क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है? क्लाउड कंप्यूटिंग के प्रकार

नमस्कार दोस्तों

आज के इस आर्टिकल में हम Cloud Computing के बारे में जानेंगे की क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है? तथा क्लाउड कंप्यूटिंग के प्रकार क्या हैं? इसके अलावा क्लाउड कंप्यूटिंग के विषय में और भी कई चीजें जानेंगे की क्लाउड कंप्यूटिंग के उपयोग क्या हैं? तथा क्लाउड डिलीवरी मॉडल क्या है? इन सभी topics के बारे में विस्तार से तथा आसान भाषा में समझने की कोशिश करेंगे।

क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है
क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है

आधुनिक समय में हम Cloud Computing का उपयोग ज्यादातर डेटा के Backup के लिए करते हैं। क्लाउड कम्प्यूटिंग एक प्रकार का Server होता है। जहाँ हम अपने डेटा को Store करके रख सकते हैं और जरूरत पढ़ने पर इंटरनेट की मदद से उसका उपयोग कभी भी और कहीं भी कर सकते हैं।

तो चलिए क्लाउड कम्प्यूटिंग के बारे में अच्छे से समझते हैं की क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या है? और इसका उपयोग हम किस प्रकार कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है? (Cloud computing kya hai)

क्लाउड कम्प्यूटिंग एक ऐसी तकनीक है, जो हमें किसी भी प्रकार के डेटा को Store तथा Access करने की सुविधा प्रदान करता है। यदि आपने कभी E-mail, Google Photo तथा Netflix का उपयोग किया है तो ये समझ लीजिए की आपने भी क्लाउड कम्प्यूटिंग का उपयोग किया है।

Cloud Computing वह तकनीक होती है, जो Internet की मदद से हमे Data व Information को Store तथा Access करने के सुविधा प्रदान करता है। इसमे डेटा को इंटरनेट के Server पर Store कर दिया जाता है। उसके बाद उस डेटा को कहीं से भी Internet की मदद से Access किया जा सकता है। इसमें डेटा खोने या नष्ट होने का डर नहीं रहता है।

आसान शब्दों में समझें तो क्लाउड कम्प्यूटिंग वह तकनीक है, जिसकी मदद से हम अपने Important data या Information का बैकअप रख पाते हैं। जैसे- हम सभी लोग Google photo तथा E-mail का उपयोग तो करते ही हैं।

Cloud computing
Cloud computing

Google photo में हम अपने Important Image, Document तथा Video को Store करके रखते हैं। ताकि हमारा फोन खोने या खराब होने के बाद भी हम उस डेटा को Access कर सके।

जैसे की हम अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन में किसी भी Image, Video, Document तथा Software को Save करते हैं, तो वह Image, Video तथा Document हमारे डिवाइस के Memory या Hard disk में स्टोर होता है। और Hard Disk या Memory के नष्ट होते हैं वह डेटा भी नष्ट हो जाता है।

लेकिन जब हम Cloud Computing, Application जैसे- Google Photo, Netflix इत्यादि पर अपने डेटा को Save करते हैं, तो वह डेटा हमेशा के लिए सर्वर पर स्टोर हो जाता है। जिससे हम डिवाइस के खो जाने या खराब हो जाने के बाद भी उस डेटा को विभिन्न डिवाइसों पर Access कर सकते हैं।

क्लाउड कम्प्यूटिंग के उदाहरण

आज के समय में कई अलग-अलग कंपनियाँ Cloud computing की सविधा प्रदान करती हैं। क्लाउड कम्प्यूटिंग के कई उदाहरण हैं जो कुछ इस प्रकार हैं-

  • Google drive
  • Dropbox
  • Facebook
  • Amazon aws
  • Microsoft azure
  • G-mail
  • Flicker
  • Google Docs
  • Picasa
  • Hubspot

क्लाउड कंप्यूटिंग के प्रकार

Cloud Computing मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं। यदि आप क्लाउड कम्प्यूटिंग का उपयोग करना चाहते हैं, तो आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इनमे से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं।–

