Best laptop under 50000: टेक्नोलॉजी के इस दौर में लैपटॉप की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। लोग अपनी आवश्यकता अनुसार लैपटॉप को खरीदते हैं। क्योंकि लैपटॉप कई तरह के आते हैं जैसे Gaming laptop, Multipurpose laptop इत्यादि। यदि आपको लैपटॉप लेना है तो आपको यह तय करना होगा कि आप किस काम के लिए लैपटॉप लेना चाहते हैं। यदि आप किसी हैवी टास्क के लिए लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आपके लिए i7 तथा i9 प्रोसेसर वाला लैपटॉप सही रहेगा।
अगर आप बेसिक use के लिए लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आपके लिए i3 या i5 प्रोसेसर वाला लैपटॉप काफी सही रहेगा। ऐसे में आप i7 या i9 प्रोसेसर वाले लैपटॉप को परचेस करेंगे तो आपको वह लैपटॉप काफी महंगा पड़ेगा और वहीं आप i3 या i5 प्रोसेसर वाले लैपटॉप को लेते हैं तो उसमें आप अपने सभी कार्य को आसानी से कर पाएंगे और वह लैपटॉप i7 तथा i9 की तुलना में काफी सस्ते दामों में भी मिल जाएंगे।
आज के इस आर्टिकल में हम मल्टीपरपज लैपटॉप के बारे में जानने वाले हैं जिसमें मिड रेंज वाले कोई भी काम आसानी से कर पाएंगे इन लैपटॉप्स में आप हल्की-फुल्की गेमिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे हैवी टास्क भी कर पाएंगे। वहीं इन लैपटॉप्स की कीमत की बात करें तो यह लैपटॉप आपको ₹50,000 से भी कम प्राइस में देखने को मिल जाएंगे।
Best laptop under 50000
वैसे देखा जाए तो ₹50,000 रुपए के नीचे आपको हजारों लैपटॉप देखने को मिल जाएंगे। लेकिन कुछ ही ऐसे लैपटॉप होंगे जिसमें आपको अच्छे स्पेसिफिकेशन तथा परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। आज हमने आपके लिए चार ऐसे लैपटॉप को ढूंढा है जो ₹50,000 से कम प्राइस में तथा अच्छे स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस के साथ आते हैं। इन सभी लैपटॉप में Intel core i5 प्रोसेसर या AMD Ryzen 5 प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा जो काफी अच्छे क्लॉक स्पीड के साथ आते हैं।
शानदार फीचर्स तथा 40% की छूट के साथ ये BEST LAPTOP UNDER 40000 इनमें है I5 प्रोसेसर और 16 GB रैम
1. HP 15s AMD Ryzen 5 Hexa core 5500U
HP के इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह लैपटॉप 16GB रैम तथा 512GB, SSD स्टोरेज के साथ आता है। वहीं इस लैपटॉप के प्रोसेसर की बात करें तो इस लैपटॉप में AMD Ryzen 5 हेक्सा कोर प्रोसेसर देखने को मिलता है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच की Full HD डिस्प्ले भी देखने को मिलती है। इस लैपटॉप के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह लैपटॉप Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। HP का यह लैपटॉप multipurpose के लिए सबसे बेस्ट लैपटॉप है। इस लैपटॉप में आप हेवी टास्क भी आसानी से कर सकते हैं। इस लैपटॉप की प्राइस की बात करें तो यह लैपटॉप फ्लिपकार्ट पर ₹45,400 में 1 साल की Warranty के साथ उपलब्ध है।
Specification:
- Processor: AMD Ryzen 5, Hexa core, Up to 4.0 GHz Speed
- RAM & Storage: 16GB, DDR4 RAM, 512GB, SSD
- Display: 15.6 Inch Full HD display, 250 nits Brightness
- Windows 11 Operating System
- Up to 7 hours Battry backup
- 1.69 KG Weight of Laptop
- 1 Year Onsite Warranty
2. MSI GF63 Intel Core i5 11th Gen 11260H
