नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम Computer network के बारे में जानेंगे कि कंप्यूटर नेटवर्क क्या होता है तथा कंप्यूटर नेटवर्क प्रकार कौन-कौन से होते हैं। इसके अलावा कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में और भी कई जानकारीयाँ इस आर्टिकल में प्रदान की जाएगी। कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
देखिए कंप्यूटर नेटवर्क को जानने से पहले आपको नेटवर्क के बारे में जानना जरूरी है। तो लिए थोड़ा सा यह समझ लेते हैं कि नेटवर्क क्या होता है? “किसी भी दो या दो से अधिक ऑब्जेक्ट को एक साथ जोड़ना जिसमें वह एक दूसरे के साथ कम्युनिकेशन कर पाए Network कहलाता है।”
कंप्यूटर नेटवर्क क्या होता है? (What is Computer network)
दो या दो से अधिक कंप्यूटरों को किसी माध्यम के द्वारा एक साथ जोड़ना जिससे कि वह एक दूसरे के साथ कम्युनिकेशन तथा डेटा का आदान-प्रदान कर सके कंप्यूटर नेटवर्क कहलाता है। Computer network में विभिन्न प्रकार के डिवाइस आपस में Wired तथा Wireless माध्यम में भी जुड़े हो सकते हैं।
कंप्यूटर नेटवर्क का सबसे बड़ा तथा अच्छा उदाहरण Internet है। क्योंकि इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है, जिसमें अनेकों डिवाइस आपस में जुड़े हुए हैं। कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से हम एक कंप्यूटर से कई कंप्यूटरों के डाटा को एक्सेस कर सकते हैं। कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से हम नेटवर्क से जुड़े किसी भी कंप्यूटर को कोई सूचना व निर्देश भेज व प्राप्त कर सकते हैं।
कंप्यूटर नेटवर्क में उसे उपस्थित सभी कंप्यूटरों का डाटा काफी सुरक्षित होता है, जब तक कि हम उस डेटा को पब्लिक ना करें। कंप्यूटर नेटवर्क में हर एक कंप्यूटर या किसी डिवाइस का एक अपना IP address होता है। जिसके माध्यम से हम एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक आसानी से डेटा को send व receive कर पाते हैं।
कंप्यूटर नेटवर्क के मुख्य घटक (Main component of computer network)
Computer network के कुछ मुख्य घटक होते हैं जो एक नेटवर्क स्थापित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। जो कुछ इस प्रकार हैं-
- राउटर (router)
- वायर (wire)
- कंप्यूटर (computer)
- मॉडम (modem)
- स्विच (switch)
- हब (hub)
- सर्वर (server)
इन सभी उपकरण का उपयोग करके एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से जोड़कर एक नेटवर्क स्थापित किया जाता है। जिसे Computer network कहते हैं।
कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार (Types of computer network)
कंप्यूटर नेटवर्क की अलग-अलग क्षमताओं तथा विशेषताओं के आधार पर कंप्यूटर नेटवर्क को मुख्य रूप से तीन प्रकार में बांटा गया है।
#1. LAN (Local Area Network):
LAN का पूरा नाम लोकल एरिया नेटवर्क है। इसका उपयोग ऑफिस तथा घरों में उपस्थित कंप्यूटर तथा अन्य डिवाइस को एक साथ जोड़ने के लिए किया जाता है। लोकल एरिया नेटवर्क की क्षमता एक बिल्डिंग तक ही सीमित होती है।
#2. MAN (Metropolitan Area Network):
MAN का पूरा नाम मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क होता है। इसका उपयोग नगरों तथा छोटे-छोटे शहरों में उपस्थित कंप्यूटरों को एक साथ जोड़ने के लिए किया जाता है।
#3. WAN (Wide Area Network):
