HP 360 लैपटॉप अब मिल रहा है 35% छूट के साथ केवल ₹20,999 में, आता है Tuchscreen डिस्प्ले के साथ

HP 360 Intel Celeron N4120: HP का यह 360 लैपटॉप इंडिया में काफी कम प्राइस पर देखने को मिल जाता है। प्राइस के हिसाब से इस लैपटॉप में आपको काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे। HP जो अपने रिलायबिलिटी और परफॉर्मेंस के कारण जाना जाता है।

आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसे ही HP के टच स्क्रीन 360 फोल्डेबल लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन तथा प्राइस के बारे में विस्तार से समझेंगे। HP का यह लैपटॉप HP 360 Intel Celeron N4120, 4GB रैम तथा 64GB SSD स्टोरेज के साथ आता है। इस लैपटॉप का उपयोग आप बेसिक काम के लिए आसानी से कर सकते हैं जैसे इंटरनेट चलाना, ऑनलाइन क्लास करना, मूवी देखना, डॉक्यूमेंट क्रिएट करना, इमेज एडिट करना इत्यादि।

HP 360 Intel Celeron N4120 लैपटॉप के फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन

इस लैपटॉप में आपको कोई खास फीचर्स तो देखने को नहीं मिलेगा। इसमें खास फीचर यही है कि इस प्राइस पर आपको टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ यह लैपटॉप मिल जाता है। इस लैपटॉप को आप बेसिक use के लिए ले सकते हैं। स्टूडेंट के लिए यह लैपटॉप कम प्राइस पर काफी बेस्ट रहेगा। वहीं इस लैपटॉप के प्राइस की बात करें तो यह लैपटॉप आपको फ्लिपकार्ट पर 35% छूट के साथ ₹20,999 देखने को मिल जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HP 360 Laptop

Specifications:

General InformationBrandHP
NameHP 360 Intel Celeron
Model14a-ca0506TU
Weight1.49 Kg
ColorMineral Silver
OSOperating systemChrome OS
Display SpecificationsDisplay size14 inch, (35.56 cm)
ResolutionHD, 1366 x 768 Pixels
Brightness220 nits
TouchscreenYes
Refresh rateNA
Processor (CPU)ProcessorIntel Celeron Dual Core
Clock speedMax speed 2.8 GHz
Cores2
GraphicIntel Integrated UHD
MemoryRAM4 GB
RAM TypeLPDDR4
SSD64 GB
Others SpecificationsVGA portNo
WebcamYes
Warranty1 Year Warranty

HP 360 Intel Celeron N4120: Display quality

HP 360 के इस लैपटॉप में आपको 14 इंच की HD Touchscreen डिस्प्ले देखने को मिलती है। वहीं इस डिस्प्ले की ब्राइटनेस की बात करें तो इस डिस्प्ले में आपको 220 nits की ब्राइटनेस देखने को मिलती है। इस प्राइस पर यह लैपटॉप डिस्पले के मामले में ठीक-ठाक ही है।

HP 360 Intel Celeron N4120: RAM & Storage

किसी भी लैपटॉप का सबसे अहम भाग रैम और प्रोसेसर होता है। यदि किसी लैपटॉप में रैम और प्रोसेसर अच्छा होता है तो उस लैपटॉप की परफॉर्मेंस काफी अच्छी देखने को मिलती है। लेकिन इस लैपटॉप की बात करें तो इसमें आपको 4GB का lpddr4 रैम देखने को मिलता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64GB का eMMC स्टोरेज देखने को मिलता है। जो लैपटॉप के अनुसार यह लैपटॉप स्टोरेज के मामले में थोड़ा कम देखने को मिलता है।

HP 360 Intel Celeron N4120: Processor & Other features

इस प्राइस पर प्रोसेसर के मामले में यह लैपटॉप ठीक-ठाक ही है। यह लैपटॉप Intel Celeron dual core प्रोसेसर के साथ आता है। इसके क्लॉक स्पीड की बात करें तो यह 2.8 GHz की क्लॉक स्पीड के साथ आता है। इस लैपटॉप में Chrome OS ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है। इस लैपटॉप का वजन 1.48 KG है। आप इसे ट्रैवल करते समय आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:

Conclusion:

अगर आप बेसिक use के लिए लैपटॉप बाय करना चाहते हैं तो यह लैपटॉप आपके लिए बेस्ट रहेगा इस लैपटॉप में आपको विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के स्थान पर क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। यदि आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो आप i3 प्रोसेसर का लैपटॉप ले सकते हैं जो परफॉर्मेंस के मामले में इससे काफी अच्छा देखने को मिलेगा। धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now