कोडिंग सीखने के क्या फायदे हैं? कंप्यूटर कोडिंग क्या है?

नमस्कार दोस्तों

आज के इस आर्टिकल में हम कंप्यूटर कोडिंग के बारे में जानेंगे की कंप्यूटर कोडिंग क्या है?, कोडिंग सीखने के क्या फायदे हैं? और मोबाईल से कोडिंग कैसे सीखें, फ्री में कोडिंग कैसे सीखे, कोडिंग कितने प्रकार की होती है, कोडिंग कोर्स कितने साल का होता है तथा कोडिंग कहाँ से सीखें इन सभी प्रश्नों के उत्तर के बारे में आसान भाषा तथा कम शब्दों में समझने की कोशिश करेंगे।

कोडिंग सीखने के क्या फायदे हैं
कोडिंग सीखने के क्या फायदे हैं

आज के समय में Technology का काफी महत्व है। हाल ही में 5G के आने से Technology को और भी बढ़ावा मिल गया है। टेक्नॉलजी के इस जमाने में हमें टेक्नॉलजी से रिलेटेड ही कुछ सीखना चाहिए। क्योंकि आने वाले समय में भी टेक्नॉलजी का काफी महत्व रहेगा। इस Technology को बढ़ावा देने में कोडिंग का भी काफी महत्व है। ऐसे में कोडिंग सीखने के क्या फायदे हैं, आप भली भाँति समझ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आइए सबसे पहले ये समझते हैं, की कंप्यूटर कोडिंग क्या है? तथा कोडिंग सीखने के क्या फायदे हैं?

कंप्यूटर कोडिंग क्या है? Computer Coding kya hai

Computer Coding कंप्यूटर की एक भाषा है। जिसे प्रोग्रामिंग भाषा भी कहते हैं। कोडिंग कंप्यूटर की ऐसी भाषा है, जिसकी मदद से हम कंप्यूटर से किसी Specific Task को करवाने के लिए Instruction दे सकते हैं। कंप्यूटर कोडिंग की मदद से ही विभिन्न प्रकार के Software, Application तथा Game को Develop किया जाता है।

कंप्यूटर कोडिंग क्या है
कंप्यूटर कोडिंग क्या है

कंप्यूटर कोडिंग या प्रोग्रामिंग करने वाले लोगों को Developer कहा जाता है। कंप्यूटर Developer किसी Software या Application को Develop करने के लिए अलग-अलग प्रोग्रामिंग भाषा में बहुत सारे कोड को लिखते हैं। तब जाके एक Software बनता है, जो किसी Specific काम को करने के लिए कंप्यूटर को आदेश देता है।

इसीलिए कोडिंग सीखने के बहुत सारे फायदे हैं, तो आइए जानते हैं की कोडिंग सीखने के क्या फायदे हैं?

कोडिंग सीखने के क्या फायदे हैं?

कोडिंग एक ऐसी Programming Language है। जिसकी मदद से हम विभिन्न प्रकार के Software, Application, Game तथा Website को बना सकते हैं। इसलिए कोडिंग सीखने के कई सारे फायदे है-

  • कोडिंग सीखने के बाद आप अपने आवश्यकतानुसार किसी भी Application या Website को बना सकते है।
  • आज के समय में कोडिंग का काफी महत्व है, इसलिए आप किसी भी कंपनी में अच्छी पोस्ट पर काम कर सकते हैं।
  • Coding सिकने से Thinking Power मजबूत होता है।
  • Coding एक ऐसी Programming language है। जिसे सीखने के बाद आप Ethical Hacker बन सकते हैं।
  • Coding सीखने से Problem Solving Capacity मजबूत होती है।

Read Articles:

मोबाईल से कोडिंग कैसे सीखें

जी हाँ आप मोबाईल फोन से भी Coding सिख सकते हैं, लेकिन यदि आप एक Computer या Laptop afford कर सकते हैं तो आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। क्योंकि Coding सीखने के लिए उसका Practical करना बहुत जरूरी होता है।

यदि आपके पास Computer या Laptop की सुविधा नहीं है, तो आप अपने Smartphone से भी Coding सिख सकते हैं। स्मार्टफोन से Coding सीखने के कई तरीके हैं-

  • Coding सीखने के लिए Google पर कई सारी Website हैं, जो Coding को Classes provide करती हैं।
  • Google Play Store पर की सारी Application हैं, जो Coding को सिखाती हैं।
  • Youtube पर भी कई सारे Youtube Channel हैं, जो Coding जैसे- HTML, CSS, Java, Python, C++ तथा C को सिखाती हैं।
Python
Python

फ्री में कोडिंग कैसे सीखे

Coding सीखने के लिए कई Platform हैं, जिसमे से कुछ Free तथा कुछ Paid हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Internet पर काफी सारी ऐसी Website तथा Youtube Channel हैं जो Free में अच्छे से Coding सिखाती हैं।