WAN तब पूरा नाम वाइड एरिया नेटवर्क होता है। इसका उपयोग पूरे देश के कंप्यूटर को एक साथ जोड़ने या अंतरराष्ट्रीय लेवल पर सभी कंप्यूटरों को एक साथ जोड़ने के लिए किया जाता है। Internet वाइड एरिया नेटवर्क एक अच्छा उदाहरण है।
इन तीनों प्रकार के कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में विस्तार से जानने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
कंप्यूटर नेटवर्क का उपयोग (Use of Computer network)
आज के समय में कंप्यूटर नेटवर्क का उपयोग काफी व्यापक रूप में किया जाता है। क्योंकि कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से ही हम किसी भी जानकारी को एक दूसरे के साथ आसानी से सजा कर पाते हैं। कंप्यूटर नेटवर्क की वजह से ही आज Technology में काफी विकास देखने को मिला है। तो आईए जानते हैं कि कंप्यूटर नेटवर्क के क्या उपयोग होते हैं।
- कंप्यूटर नेटवर्क का उपयोग व्यापक रूप में डाटा कुछ एक दूसरे के साथ साझा करने के लिए किया जाता है।
- कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से डाटा को एक दूसरे के साथ शेयर करते समय सुरक्षित रखा जा सकता है।
- कंप्यूटर नेटवर्क का उपयोग बड़े-बड़े कंपनियों मे अधिक मात्रा में किया जाता है।
- कंप्यूटर नेटवर्क का उपयोग इंटरनेट access करने के लिए भी किया जाता है।
- कंप्यूटर नेटवर्क का उपयोग online गेम खेलने के लिए भी किया जाता है।
- कंप्यूटर नेटवर्क का उपयोग online teaching तथा interview के लिए में किया जाता है।
- एक दूसरे के साथ Communication करने के लिए भी Computer network का उपयोग किया जाता है।
कंप्यूटर नेटवर्क की विशेषताएं (Features of Computer network)
आज के समय में कंप्यूटर नेटवर्क की आवश्यकता इतनी बढ़ गई है कि लोग अपनी दिनचर्या के कुछ कार्य को Network के माध्यम से ही पूरा कर पाते हैं। Computer network टेक्नोलॉजी को विकसित करने के लिए एक जरूरतमंद प्रक्रिया है। कंप्यूटर नेटवर्क की कई विशेषताएं हैं जो कुछ इस प्रकार है-
- कंप्यूटर नेटवर्क की सबसे प्रमुख विशेषता यह है कि इसमें हम घर बैठे किसी भी जानकारी को network में जुड़े सभी लोगों के साथ साझा कर सकते हैं
- कंप्यूटर नेटवर्क में डाटा काफी सुरक्षित रहता है।
- कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से किसी भी जानकारी या डाटा को नेटवर्क में जुड़े किसी भी कंप्यूटर तक तुरंत पहुंचाया जा सकता है।
- कंप्यूटर नेटवर्क में विभिन्न प्रकार के प्रोटोकालों का उपयोग किया जाता है। जैसे- TCP/IP इत्यादि।
- कंप्यूटर नेटवर्क में डाटा lose होने की संभावना कम होती है।
- कंप्यूटर नेटवर्क में आसानी से किसी अन्य कंप्यूटर को जोड़ा जा सकता है।
- कंप्यूटर नेटवर्क की वजह से डाटा की क्वालिटी में कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
Conclusion:
एक कंप्यूटर को किसी दो या दो से अधिक कंप्यूटर के साथ जोड़ना Computer network कहलाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इंटरनेट भी एक कंप्यूटर नेटवर्क है, जिसमें लाखों कंप्यूटर एक दूसरे के साथ आपस में जुड़े हुए हैं।
यदि आप भी इंटरनेट का उपयोग करते हैं, तो आप भी इंटरनेट के नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है, इसीलिए Internet को Network of network तथा महाजाल कहा जाता है। तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने यह जाना की कंप्यूटर नेटवर्क क्या होता है? इसके अलावा कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार, विशेषताए तथा उपयोग के बारे में भी जाना। वेबसाईट पर आने के लिए धन्यवाद!