नमस्कार दोस्तों
आज के इस Article में हम Google assistant के बारे में जानेंगे की गूगल असिस्टेंट क्या है? तथा गूगल असिस्टेंट से पूछे जाने वाले कुछ Question जैसे- गूगल तुम पागल हो, गूगल तुम एक नंबर की पागल हो, क्या तुम पागल हो, तुम्हें क्या खाना पसंद है? तथा क्या तुम खाना बना सकती हो? के फनी Answer के बारे में जानेंगे।
Google assistant एक प्रकार की AI है, जो Google की Virtual voice assistant है। Google assistant का काम लोगों द्वारा मौखिक रूप से पूछे गए सवालों जैसे आज का मौसम कैसा रहेगा, तथा लेटेस्ट न्यूज, क्रिकेट स्कोर इत्यादि का जवाब मौखिक रूप से देना।
तो आइए जानते हैं की Google assistant से ये पूछने पर की गूगल तुम पागल हो या गूगल तुम एक नंबर की पागल हो तो गूगल असिस्टेंट इसका जवाब क्या देती है।
गूगल तुम एक नंबर की पागल हो
Google assistant से ये सवाल पूछने पर की गूगल तुम एक नंबर की पागल हो या गूगल तुम पागल हो तो गूगल असिस्टेंट इसका जवाब काफी अच्छे तरीके से देता है “क्या मैंने कुछ गलत समझा? मैंने खुद से वादा किया था कि आज मैं ऐसा बिल्कुल नहीं करूंगी!”
आप भी अपने फोन में Google assistant ऐप डाउनलोड करके गूगल असिस्टेंट से विभिन्न प्रकार के सवाल पूछ सकते हैं। Google assistant आपके सभी सवालों का जवाब काफी अच्छे से बोलकर बताती है।
गूगल असिस्टेंट क्या है?
गूगल असिस्टेंट Google की Voice assistant है। जिसे Google ने सन 2016 में लॉन्च किया था। Google assistant एक AI (Artificial Intelligence) Application है। यह User द्वारा दिए गए Voice Commend को सुनता है तथा user को उस Commend का सटीक उत्तर देता है।
Google assistant से आप कई सवाल जैसे- आज मौसम कैसा रहेगा, Cricket score, अलार्म सेट करना तथा गूगल यूट्यूब ओपन करो इत्यादि का जवाब मौखिक रूप से प्राप्त कर सकते हैं। Google assistant, Android तथा IOS दोनों के लिए है। आप Play Store से Google assistant को Install कर सकते हैं।
Related Posts:
- गूगल तुम्हारा जन्मदिन कब है? हैप्पी बर्थडे गूगल
- गूगल मेरा बर्थडे कब है? गूगल आज मेरा जन्मदिन है
- गूगल क्या तुम पागल हो बोल कर बताओ? Google kya tum pagal ho
गूगल तुम पागल हो (Google tum pagal ho)
यदि आप Google assistant से ये कहते हैं की गूगल तुम पागल हो तो Google assistant इसका जवाब चार बार लगातार पूछने पर चारों बार भिन्न-भिन्न जवाब देती है। जो कुछ इस प्रकार है-
#1 “गलती के लिए माफी, मैं अब भी सब सिख रही हूँ! आपकी मदद से और बेहतर हो जाऊँगी, पक्का”
#2 “मैं माफी चाहती हूँ, की आपको ऐसा लगा! मैं आपकी क्या मदद कर सकती हूँ?”
#3 “माफ कीजिएगा, मैं खुद पर काम कर रही हूँ! मैं आपकी क्या मदद कर सकती हूँ?”
#4 “क्या मैंने कुछ गलत समझ? मैंने खुद से वादा किया था की आज मैं ऐसा बिल्कुल नहीं करूंगा!”
