हार्डवेयर क्या है: इसके प्रकार, परिभाषा और अंतर

हार्डवेयर क्या है (Hardware in Hindi)

आज के इस article में हम Hardware के बारे में जानेंगे की हार्डवेयर क्या होता है (What is Hardware in Hindi) तथा हार्डवेयर के प्रकार, हार्डवेयर की परिभाषा, उदाहरण और हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच अंतर क्या होता है।

हार्डवेयर क्या है

Computer दो चीजों से मिलकर बना है: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर। हार्डवेयर के बारे में समझने से पहले हम थोड़ा सा सॉफ्टवेयर के बारे में भी समझ लेते हैं। “सॉफ्टवेयर बहुत सारे निर्देशों और प्रोग्रामों का संग्रह होता है जो कंप्यूटर या किसी डिवाइस के विशिष्ट कार्यों को पूरा करने में मदद करता है तथा User को डिवाइस से communicate करता है।”

सॉफ्टवेयर क्या होता है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कंप्यूटर के लिए जितना हार्डवेयर जरूरी है उतना ही किसी स्मार्ट डिवाइस या कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर भी जरूरी होता है। इस आर्टिकल में हम हार्डवेयर के बारे में विस्तार से जानेंगे। तो चलिए समझते हैं की हार्डवेयर क्या होता है (What is Hardware in Hindi)

हार्डवेयर क्या होता है (What is Hardware in Hindi)

आज के भौतिक जीवन में हम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्ट फोन इत्यादि हमारे सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से मिलकर बने होते हैं। हार्डवेयर: हार्डवेयर किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के वे भाग होते हैं जिन्हे हम देख और छु सकते हैं। जैसे- Keyboard, Mouse, CPU इत्यादि। सॉफ्टवेयर: सॉफ्टवेयर किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के वे भाग होते हैं। जिन्हे हम देख तो सकते हैं लेकिन छु नहीं सकते। जैसे- Microsoft Word, Chrome, YouTube इत्यादि।

हार्डवेयर कंप्यूटर या किसी डिवाइस का शरीर है तो सॉफ्टवेयर आत्मा। कंप्यूटर को आकार देने का काम हार्डवेयर का ही होता है। हार्डवेयर के बिना कंप्यूटर का कोई अस्तित्व नहीं है। लेकिन हार्डवेयर से काम करवाने के लिए हमें सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है।

हार्डवेयर की परिभाषा (Definition of Hardware in Hindi)

“कंप्यूटर या किसी डिवाइस के वे भौतिक भाग जिन्हे हम देख और छु सकते हैं। वे सभी भाग हार्डवेयर (Hardware) कहलाते हैं।” जैसे- Mouse, Keyboard, Monitor, CPU इत्यादि कंप्यूटर के हार्डवेयर हैं।

Also Read this:

हार्डवेयर के उदाहरण (Example of Hardware in Hindi)

  • Mouse
  • Keyboard
  • Monitor
  • CPU
  • SMPS
  • Motherboard
  • Scanner
  • Speaker
  • Printer
  • Processor
  • RAM
  • HDD (Hard Disk Drive)
  • SSD (Solid State Drive)
  • DVD
हार्डवेयर के उदाहरण
Hardware

हार्डवेयर के प्रकार (Type of Hardware in Hindi)

हार्डवेयर डिवाइस के भौतिक वस्तुओ को दर्शाता है। जिसका उपयोग हम डिवाइस को ऑपरेट करने के लिए करते हैं। कंप्यूटर हार्डवेयर को कई भागों में बाँटा गया है। जो निम्नलिखित हैं-

इनपुट डिवाइस (Input device)

वे डिवाइस जो यूजर को कंप्यूटर सिस्टम में डेटा इनपुट करने की सुविधा प्रदान करता है। उसे ही इनपुट डिवाइस कहते हैं जैसे- Mouse, Keyboard, और Joystick इत्यादि।

आउट्पुट डिवाइस (Output device)

वे डिवाइस जो यूजर को इनपुट के बाद प्राप्त डेटा को आउट्पुट के रूप में दर्शाने की सुविधा प्रदान करता है। आउट्पुट डिवाइस कहलाता है जैसे- Monitor, Printer, Projector इत्यादि।

आंतरिक भाग (Internal Device)

वे हार्डवेयर डिवाइस जो कंप्यूटर (CPU) के अंदर स्थित होते हैं उन्हे Internal device कहते हैं जैसे- Motherboard, RAM, SMPS, Processor, Hard disk इत्यादि।

सिस्टम यूनिट (System unit)

System unit को हम CPU भी कहते हैं लेकिन कंप्यूटर के अंदर लगे प्रोसेसर को भी हम CPU कहते हैं। CPU भी एक प्रकार का हार्डवेयर है।

कम्यूनिकेशन डिवाइस (Communication device)

वे डिवाइस जो एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से जोड़ने में मदद करते हैं Communication device कहलाते हैं। जैसे- Modem, Router, Broadband इत्यादि।

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच अंतर

एक कंप्यूटर या किसी डिवाइस के लिए हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर दोनों ही बहुत जरूरी हैं। क्योंकि कंप्यूटर, एक दूसरे के बिना अधूरा है। तो चलिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच अंतर को समझते हैं।

हार्डवेयर (Hardware)सॉफ्टवेयर (Software)
हार्डवेयर एक प्रकार का भौतिक उपकरण है।सॉफ्टवेयर instructions और program का एक समूह होता है।
हार्डवेयर को हम देख व छु सकते हैं।सॉफ्टवेयर को देख तो सकते हैं लेकिन छु नहीं सकते हैं।
हार्डवेयर के बिना कंप्यूटर का कोई अस्तित्व नहीं है।सॉफ्टवेयर के बिना कंप्यूटर चल तो सकता है लेकिन इससे आउट्पुट नहीं मिलेगा।
हार्डवेयर पर वायरस का कोई प्रभाव नहीं पड़ता।लेकिन सॉफ्टवेयर पर वायरस का बुरा प्रभाव पड़ता है।
हार्डवेयर सॉफ्टवेयर के नियंत्रण में काम करता है।सॉफ्टवेयर हार्डवेयर को नियंत्रित करके रखता है।
हार्डवेयर को भौतिक सामग्री से बनाया जाता है।सॉफ्टवेयर को programing language की मदद से बनाया जाता है।
उदाहरण: Mouse, Keyboard, Printer, Monitor, RAM, Processor आदि।उदाहरण: Windows (OS), Microsoft office, Chrome, Facebook आदि।
Also Read This:

Conclusion:

Friend’s आज के इस article मे हमने हार्डवेयर क्या है के बारे में सीखा की हार्डवेयर क्या होता है (What is Hardware in Hindi) और हार्डवेयर के प्रकार, हार्डवेयर की परिभाषा, हार्डवेयर के उदाहरण तथा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच अंतर क्या हैं। यदि आप एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर तथा सिस्टम सॉफ्टवेयर के बारे में जानना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें।

तो दोस्तों आशा करता हूँ की यह article आपके लिए knowledgeable रहा होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे Facebook Page और Twitter को Follow करें। धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now