इस कंपनी के लैपटॉप ने मचाया धमाल ₹30,000 से भी कम प्राइस में आता है 12 GB रैम 512 GB, SSD के साथ

CHUWI FreeBook 2 in 1 Laptop: आधुनिक टेक्नोलॉजी के दौर में स्मार्टफोन के साथ-साथ लैपटॉप का भी काफी ज्यादा उपयोग किया जाने लगा है। क्योंकि लैपटॉप कंप्यूटर की तुलना में काफी Portable होते हैं इन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाना काफी आसान होता है। यदि आपको भी किसी काम के लिए एक जगह से दूसरे जगह जाना होता है तो कंप्यूटर के बजाय लैपटॉप ही सही रहेगा।

लेकिन लैपटॉप के ब्रांड की बात करें तो आज के समय में कई कंपनियां लैपटॉप मैन्युफैक्चरर करती है। जिसमें से कुछ कंपनियों के लैपटॉप ही काफी फेमस है जैसे HP, Dell, Asus, Acer तथा Apple इत्यादि। लेकिन इन सभी ब्रांडों के लैपटॉप काफी महंगे आते हैं। जिससे सभी लोग अफोर्ड नहीं कर पाते हैं।

इसे भी पढ़ें: HP का यह टच स्क्रीन LAPTOP, 36% छूट के साथ आता है मात्र ₹18,990 रुपये में काफी अच्छे फीचर्स के साथ

वहीं एक नए ब्रांड के लैपटॉप की बात करें तो वह लैपटॉप CHUWI FreeBook 2 in 1 Laptop है जो काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ एक मीडियम प्राइस में ही मिल जाता है। लेकिन इस कंपनी के लैपटॉप ब्रांडेड लैपटॉप की तुलना में कम विश्वशनीय होते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CHUWI FreeBook 2 in 1 लैपटॉप के प्राइस तथा स्पेसिफिकेशन

CHUWI FreeBook 2 in 1 Laptop के प्राइस की बात करें तो यह लैपटॉप flipkart पर आपको 40% की discount के साथ ₹29,990 में देखने को मिलता है। इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह लैपटॉप 12GB रैम तथा 512GB, SSD के साथ आता है। CHUWI के इस लैपटॉप में आपको इंटेल का Intel Core i3 12th Gen प्रोसेसर देखने को मिलता है। जिससे इस लैपटॉप की performance काफी अच्छी देखने को मिलती है।

CHUWI FreeBook 2 in 1
CHUWI FreeBook 2 in 1

किसी भी लैपटॉप को खरीदने से पहले हम उसके प्राइस तथा स्पेसिफिकेशन को देखते हैं। जिससे हमें पता लगता है कि इस प्राइस पर यह लैपटॉप हमारे लिए सही रहेगा या नहीं। वैसे ही इस लैपटॉप में स्पेसिफिकेशन तो इस प्राइस पर काफी अच्छा देखने को मिल जाता है। लेकिन इस कंपनी का लैपटॉप ब्रांडेड कंपनियों के मुकाबले थोड़ा कम विश्वसनीय होता है।

Specifications:

General InformationBrandCHUWI
NameCHUWI FreeBook 2 in 1 Laptop
ModelFreeBook
Weight1.34 Kg
ColorGrey
OSOperating systemWindows 11 Home
Display SpecificationsDisplay size13.5 inch, (34.29 cm)
ResolutionUHD, 2256 x 1504 Pixels
BrightnessNA
TouchscreenYes
Refresh rateNA
Processor (CPU)ProcessorIntel Core i3 12th Gen
Clock speed2.8 GHz
Cores6
GraphicIntel Integrated UHD Graphic
MemoryRAM12 GB
RAM TypeLPDDR4
SSD512 GB
Others SpecificationsVGA portNo
WebcamYes
Warranty1 Year Warranty

Display Quality of CHUWI FreeBook 2 in 1 Laptop

इस लैपटॉप के डिस्पले क्वालिटी की बात करें तो यह लैपटॉप 13.5 inch की LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इतने कम प्राइस पर ही यह लैपटॉप आपको Touchscreen foldable डिस्प्ले के साथ देखने को मिल जाता है। डिस्प्ले के मामले में यह लैपटॉप काफी अच्छा है। मूवी देखने या ऑनलाइन क्लास करने के लिए यह लैपटॉप काफी सही रहेगा।

CHUWI FreeBook 2 in 1
CHUWI FreeBook 2 in 1 Laptop

Performence of CHUWI FreeBook 2 in 1 Laptop

CHUWI के इस लैपटॉप में आपको इंटेल का Intel core i3 12th जेनरेशन प्रोसेसर देखने को मिलता है। जिसके क्लॉक स्पीड की बात करें तो यह प्रोसेसर 2.8 GHz क्लॉक स्पीड पर बेस्ड है। इस लैपटॉप में आपको 12GB का lpddr4 रैम भी देखने को मिल जाता है। जिससे इस लैपटॉप की परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी हो जाती है। इस लैपटॉप को आप multi-purpose के लिए ले सकते हैं। हार्डकोर गेमिंग तथा हैवी टास्क के लिए यह लैपटॉप बिल्कुल भी सही नहीं रहेगा। इस लैपटॉप में आप साधारण काम बिना किसी दिक्कत के कर सकते हैं जैसे इंटरनेट चलाना, मूवी देखना, ऑनलाइन क्लास करना, माइक्रोसॉफ्ट का उपयोग करना इत्यादि।

Storage & Other features

CHUWI FreeBook 2 in 1 Laptop के स्टोरेज की बात करें तो यह लैपटॉप 512 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस लैपटॉप में Window 11 Operating system देखने को मिल जाएगा। इस लैपटॉप में बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा देखने को मिलेगा यह लैपटॉप 65 W की पावर सप्लाई के साथ आता है।

इन्हे भी पढ़ें:

Conclusion:

आप यदि स्टूडेंट है या ऑनलाइन क्लास अटेंड करते हैं या मूवी देखने की शौकीन है तथा आप एक टच स्क्रीन लैपटॉप चाहते हैं तो यह लैपटॉप आपके लिए सही रहेगा। लेकिन वहीं आप Gaming शौकीन है तो यह लैपटॉप आपके लिए बेस्ट नहीं रहेगा। क्योंकि इस लैपटॉप में आपको गेमिंग के लिए ग्राफिक कार्ड नहीं देखने को मिलता है। धन्यवाद!

Other site: https://meranaamkyahai.in/

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now