फ्री में कोडिंग सीखने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन तथा लैपटॉप व कंप्यूटर होना जरूरी हैं। उसके बाद आप Internet पर फ्री Online Classes व Notes ले सकते हैं। फिर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर Practices करके Coding सिख सकते हैं। कुछ Free Online कोडिंग सीखने वाली Website तथा Youtube Channel इस प्रकार हैं-

Free Code Learning Youtube Channels:-

  1. WsCube Tech, 2. Apna College, 3. CodeWithHarry इत्यादि।

Free Code Learning Websites:-

  1. WsCube Tech, 2. FreeCodeCamp 3. W3Schools, 4. Khan Academy इत्यादि।

कोडिंग कोर्स कितने साल का होता है

कंप्यूटर कोडिंग में कई सारे Programming Language आते हैं। जैसे- Python, C, C++, Java, PHP, Ruby, Swift इत्यादि। ये सभी प्रोग्रामिंग भाषा High Level Programming Language हैं। जिन्हे सीखना काफी कठिन होता है। इसलिए इन सभी Language को सीखने में थोड़ा time लगता है।

Java
Java

अलग-अलग Programming Language का अलग-अलग कोर्स होता है। और सभी अलग-अलग कोर्सों की अलग-अलग अवधि होती हैं। यह आपके ऊपर Depend करता है, की आप किस Programming Language को सीखना चाहते हैं।

लगभग इन सभी अलग-अलग प्रोग्रामिंग भाषाओं के कोर्स की अवधि 1 से 2 साल की की होती हैं। तथा इन सभी प्रोग्रामिंग भाषाओं को सीखने के लिए आपको काफी समय देना होगा।

कोडिंग कहाँ से सीखे

Coding सीखने के लिए कई सारे Online Platform तथा Offline Institute हैं,जहां से आप अलग-अलग प्रकार के कोडिंग लैंग्वेज को सिख सकते हैं। कुछ Online Coding Platform हैं जहाँ से आप Coding सिख सकते हैं-

CodeChef – Website

LeetCode – Website

HackerRank – Website

CodeForces – Website

GeeksforGeeks – Website

WsCube Tech –YouTube Channel

Apna College –YouTube Channel

CodeWithHarry –YouTube Channel

कोडिंग कितने प्रकार की होती है

कंप्यूटर में Programming Language को ही आसान शब्दों में Coding कहा जाता है। Coding अर्थात Programming Language मुख्य रूप से पाँच प्रकार की होती हैं। जो इस प्रकार हैं –

  1. Functional Programming Language
  2. Object-oriented Programming Language
  3. Procedural Programming Language
  4. Logical Programming Language
  5. Scripting Language

FAQs

कोडिंग सीखने के बाद क्या कर सकते हैं?

कोडिंग सीखने के बाद किसी कंपनी में जॉब के लिए Apply कर सकते हैं। या तो Coding की मदद से अपना कोई App, Game या Website बना सकते हैं। और Play Store पर Publish करके पैसे कमा सकते हैं।

कोडिंग कितने दिन में सिख सकते हैं?

आमतौर पर Programing Language को ही Coding कहा जाता है। Programing Language कई प्रकार की होती हैं जैसे- Python, Java, C++, PHP, Ruby इत्यादि। यह आप के ऊपर depend करता है, की आपको कौन सा Programing Language सीखना हैं। साधारणतः किसी एक Programing Language को अच्छे से सीखने में कम से कम दो साल का समय लगता है। 

कोडिंग सीखना कितना फायदेमंद है?

कोडिंग सीखना काफी फायदेमंद है। क्योंकि कोडिंग सीखने के बाद आप किसी बड़ी कंपनी में Ethical Hacking, Web Development, Software Management तथा Software Development के लिए काम कर सकते हैं। जो आपके कैरियर पर काफी अच्छा प्रभाव डालता है।  

कोडिंग क्यों सीखे?

आज के समय में अन्य किसी कार्यों के आपेछा Technology का काफी महत्व है। चूंकि कोडिंग Technology का ही एक Part है। इसलिए Coding सीखने के काफी लाभ हैं।

Conclusion:

दोस्तों आज के इस Article में हमने Coding के बारे में जाना की कंप्यूटर कोडिंग क्या है?, कोडिंग सीखने के क्या फायदे हैं? और कोडिंग कितने प्रकार की होती है, मोबाईल से कोडिंग कैसे सीखें, फ्री में कोडिंग कैसे सीखे,कोडिंग कोर्स कितने साल का होता है तथा कोडिंग कहाँ से सीखें, इन सभी टॉपिक के बारे में जाना।

तो दोस्तों उम्मीद है, की आपको यह Article पसंद आया होगा। यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। धन्यवाद!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now