नमस्कार दोस्तों
आज के इस Article में हम हैकिंग के बारे में जानेंगे की हैकिंग क्या है? तथा हैकिंग से बचने के उपाय क्या हैं? इसके बारे में विस्तार से तथा आसान शब्दों में समझने की कोशिश करेंगे।
इसके अलावा और भी कई टॉपिक जैसे- मेरा नंबर हैक हो गया है? कैसे पता करें, कॉल हैकिंग ट्रिक्स क्या है? तथा मोबाइल हैकिंग वायरस क्या है? इन सभी टॉपिकों के बारे में विस्तार से जानेंगे।
तो आइए सबसे पहले इस टॉपिक के बारे मने जानते हैं, की कैसे पता करें की मेरा नंबर हैक हो गया है?
मेरा नंबर हैक हो गया है? कैसे पता करें
आज के समय में बहुत से लोग Smartphone का उपयोग करते हैं। लेकिन कई ऐसे लोग होते हैं, जो अपने स्मार्टफोन का उपयोग Private Call करने के लिए करते हैं। प्राइवेट कॉल का तात्पर्य बिजनेस कॉल, ऑफिस कॉल या पर्सनल कॉल कुछ भी हो सकता है।
अगर आप किसी के साथ अपनी Private बातों को फोन पर साझा कर रहें हैं, तो ऐसे में यदि आपका मोबाईल नंबर या मोबाईल फोन ही हैक हो जाता है। तो आपका सारा Information हैकर के पास चला जाता है। जिससे हैकर आपके Private Information के साथ कुछ भी कर सकता है। या आपको ब्लैकमेल भी कर सकता है।
ऐसे मे आपको काफी सावधान रहना चाहिए। यदि आपका फोन हैक हो जाता है। तो आपको अपने फोन में से सभी Private डेटा का बैकअप लेकर फोन को Format कर दें।
यदि आपको लगता है की आपका नंबर हैक हो गया है, या आपके उस नंबर पर कोई कॉल नहीं आ रहा है। तो ऐसे में यह भी हो सकता है की हैकर या किसी और ने आपके फोन मे Call Forwarding लगा दिया हो जिससे आपका कॉल किसी और के पास जा रहा हो।
आपके फोन मे Call Forwarding लगा है या नहीं इसे चेक करने के लिए आप इस *#61# Code को अपने फोन में डायल कर सकते हैं। जिससे आपको पता चल जाएगा की आपके फोन मे Call Forwarding लगा है या नहीं यदि आपके फोन में Call Forwarding लगा है तो उसे हटाने के लिए आप इस ##61# Code को डायल कर सकते हैं। जिससे Call Forwarding हट जाएगा।
फोन हैक होने के लक्षण
यदि आपको संदेह हैं, की आपका फोन हैक हो गया है तो आप अपने संदेह को दूर करने के लिए अपने फोन में फोन के हैक होने के कुछ लक्षणो को देख सकते हैं। जो इस प्रकार हैं-
- अपने आप फोन मे कुछ अजीब सा बदलाव होना।
- अपने आप कोई app install हो जाना।
- फोन का हैंग हो जाना।
- फोन अपने आप restart होना।
- फोन की बैटरी का जल्दी से खत्म हो जाना।
- अपने आप किसी अनजान नंबर पर कॉल जाना।
- इंटरनेट जल्दी से समाप्त हो जाना।
हैकिंग से बचने के उपाय
मोबाईल फोन एक ऐसा उपकरण है जिसका उपयोग आज के समय में लगभग हर व्यक्ति करता है। लेकिन बात तो यह है की मोबाइल हमारे लिए काफी खतरनाक भी साबित हो सकते हैं। क्योंकि मोबाइल फोन का उपयोग हम अपने पर्सनल तथा प्राइवेट कार्य को करने के लिए या प्राइवेट डेटा को रखने के लिए भी करते हैं।
ऐसे में यदि हमारा फोन हैक हो जाता है, तो हमे काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। आज के समय के फोन काफी स्मार्ट हैं, जिन्हे हैक करना इतना आसान तो नहीं है। लेकिन हमारी ही कुछ गलतियों की वजह से हमारा फोन हैक हो जाता है। इसलिए हैकिंग से बचने के लिए हमे इन बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।
- अपने फोन में Screen Lock लगा के रखें।
- किसी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें।
- Apps को permission देते समय सावधान रहिए।
- किसी थर्ड पार्टी app को अपने फोन में install ना करें।
- E-mail ID या किसी अन्य Account के पासवर्ड को कठिन बनाए।
- Phone को हमेशा Update करके रखिए।
- किसी थर्ड पार्टी वेबसाईट पर login ना करें।
- Public Wi-Fi का उपयोग ना करें।
- Public चार्जर या चार्जिंग पोर्ट का उपयोग मत करिए।
- ब्लूटूथ को open मत रखिए।
कॉल हैकिंग ट्रिक्स क्या हैं?