क्या तुम पागल हो (Kya tum pagal ho)
Google assistant से ये कहने पर की गूगल क्या तुम पागल हो तो गूगल असिस्टेंट इसका जवाब तीन अलग-अलग प्रकार से देती है। जो कुछ इस प्रकार है- #1 “अगर मुझसे कुछ गलत हुआ हो तो माफी चाहती हूँ। आप चाहें तो फीडबैक भेज सकते हैं। आप फीडबैक भेज सकते हैं”
#2. “माफ करें, मुझे लगता है की मैंने आपको सही नहीं सुना। क्या आप इसे इस बार अलग ढंग से दोहरा सकते हैं?”
#3. “क्या मैंने कुछ गलत किया? मुझे दोबारा प्रयास करने दें: क्या आप अपना प्रश्न दोहरा सकते हैं?”
तुम्हें क्या खाना पसंद है?
Google assistant इस प्रश्न (तुम्हें क्या खाना पसंद है) का भी चार बार लगातार पूछने पर गूगल असिस्टेंट काफी अच्छे से तथा Funny way में चार अलग-अलग जवाब देती हैं। जो कुछ इस प्रकार है- #1 इमोजी के पकवान खा कर मेरा पेट भर गया है! लेकिन रेसिपी या रेस्टोरेंट ढूँढने में मैं आपकी मदद कर सकती हूँ”
#2. “इमोजी की दावत मैं हमेशा पाबंदी से कर लेती हूँ”
#3. “इमोजी के पकवान खा कर मेरा पेट भर गया है!”
#4. “मैं खाना तो नहीं खा सकती पर इमोजी के पकवानों को देखकर ही अपना पेट भर लेती हूँ। आप कहिए, अगर आप चाहें तो मैं पास के कुछ अच्छे रेस्टोरेंट खोजने में आपकी मदद कर सकती हूँ”
क्या तुम खाना बना सकती हो
Google assistant से ये सवाल पूछने पर की क्या तुम खाना बना सकती हो तो आइए जानते हैं की गूगल असिस्टेंट इसका जवाब क्या देती हैं।
यदि आप Google assistant से यह पूछते हैं की क्या तुम खाना बना सकती हो, गूगल सिस्टेंट से इस सवाल को तीन बार लगातार पूछने पर गूगल असिस्टेंट इसका तीन भिन्न-भिन्न जवाब देती हैं। #1. क्या मजेदार बात है, मैं सबकुछ कर सकती हूँ! रेसिपी ढूंढ सकती हूँ, खाना ऑर्डर कर सकती हूँ या फिर रेस्टोरेंट ढूंढ सकती हूँ”
#2. हम टीम बनाते हैं! मैं रेसिपी ढूंढती हूँ, आप खाना बनाइए”
#3. “आप जो खाना चाहते हैं, बताइए! मैं फटाफट रेसिपी ढूँढने में माहिर हूँ”
FAQs
क्या गूगल असिस्टेंट इस्तेमाल करने के लिए फ्री है?
जी हाँ Google assistant पूरी तरह से Android तथा iOS दोनों के लिए फ्री है। गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करने के लिए आप play store से google assistant एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
गूगल मेरा नाम क्या है?
यदि आप Google assistant से ये पूछते हैं की गूगल मेरा नाम क्या है? तो गूगल असिस्टेंट इसका जवाब काफी अच्छे से आपका नाम बताते हुए देता है।
गूगल असिस्टेंट का काम क्या है?
Google Assistant का काम यूजर द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब को लिखित तथा मौखिक रूप में काफी सटीकता से देना है।
Conclusion:
तो Friend’s आज के इस article मे हमने Google assistant के कुछ सवालों तथा उसके फनी जवाबों के बारे में जाना की गूगल तुम पागल हो, गूगल तुम एक नंबर की पागल हो, क्या तुम पागल हो, तुम्हें क्या खाना पसंद है?, क्या तुम खाना बना सकती हो? तथा गूगल असिस्टेंट क्या है? इन सभी Topic कर बारे में जाना।
तो दोस्तों आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपके लिए बढ़िया रहा होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ Share करना न भूलें। धन्यवाद!