इस लैपटॉप पर आपको परफॉर्मेंस काफी अच्छा देखने को मिलेगा। क्योंकि इस लैपटॉप में 16GB रैम तथा 512gb SSD लगा हुआ है। इसके अलावा इसमें Intel Core i5 11th जेनरेशन प्रोसेसर है जो 4.4 GHz के क्लॉक स्पीड पर बेस्ड है। इस लैपटॉप में 4GB का ग्राफिक कार्ड देखने को मिल जाता है। जिससे इसके लैपटॉप में आप बिना किसी दिक्कत के गेमिंग कर पाएंगे। इस लैपटॉप में आपको 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा। वहीं इस लैपटॉप के प्राइस की बात करें तो यह लैपटॉप फ्लिपकार्ट पर ₹44,990 में 2 साल Warranty के साथ मिल जाता है।
Specification:
- Processor: Intel core i5 11th Gen, Quad core, 4.4GHz Speed
- RAM & Storage: 16GB, DDR4 RAM, 512GB, SSD
- Display: 15.6 Inch Full HD display
- Graphic: 4 GB NVIDIA GeForce GTX 1650
- Windows 11 Operating System
- Good Battry backup
- 1.86 KG Weight of Laptop
- 2 Year Onsite Warranty
3. ASUS Vivobook 15 Intel Core i5 11th Gen 1135G7
ASUS के इस लैपटॉप में आपको 15.6 inch की फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी। इस लैपटॉप में आपको परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा देखने को मिलेगा क्योंकि इसमें 8GB रैम और 512gb SSD के साथ-साथ Intel Core i5 11th जेनरेशन प्रोसेसर भी लगा हुआ है। यह लैपटॉप भी एक मल्टीपरपज लैपटॉप है जिसमें आप विभिन्न प्रकार के कार्य को आसानी से कर सकते हैं। लैपटॉप के प्राइस की बात करें तो यह लैपटॉप ₹43,990 में 1 साल की वारंटी के साथ फ्लिपकार्ट पर देखने को मिल जाता है।
Specification:
- Processor: Intel core i5 11th Gen, Quad core, Up to 2.4GHz Speed
- RAM & Storage: 8GB, DDR4 RAM, 512GB, SSD
- Display: 15.6 Inch Full HD display
- Windows 11 Operating System
- Up to 6 hours Battry backup
- 1.8 KG Weight of Laptop
- 1 Year Onsite Warranty
4. HP 15s Intel Core i5 12th Gen 1235U
हम सभी जानते हैं कि HP का लैपटॉप काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस के साथ आता है। HP के लैपटॉप अन्य ब्रांड के लैपटॉप की तुलना में काफी रिलायबल होते हैं। HP 15s लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिलता है। वहीं इस लैपटॉप में आपको 8GB रैम तथा 512GB, SSD भी देखने को मिल जाता है। इस लैपटॉप की परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी रहने वाली है क्योंकि इस लैपटॉप में आपको Intel Core i5 12th जेनरेशन प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इस लैपटॉप के प्राइस की बात करें तो यह लैपटॉप फ्लिपकार्ट पर ₹50,000 में देखने को मिल जाता है।
Specification:
- Processor: Intel core i5 12th Gen, 10 cores, Up to 3.4GHz Speed
- RAM & Storage: 8GB, DDR4 RAM, 512GB, SSD
- Display: 15.6 Inch Full HD display, 250 nits Brightness
- Windows 11 Operating System
- Up to 6 hours Battry backup
- 1.69 KG Weight of Laptop
- 1 Year Onsite Warranty
इन्हे भी पढ़ें:
- DELL के इस लैपटॉप में अब मिल रहा है 37% छूट जाने इसका PRICE और SPECIFICATION
- ₹54,990 में आता है ACER का यह TRAVELMATE लैपटॉप I5 11TH GEN प्रोसेसर तथा 16 GB रैम के साथ इसकी परफॉरमेंस देखकर रह जाएंगे दंग
- ₹20,000 से भी कम प्राइस में 120W के चार्जर 8 GB रैम 256 GB स्टॉरिज के साथ IQOO Z8 लॉन्च होने जा रहा है