Lenovo कंपनी का यह लैपटॉप जल्द ही लॉन्च होने वाला है 16GB रैम और AMD प्रोसेसर के साथ

Lenovo Thinkpad E14 Specification: Lenovoलैपटॉप के क्षेत्र में काफी जानी-मानी कंपनी है इस कंपनी के लैपटॉप काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन और प्राइस के साथ आते हैं। Lenovoकंपनी लैपटॉप के अलावा और भी कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को मैन्युफैक्चर करती है।

आज के समय में लैपटॉप की डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि कई कंपनियां अपने-अपने नए लैपटॉप को काफी तेजी से लांच कर रहे हैं। वहीं लेनेवो का Lenovo Thinkpad E14 लैपटॉप भी काफी जल्द अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ लांच होने वाला है। Lenovoके इस लैपटॉप में आपको काफी अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे। आईये इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन फीचर्स तथा प्राइस के बारे में जानते हैं।

Lenovo Thinkpad E14 Specification & Price

लेनोवो के इस लैपटॉप में ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इस लैपटॉप में आपको Window 10 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस लैपटॉप में आपको 14 इंच की Full HD डिस्प्ले देखने को मिलेगी। इस लैपटॉप के रैम की बात करें तो इसमें आपको 16GB का ddr4 रैम देखने को मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Lenovo Thinkpad E14
Lenovo Thinkpad E14

प्रोसेसर के मामले में यह लैपटॉप काफी बेस्ट होने वाला है क्योंकि इसमें आपको AMD का Ryzen 7 ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। वहीं इस लैपटॉप के प्राइस की बात करें तो यह लैपटॉप अनुमानित तौर पर ₹79,990 रुपए के साथ लांच होने वाला है। प्राइस के हिसाब से इस लैपटॉप में डिस्पले क्वालिटी थोड़ा डीसेंट देखने को मिलता है। वहीं इस लैपटॉप में रैम और प्रोसेसर काफी अच्छा देखने को मिल जाता है। जिससे इस लैपटॉप की परफॉर्मेंस काफी फास्ट होने वाली है।

Specifications:

General InformationBrandLenovo
NameLenovo Thinkpad E14
ModelE14 (20T6S00D00)
Weight1.6 KG
ColorBlack
OSOperating systemWindows 10 Home
Display SpecificationsDisplay size14 inches, (35.56 cm)
Resolution1920 x 1080 Pixels
Brightness250 nits
TouchscreenNo
Refresh rateNA
Processor (CPU)ProcessorAMD Ryzen 7 4700U
Clock speed4.0 GHz
Cores8
GraphicAMD Radeon
MemoryRAM16 GB
RAM TypeDDR4
SSD512 GB
Others SpecificationsFingerprint SensorNo
Battery BackupUp to 8 hours
VGA portNo
WebcamYes
Warranty1 Year Warranty

Lenovo Thinkpad E14: RAM & Storage

रैम के मामले में यह लैपटॉप काफी अच्छा देखने को मिलेगा क्योंकि यह लैपटॉप 16GB का ddr4 रैम के साथ आता है। जिससे इस लैपटॉप की परफॉर्मेंस काफी अच्छी रहने वाली है। वहीं इस लैपटॉप के स्टोरेज की बात करें तो यह लैपटॉप 512 GB, SSD स्टोरेज के साथ आने वाला है। स्टोरेज के मामले में भी यह लैपटॉप ठीक-ठाक ही देखने को मिल जाता है। जिससे इसमें आप आसानी से अपने फाइल्स, डॉक्यूमेंट तथा ऑडियो, वीडियो, इमेज इत्यादि को आसानी से स्टोर करके रख पाएंगे।

Lenovo Thinkpad E14: Display quality

इस लैपटॉप में आपको डिस्पले क्वालिटी थोड़ा डीसेंट देखने को मिलेगा। हालांकि काफी लोगों को छोटी डिस्प्ले वाला लैपटॉप ही अच्छा लगता है। उनके लिए यह लैपटॉप बेस्ट रहने वाला है क्योंकि इस लैपटॉप में आपको 14 इंच की Full HD, IPS डिस्प्ले देखने को मिलेगी। इस लैपटॉप में आप फुल एचडी वीडियो को आसानी से बिना किसी दिक्कत के प्ले कर पाएंगे। यदि आप यह लैपटॉप हैवी वर्क के लिए लेने वाले हैं तो इस लैपटॉप में परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा मिलने वाला है, आप आराम से किसी भी बड़े से बड़े काम को आसानी से कर पाएंगे।

Processor & Other features

Lenovoके इस लैपटॉप में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको AMD का Octa Core, AMD Ryzen 7 प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो काफी अच्छी क्लॉक स्पीड के साथ आता है। जिससे इस लैपटॉप की परफॉर्मेंस काफी अच्छी रहने वाली है। इसके अलावा इस लैपटॉप में आपको तीन सेल वाली बड़ी बैटरी और 45W का AC Adaptor देखने को मिलेगा।

इसके साथ-साथ यह लैपटॉप एक साल की On site वारंटी के साथ आने वाला है। हालांकि इस लैपटॉप के लॉन्चिंग डेट की कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं है लेकिन यह लैपटॉप जल्दी लांच होने वाला है। लांच होने के बाद आप इसे Amazon तथा Flipkart जैसे ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं। धन्यवाद!

इन्हे भी पढ़ें:

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now