Zebronics Pro Series Y लैपटॉप की कीमत जानकर रह जाएंगे दंग 46% की छूट के साथ आता है यह लैपटॉप

Zebronics Pro Series Y लैपटॉप की कीमत: अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप का उपयोग करते हैं तो Zebronics का नाम सुना ही होगा Zebronics कंप्यूटर तथा इलेक्ट्रॉनिक से रिलेटेड छोटे-छोटे पार्ट्स जैसे मदरबोर्ड, SMPS, हार्ड डिस्क मॉनिटर, प्रिंटर इत्यादि बनती है। Zebronics कंप्यूटर के मामले में काफी अच्छी कंपनी मानी जाती है। वहीं लैपटॉप के मामले में Zebronics कंपनी उतनी फेमस नहीं है। लेकिन Zebronics कंपनी के भी लैपटॉप काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस के साथ आते हैं।

इस कंपनी के लैपटॉप आपको HP तथा Dell के लैपटॉप की तुलना में काफी सस्ते भी देखने को मिल जाएंगे। आज जीस लैपटॉप की बात करने जा रहे हैं वह लैपटॉप i3 प्रोसेसर के साथ आता है लेकिन वहीं इस लैपटॉप के प्राइस की बात करें तो यह लैपटॉप काफी कम दामों में ही 8GB रैम के साथ देखने को मिल जाता है।

Zebronics Pro Series Y लैपटॉप की कीमत तथा फीचर्स

इस लैपटॉप के प्राइस की बात करें तो यह लैपटॉप आपको फ्लिपकार्ट पर 46% छूट के साथ 23,990 रुपए में देखने को मिल जाता है। वहीं इस लैपटॉप के फीचर्स बात कर तो इसमें आपको 65 वाट का Type-C चार्जर तथा टच पैड पर फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है। इस प्राइस पर आपको इस लैपटॉप में काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Zebronics Pro Series Y

Specifications:

General InformationBrandZebronics
NameZebronics Pro Series Y
ModelZEB-NBC 1S
Weight1.65 Kg
ColorSilver
Type of LaptopMultitasking Laptop
OSOperating systemWindows 11
Display SpecificationsDisplay size15.6 inch, (39.62 cm)
ResolutionFHD, 1920 x 1080 Pixels
Brightness250 nits
TouchscreenNO
Refresh rateNA
Processor (CPU)ProcessorIntel Core i3 11th Gen 1125G4
Clock speedMax speed 3.7 GHz
Cores4
GraphicIntel UHD
MemoryRAM8 GB
RAM TypeLPDDR4X
SSD512 GB
Others SpecificationsVGA portNo
WebcamYes
Warranty1 Year Warranty

Zebronics Pro Series Y: RAM & Storage

Zebronics Pro Series Y लैपटॉप में आपको 8GB का LPDDR4X रैम देखने को मिलता है। वहीं इस लैपटॉप में स्टोरेज की बात करें तो यह लैपटॉप 512 जीबी SSD स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज तथा रैम के मामले में यह लैपटॉप काफी अच्छा है। इस प्राइस पर आपको इतने अच्छे स्पेसिफिकेशन वाला कोई दूसरा लैपटॉप नहीं देखने को मिलेगा।

Zebronics Pro Series Y: Display quality

प्राइस के अनुसार इस लैपटॉप में आपको काफी अच्छा डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इस लैपटॉप के डिस्प्ले साइज की बात करें तो यह लैपटॉप 15.6 इंच की IPS डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रेजुलेशन Full HD 1920 × 1080p है। डिस्प्ले के मामले में भी यह लैपटॉप काफी अच्छा देखने को मिलता है। इस लैपटॉप में आपको एक परफेक्ट साइज की डिस्प्ले देखने को मिलती है।

Processor & Other features

इस लैपटॉप में इंटेल का Intel Core i3 11th जेनरेशन प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 2.5 GHz की क्लॉक स्पीड के साथ आता है। इस प्राइस पर इस लैपटॉप में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल जाता है। जो काफी अच्छे-अच्छे लैपटॉप में भी नहीं देखने को मिलता है। इसमें विंडो 11 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है। वहीं इस लैपटॉप के Weight की बात करें तो यह लैपटॉप 1.65 KG का है।

Read more:

Conclusion:

बात करें Zebronicsकंपनी के लैपटॉप की तो हमने अभी तक Zebronicsकंपनी का लैपटॉप तो नहीं use किया है लेकिन इस कंपनी का कंप्यूटर, मदरबोर्ड SMPS तथा मॉनिटर use कर रहा हूं जो काफी अच्छा है। Zebronicsके इस लैपटॉप में काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं जो इस प्राइस पर शायद ही किसी दूसरे कंपनी के लैपटॉप में देखने को मिले। यदि आप कम प्राइस में एक अच्छे स्पेसिफिकेशन वाला लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो यह लैपटॉप आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस लैपटॉप को आप मल्टीपरपज के लिए उपयोग कर सकते हैं। धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now