HP का यह Gaming Laptop आता है 16 GB, RAM के साथ काफी अच्छे प्राइस पर

HP Victus 16 Gaming Laptop: यदि आप गेमिंग के शौकीन है तो आज का यह लैपटॉप आपके लिए बेस्ट होने वाला है। क्योंकि इस लैपटॉप में आपको कई ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो इसकी परफॉर्मेंस को काफी बूस्ट करते हैं। यह लैपटॉप HP कंपनी का होने वाला है जो ₹55,000 से भी कम प्राइस में आता है। इस लैपटॉप में i5 11th जेनरेशन का हाई परफॉर्मेंस प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

इसके स्पीड की बात करें तो इस प्रोसेसर में 4.5 GHz तक स्पीड देखने को मिलता है। HP का HP Victus 16 Gaming Laptop और भी कई फीचर्स के साथ आता है। जो आगे के पैराग्राफ में विस्तार से इसके फीचर् तथा स्पेसिफिकेशन के बारे में जानेंगे।

HP Victus 16 Gaming Laptop फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन

गेमिंग के मामले में यह लैपटॉप ₹55000 में सबसे बेस्ट लैपटॉप होने वाला है। इस लैपटॉप में आपको 144 Hz का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। जो गेमिंग को स्मूथ तथा लैक फ्री बनाता है। इसमें प्री इंस्टॉल एमएस ऑफिस भी मिल जाता है। बैटरी बैकअप के मामले में भी है लैपटॉप काफी बेस्ट है क्योंकि इस लैपटॉप में 70wh का बैटरी देखने को मिलता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HP 15s Intel Core i5

आप सभी जानते हैं HP का लैपटॉप परफॉर्मेंस तथा रिलायबिलिटी के मामले में सबसे बेस्ट होता है। इस लैपटॉप में आपको गेमिंग एक्सपीरियंस काफी अच्छा देखने को मिलेगा। हालांकि और भी कई हाई परफार्मेंस वाले गेमिंग लैपटॉप आते हैं जिनकी परफॉर्मेंस इस लैपटॉप से भी ज्यादा होती है। लेकिन उन लैपटॉप्स का प्राइस काफी ज्यादा होता है बात करें इस लैपटॉप के प्राइस की तो यह लैपटॉप ₹55,990 का फ्लिपकार्ट पर देखने को मिल जाता है।

Specifications:

General InformationBrandHP
NameHP Victus 16
Model16-d0333TX
Weight2.48 Kg
ColorMica Silver
Type of LaptopGaming Laptop
OSOperating systemWindows 11
Display SpecificationsDisplay size16 inch, (40.89 cm)
ResolutionFHD, 1920 x 1080 Pixels
Brightness250 nits
TouchscreenNO
Refresh rate144 Hz
Processor (CPU)ProcessorIntel Core i5 11th Gen 11400H
Clock speedUpto 4.5 GHz
Cores6
GraphicNVIDIA GeForce GTX 1650
MemoryRAM16 GB
RAM TypeDDR4
SSD512 GB
Others SpecificationsVGA portNo
WebcamYes
Warranty1 Year Warranty

HP Victus 16 Gaming Laptop: RAM & Storage

HP के इस लैपटॉप में आपको 16GB का ddr4 रैम देखने को मिलता है। जो काफी अच्छी फ्रीक्वेंसी के साथ आता है वहीं इस लैपटॉप के स्टोरेज की बात करें तो इस लैपटॉप पर आपको 512 GB का SSD स्टोरेज देखने को मिलता है। जिससे इस लैपटॉप की परफॉर्मेंस काफी अच्छी रहने वाली है। हालांकि आजकल के सभी लैपटॉप में आपको ज्यादातर SSD ही देखने को मिलता है। लेकिन वहीं कुछ लैपटॉप में अभी भी आपको HDD हार्ड डिस्क देखने को मिलता है। जिसकी स्पीड SSD के मुकाबले काफी कम होती है।

HP Gaming Laptop
HP Victus 16 Gaming Laptop

HP Victus 16 Gaming Laptop: Display quality

इस गेमिंग लैपटॉप में आपको 16.1 इंच की IPS डिस्प्ले देखने को मिलती है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन Full HD (1920  1080 Pixel) है। इस लैपटॉप में 144 Hz का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट तथा 250nits की ब्राइटनेस देखने को मिलता है। डिस्प्ले के मामले में यह लैपटॉप काफी बेस्ट है। इस लैपटॉप में आपको गेमिंग एक्सपीरियंस काफी अच्छा देखने को मिलने वाला है। गेमिंग के अलावा भी आप इस लैपटॉप में और सभी काम आसानी से कर पाएंगे।

HP Victus 16 Gaming Laptop: Processor & Other features

परफॉर्मेंस के मामले में यह लैपटॉप इस प्राइस पर काफी बेस्ट होने वाला है क्योंकि इस लैपटॉप में आपको इंटेल का Intel i5 11th 11400H जेनरेशन प्रोसेसर देखने को मिलेगा। जो हाई परफॉर्मेंस 4.4 GHz स्पीड के साथ आता है। इसमें आपको गेमिंग के लिए 4GB का ग्राफिक कार्ड भी देखने को मिलता है। इस लैपटॉप में आपको विंडो का सबसे लेटेस्ट Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। HP का यह लैपटॉप गेमिंग लैपटॉप होने के कारण इसका वेट थोड़ा ज्यादा 2.48 KG देखने को मिलेगा।

इन्हे भी पढ़ें:

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now