता है, जो वायर से कनेक्ट होता है। और वहाँ से Wireless अर्थात Radio Frequency Signal के द्वारा हमारे डिवाइस तक Internet पहुंचाया जाता है।है।

Google funny trickClick here

इंटरनेट का मालिक कौन है?

Internet किसी एक कंपनी का नहीं है। Internet कई सर्वर से मिलकर बनता है, जो की अलग-अलग कंपनियों का होता है। इन कंपनियों को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है। टियर-1 कंपनी, टियर-2 कंपनी, टियर-3 कंपनी।

टियर-1 कंपनी

टियर-1 कंपनी उस कंपनीयों को कह सकते हैं, जिन्होंने दुनिया भर में अपने Optical Cable को समुद्र के नीचे बिछा के रखा है।

टियर-2 कंपनी

टियर-2 कंपनी उन कंपनियों को कहते हैं, जो कंपनीया टियर-1 कंपनी से इन Optical Cable से डेटा को खरीदती हैं। और हम तक टावर के माध्यम से डेटा को पहुँचती हैं। Reliance, VI, Airtel, VSNL इत्यादि टियर-2 कंपनियों के उदाहरण हैं।

टियर-3 कंपनी

टियर-3 कंपनी उन कंपनियों को कहा जाता है। जो टियर-2 से इंटरनेट को खरीदती हैं।

Read more:

FAQs (Frequently Asked Questions):

इंटरनेट का पूराना नाम क्या है?

इंटरनेट का पुराना नाम ARPANET (Advanced Research Projects Agency Network) है। जिसे अमेरीकि Defence के द्वारा 1969 में बनाया गया था।

इंटरनेट के पिता का क्या नाम है?

इंटरनेट के पिता का नाम विंटन ग्रे सेर्फ हैं। इन्होंने ही इंटरनेट का आविस्कार किया था। हाँलाकी इन्होंने इंटरनेट को अकेले नहीं बनाया था।

इंटरनेट का फुल फॉर्म क्या है?

Internet का फुल फॉर्म “Inter Connected Network” होता है।

Conclusion:

Friend’s आज के इस आर्टिकल में हमने Internet के बारे में जाना की इंटरनेट क्या होता है? तथा इंटरनेट का इतिहास क्या है?, इंटरनेट कैसे चलता है?, इंटरनेट का मालिक कौन है? और इंटरनेट का मालिक कौन है उम्मीद है की आपको इंटरनेट के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा।

यदि इस आर्टिकल से संबंधित कोई सुझाव हो तो कमेन्ट करना न भूलें। और यह Article आपको पसंद आया हो तो दोस्तों के साथ Share करना ना भूलें। धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now