यदि आप भी अपने बच्चों या Family में किसी का कॉल ट्रैस करना चाहते हैं। की किसका Call आ रहा है और कब आ रहा है। वैसे तो किसी का कॉल ट्रैस करना गैर कानूनी है। लेकिन इसे अपने परिवार की सुरक्षा के लिए उपयोग कर सकते हैं। इसीलिए आप इसे अपनी सुरक्षा के लिए उपयोग करें ना की किसी को कोई नुकसान पहुँचने के लिए।
तो आइए समझते हैं की किसी का कॉल अपने नंबर पर कैसे divert कर सकते हैं। अर्थात उसका सभी कॉल आपके फोन पर आएगा। इस तरह से आप उसके सभी कॉल पर नजर रख पाएंगे। की वह इंसान कब और किससे बात करता है।
Call divert करने के लिए सबसे पहले आपको उसके फोन के Setting में जाने के बाद Call forwarding सर्च करके उसमे अपना नंबर जिसपे आपको उसके कॉल को फोरवॉर्ड करना है उसको वहाँ पर डाल देना है। इतना करने के बाद उसका सभी कॉल आपके नंबर पर आएगा।
मोबाइल हैकिंग वायरस क्या है?
मोबाइल हैकिंग वायरस एक ऐसा वायरस या सॉफ्टवेयर होता है। जिसके मोबाईल फोन में आने से वह मोबाईल फोन हैक हो जाता है। तथा सर डेटा उस वायरस के ऑनर के पास चला जाता है। यह काफी खतरनाक वायरस होता है। जो हैक मोबाईल फोन से डेटा चोरी करके ऑनर के सिस्टम में भेजता है।
Read more:
- ब्राउज़र का उपयोग क्यों किया जाता है? वेब ब्राउज़र के नाम
- प्रोग्रामिंग भाषा क्या होती है?
- इनपुट डिवाइस क्या होता है? विस्तार में
- आउट्पुट डिवाइस क्या होता है? विस्तार में
- कीबोर्ड में कितने प्रकार के बटन होते हैं? कीबोर्ड के बटन के नाम
FAQs
आपके फोन के हैक होने के क्या संकेत हैं?
फोन के हैक होने के कई संकेत हैं जैसे- फोन में अपने आप कोई अनावश्यक Application डाउनलोड हो जाना, फोन कफी ज्यादा हैंग होना तथा फोन का अपने आप restart होना।
आपका फोन हैक हुआ है या नहीं यह देखने के लिए क्या करें?
यदि आपका फोन हैक हो जाता है तो आपके फोन मे अपने आप कुछ ना कुछ अजीब होने लगेगा। फोन restart होना, अपने आप कॉल होना तथा अचानक इंटरनेट का खत्म हो जाना।
Conclusion:
तो Friend’s आज के इस article मे हमने हैकिंग के बारे में जाना की हैकिंग क्या है? तथा हैकिंग से बचने के उपाय क्या हैं? मेरा नंबर हैक हो गया है? कैसे पता करें, कॉल हैकिंग ट्रिक्स क्या है? तथा मोबाइल हैकिंग वायरस क्या है? इन सभी Topic कर बारे में जाना।
तो दोस्तों आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपके लिए बढ़िया रहा होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ Share करना न भूलें। धन्यवाद!