स्मार्टफोन और टैबलेट में अंतर क्या है?

नमस्कार दोस्तों

आज के इस आर्टिकल में हम स्मार्टफोन और टैबलेट के बारे में जानेंगे की स्मार्टफोन क्या होता है? और टैबलेट क्या होता है? तथा स्मार्टफोन और टैबलेट में अंतर क्या होता है। इन सभी टॉपिक के बारे में विस्तार से समझने की कोशिश करेंगे।

स्मार्टफोन और टैबलेट में अंतर
स्मार्टफोन और टैबलेट में अंतर

स्मार्टफोन तथा टैबलेट दोनों एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। इन दोनों डिवाइसों में गूगल का Android, Operating System इंस्टॉल होता है। स्मार्टफोन तथा टैबलेट दोनों का यूजर इंटरफेस सेम ही होता है। लेकिन स्मार्टफोन के मुकाबले टैबलेट में कम फीचर्स होते हैं। तथा टैबलेट स्मार्टफोन की तुलना में काफी बड़ा होता है। इन दोनों में कोई ज्यादा अंतर नहीं होता है।

Read more:

तो आइए स्मार्टफोन तथा टैबलेट के बारे में बारीकी से समझते हैं की स्मार्टफोन और टैबलेट में अंतर क्या होता है।

स्मार्टफोन क्या होता है? (What is Smartphone in Hindi)

स्मार्टफोन एक 4 से 5 इंच Display वाला स्मार्ट टच स्क्रीन डिवाइस होता है। जो गूगल के Android ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इसका उपयोग Calling, Gaming, Online Class तथा विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर तथा एप्लिकेशन जैसे- WhatsAap, YouTube, Google, Facebook इत्यादि का उपयोग करने के लिए किया जाता है। स्मार्टफोन का सबसे प्रसिद्ध ऑपरेटिंग सिस्टम Android तथा Apple Smartphone का iOS है।

आज के समय में लगभग 80 प्रतिशत घरों में आपको स्मार्टफोन देखने को मिल जाएगा। साधारण फोन की तुलना में इसमें कई बेहतर फीचर्स होते हैं। जैसे- Internet, Video Calling, Wi-Fi, Touchscreen, High quality camera, GPS इत्यादि। स्मार्टफोन, टैबलेट की तुलना में भी काफी बेहतर होता है। लेकिन कुछ कार्यों जैसे- Online Classes, Gaming, Photo Editing, Video Watching इत्यादि के लिए टैबलेट ही अच्छा होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
स्मार्टफोन क्या होता हैं?
Smartphone

स्मार्टफोन का आविष्कार सन 1992 में Frank Canova ने किया था। जिसका नाम Angler रखा गया था, यह एक प्रोटोटाइप स्मार्टफोन था। स्मार्टफोन को बहुत सारी कम्पनियाँ बनती हैं, लेकिन Apple को छोड़कर सभी कंपनियाँ Google के Android ऑपरेटिंग सिस्टम का ही उपयोग करती हैं। Apple अपने स्मार्टफोन में खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम iOS का ही उपयोग करता है।

प्रसिद्ध स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियाँ कुछ इस प्रकार हैं-

  1. Samsung
  2. Apple
  3. Vivo
  4. Oppo
  5. OnePlus
  6. Xiaomi
  7. Realme
  8. Lenovo

तो आइए अब टैबलेट के बारे में थोड़ा सा समझ लेते हैं की टैबलेट क्या होता है?

टैबलेट क्या होता है? (What is Tablet in Hindi)

टैबलेट एक बड़ा Display वाला स्मार्ट डिवाइस होता है। इसका Display 7 से 10 इंच तक होता है। यह भी स्मार्टफोन की तरह Android ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही आता है। लेकिन इसकी डिस्प्ले बड़ी होने के कारण इसमे विडिओ देखने, Online Class Attend करने तथा Game खेलने में अत्यधिक अच्छा महशुस होता है।

यदि आप इसका उपयोग Online Class Attend करने, Game खेलने तथा Video देखने के लिए खरीदना चाहते हैं तो आप इसे बिल्कुल ले सकते हैं। लेकिन यदि आपको अच्छा Camera, अच्छा Processing Speed, Calling तथा Portable डिवाइस की आवश्यकता हो तो आप Smartphone को ही खरीदें।

टैबलेट
Tablet

स्मार्टफोन बनाने वाली कुछ कंपनियां टैबलेट को भी बनती हैं टैबलेट बनाने वाली कुछ प्रसिद्ध कंपनियां इस प्रकार हैं-

  1. Apple
  2. Samsung
  3. Lanvo
  4. Xiaome
  5. Realmi

स्मार्टफोन और टैबलेट में अंतर (Difference Between Smartphone and Tablet in Hindi)

स्मार्टफोन और टैबलेट में कोई खास अंतर तो नहीं है, लेकिन टैबलेट की कुछ फीचर जो टैबलेट को स्मार्टफोन से अलग बनती हैं।

ParametersSmartphoneTablet
Display Sizeस्मार्टफोन का डिस्प्ले size 3 से 5 इंच का होता है।टैबलेट का डिस्प्ले size 7 से 10 इंच तक होता है।
Camera QualitySmartphone के कैमरे की क्वालिटी टैबलेट की तुलना में बेहतर होती है।टैबलेट की कैमरा क्वालिटी स्मार्टफोन की तुलना में कम होती है।
Portabilityस्मार्टफोन काफी पोर्टेबल होते हैं, आप इसे अपने पॉकेट में रखके कहीं भी ले जा सकते हैं।स्मार्टफोन की तुलना में टैबलेट कम पोर्टेबल होते हैं।
Weightएक स्मार्टफोन का वजन 150gm से 220gm तक होता है।वहीं टैबलेट का वजन 300 gm से 500 gm तक होता है।
Priceबहुत से स्मार्टफोन काफी महंगे भी आते हैं। लेकिन एक Average स्मार्टफोन की कीमत 10,000 से 20,000 के बीच होता है।  एक साधारण टैबलेट भी 12,000 से 20,000 के बीच में आता है। वैसे तो टैबलेट दो लाख तक के भी आते हैं।
Operating Systemस्मार्टफोन मे Android ऑपरेटिंग सिस्टम तथा Apple के स्मार्टफोन iOS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं।टैब भी Android तथा iOS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं।
For Gamingस्मार्टफोन में भी Game खेल सकते हैं।लेकिन टैबलेट में बड़ी डिस्प्ले होने के कारण इसमे गेम खेलने में काफी मजा आता है।
For Callingस्मार्टफोन कॉलिंग के लिए सबसे बेस्ट है।बड़ी डिस्प्ले होने के कारण इसमें कॉलिंग करना थोड़ा मुस्किल होता है।
For Simple Useसाधारण उपयोग के लिए तो स्मार्टफोन ही बेस्ट होता है।इसमें थोड़ा मुस्किल होता है।

Conclusion:

Friend’s आज के इस आर्टिकल में हमने स्मार्टफोन तथा टैबलेट के बारे में जाना की स्मार्टफोन क्या होता है? और टैबलेट क्या होता है? तथा स्मार्टफोन और टैबलेट में अंतर क्या होता है। उम्मीद है की आपको स्मार्टफोन और टैबलेट में अंतर के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा। यदि इस आर्टिकल से संबंधित कोई सुझाव हो तो कमेन्ट करना न भूलें।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now