  1. Public cloud
  2. Private cloud
  3. Hybrid cloud
  4. Community cloud

क्लाउड कंप्यूटिंग के उपयोग

क्लाउड कम्प्यूटिंग का उपयोग Storage, Backup तथा Streaming इत्यादि जैसे कार्यों को करने के लिए किया जाता है। तो आइए क्लाउड कम्प्यूटिंग के उपयोग के बारे में जानते हैं की क्लाउड कम्प्यूटिंग के क्या-क्या उपयोग हैं-

  • क्लाउड कम्प्यूटिंग का उपयोग डेटा के बैकअप तथा डेटा रिकवरी के लिए किया जाता है।
  • डेटा एनालाइज करने के लिए क्लाउड कम्प्यूटिंग का उपयोग किया जाता है।
  • क्लाउड कम्प्यूटिंग का उपयोग वेबसाईट को होस्ट करने के लिए भी किया जाता है।
  • क्लाउड कम्प्यूटिंग का उपयोग प्रीडिक्शन के लिए भी किया जाता है।

क्लाउड डिलीवरी मॉडल क्या है?

क्लाउड डिलीवरी मॉडल क्लाउड जैसी सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी द्वारा प्रदान किए गए IT संसाधनों के प्री-पैकजिंग संयोजन का प्रतिनिधित्व करता है। इसमे तीन प्रकार के संसाधनों को प्रदान किया जाता है। जो कुछ इस प्रकार हैं- Infrastructure as a Service, Software as a Service, Platform as a Service.

क्लाउड डिलीवरी मॉडल के प्रकार

क्लाउड डिलीवरी मॉडल कार्य के आधार पर मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं। जो कुछ इस प्रकार हैं-

  1. Infrastructure as a Service (IaaS)
  2. Software as a Service (SaaS)
  3. Platform as a Service (PaaS)
इन्हे भी पढे-
1. इंटरनेट क्या होता है? इंटरनेट की परिभाषा तथा इतिहास
2. कंप्यूटर नेटवर्क क्या है? कंप्यूटर नेटवर्क के लाभ और हानि
3. आरपानेट क्या है? What is ARPANET
4. IP अड्रेस क्या है? अपने डिवाइस का आईपी एड्रेस कैसे चेक करें
5. आईएसपी क्या है? इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को समझाइए
6. हॉटस्पॉट क्या होता है? तथा इसे कनेक्ट कैसे करें।
7. ब्राउज़र का उपयोग क्यों किया जाता है? वेब ब्राउज़र के नाम

FAQs:

क्लाउड कंप्यूटिंग से आप क्या समझते हैं?

क्लाउड कम्प्यूटिंग डेटा तथा इनफार्मेशन का Backup तथा Website के Hosting जैसे सुविधाएं प्रदान करता है। जैसे की Google drive का उपयोग हम Image, Video, Audio तथा Document इत्यादि के बैकअप के लिए करते हैं।

क्लाउड कंप्यूटिंग क्या होता है?

क्लाउड कम्प्यूटिंग एक ऐसी Technology होती है। जो इंटरनेट की मदद से किसी भी प्रकार के डेटा व इनफार्मेशन को सर्वर पर Store तथा Analyze करने की सुविधा प्रदान करता है। Google drive, Dropbox तथा G-mail इसके उदाहरण हैं।

क्लाउड कंप्यूटिंग कितने प्रकार के होते हैं?

क्लाउड कमपुटिंग मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं। 1. Public cloud, 2. Private cloud, 3. Hybrid cloud, 4. Community cloud.

Conclusion:

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने Cloud Computing के बारे में जाना की क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है? तथा क्लाउड कंप्यूटिंग के प्रकार क्या हैं? इसके अलावा क्लाउड कंप्यूटिंग के विषय में और भी कई चीजें के बारे में जाना की क्लाउड कंप्यूटिंग के उपयोग क्या हैं? तथा क्लाउड डिलीवरी मॉडल क्या है? इन सभी टॉपिकों कर बारे में जाना। तो दोस्तों उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ Share करना न भूलें। धन्यवाद!

2 thoughts on “क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है? क्लाउड कंप्यूटिंग के प्रकार”

  1. We’re a group of volunteers and opening a new scheme in our community. Your site provided us with valuable info to work on. You’ve done an impressive job and our entire community will be thankful to you.

    Reply

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now