कौन सा प्रोसेसर अच्छा होता है? Smartphone के लिए

नमस्कार दोस्तों

आज के इस Article में हम Smartphone के प्रोसेसर के बारे में जानेंगे की, कौन सा प्रोसेसर अच्छा होता है? (Kaun sa processor accha hota hai) तथा कोर और थ्रेड क्या होता है?, प्रोसेसर में नैनोमीटर (nm) क्या होता है?, Snapdragon का सबसे पावरफूल प्रोसेसर कौन सा होता है? और मिडियाटेक का सबसे पावरफूल प्रोसेसर कौन सा होता है? इन सभी Topic के बारे में हम विस्तार से तथा आसान शब्दों में समझने की कोशिश करेंगे।

कौन सा प्रोसेसर अच्छा होता है?

आज के इस आधुनिक समय में Smartphone का उपयोग कौन नहीं करता है। लेकिन नए लोगों को यह जानना जरूरी होता है, की Smartphone को खरीदने से पहले उसमे लगे प्रोसेसर को भी देखना जरूरी होता है। क्योंकि जिस Smartphone में जितना Powerful प्रोसेसर होगा वह डिवाइस उतना ही शक्तिशाली होगा। अर्थात किसी भी बड़े काम को आसानी से कर पाएगा।

कौन सा प्रोसेसर अच्छा होता है? यह जानने से पहले हमे यह जानना जरूरी है, की प्रोसेसर क्या होता है? और किस बेस पर हम इसे Powerful कह सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आइए सबसे पहले ये समझते हैं की प्रोसेसर क्या होता है? What is Processor in Hindi

प्रोसेसर क्या होता है? What is Processor in Hindi

प्रोसेसर किसी भी Device का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है। जो डिवाइस के सभी गतिविधियों को Control करता है। तथा Input डेटा को प्रोसेस करके Output प्रदान करता है। Processor, स्मार्टफोन या किसी भी डिवाइस का मस्तिष्क होता है। प्रोसेसर को CPU (Central Processing Unit) भी कहते हैं। यदि आपके Smartphone का Processor ही कमजोर होगा तो वह किसी भी कार्य को अच्छे से नहीं कर पाएगा।

प्रोसेसर किसी device का एक छोटा सा भाग होता है। जो डिवाइस के लगभग सभी कार्यों को करता है। प्रोसेसर हमारे मस्तिष्क (Brain) कि तरह होता है। होता तो छोटा सा है लेकिन लगभग सभी कार्यों को Control करता है। इसलिए प्रोसेसर को CPU (Central processing unit) भी कहा जाता है।

प्रोसेसर क्या होता है?
प्रोसेसर क्या होता है?

प्रोसेसर बहुत छोटा सा डिवाइस होता है जिसे नैनो टेक्नोलाजी कि मदद से कई सारे ट्रांजीस्टर का प्रयोग करके बनाया जाता है। ट्राँजीस्टरो के बीच कि दूरी को nm (नैनोमीटर) से मापते है। तो आइए जानते हैं कि आखीर प्रोसेसर मे नैनोमीटर (nm) क्या होता है।

प्रोसेसर मे नैनोमीटर (nm) क्या होता है।

प्रोसेसर में लाखों कि संख्या में ट्रांजिस्टर लगे होते हैं। इन्हीं ट्रांजिस्टर के बीच कि दूरी या गेट को नैनोमीटर (nm) कहते है।

प्रोसेसर के अंदर लगे ट्रांजिस्टरों का बहुत हि महत्वपूर्ण भुमिका होता है। जीस प्रोसेसर मे ज्यादा मात्रा मे या कम nm कि दूरी पर ट्रांजिस्टर लगे होते है तो वह प्रोसेसर अधिक पावरफुल होता है। 6 nm का प्रोसेसर, 7 या 12 nm वाले प्रोसेसर से पावरफुल होगा। तथा उस प्रोसेसर का Power consumption और heat होने कि समस्या भी कम होगी।

Note:- यदि आप कोई Smartphone खरीदें तो कम nm पर बेस्ड प्रोसेसर वाला

कोर क्या होता है? (Core kya hota hai)

एक प्रोसेसर मे एक से भी ज्यादा कोर होते है प्रत्येक कोर एक प्रोसेसर (CPU) का कार्य करता है। अर्थात किसी device के प्रोसेसर मे जीतने अधीक Core होंगे वह device उतना हि अधिक कार्यो को एक साथ कर पाएगा।

किसी device के अंदर 2 Core का प्रोसेसर लगा है तो उसे Dual Core Processor वाला device कहेंगे, 4 Core लगे हो तो Quad core आठ कोर होंगे तो Octa core कहने का मतलब है कि प्रोसेसर को देखने मे उसका Size उतना हि रहता है।  

लेकिन प्रोसेसर के अंदर उसके ट्राँजीस्टरो के बीच कि दरी को कम करके कई सारे कोर मे डिवाइड कर दिया जाता है। उसका प्रत्येक कोर एक नए CPU कि तरह काम करता है। प्रत्येक कोर अलग-अलग कार्यों के लिए होते हैं। अर्थात जिस डिवाइस के प्रोसेसर में जीतने ज्यादा Core होंगे, वह डिवाइस उतना ही Fast और Powerful होगा।

Core and threads in processor

“प्रोसेसर को अंदर से डिवाइड किए हुए प्रत्येक भाग को उस प्रोसेसर का “Core” कहते है।

थ्रेड क्या होता है? (What is Thread in Hindi)

वर्ष 2002 में Intel ने अपने प्रोसेसर Pentium 4 HT मे पहली बार Threading technology को attempt किया, जिसका नाम Hyper – threading रखा गया। उसके बाद उसने धीरे-धीरे यहि Technology Core i Series के प्रोसेसर मे भी लाना चालु कर दिया। इसे हुआ क्या कि Single core processor, dual core processor कि तरह काम करने लगा और प्रोसेसर के Size मे कोई difference  नही हुआ।

“Threading वह technology होती है जीसमे प्रोसेसर के अंदर Core को logically दो भागो मे बाँटा जाता है। अर्थात प्रोसेसर मे Single core होगा तो वह dual core कि तरह कार्य करेगा।”

कौन सा प्रोसेसर अच्छा होता है?

“जिस प्रोसेसर में सबसे ज्यादा Core तथा Thread होंगे और जो प्रोसेसर सबसे कम nm वाला होगा वह प्रोसेसर सबसे अधिक Powerful होगा।”

आज के समय में Processor बनाने वाली कंपनियाँ काफी ज्यादा हैं। लेकिन उनमे से दो कंपनियाँ सबसे प्रसिद्ध हैं, जो Smartphone के लिए Processor बनती हैं। 1. Qualcomm Snapdragon 2. Mediatek helio ये दोनों ही कंपनियों के प्रोसेसर काफी Powerful होते हैं। लेकिन इनमे से Qualcomm Snapdragon के प्रोसेसर को सबसे अच्छा प्रोसेसर माना जाता है। Apple कंपनी अपने iPhone के लिए Processor खुद बनाती है।

दुनिया के सबसे अधिक शक्तिशाली प्रोसेसर (Most Powerful Processor in the World)

Most powerful A16 Bionic CPU
  1. A16 Bionic (Apple)
  2. Snapdragon 8 Gen 2 (Qualcomm)
  3. Dimensity 9200 (Media tek)
  4. Dimensity 9000 plus (Media tek)
  5. Snapdragon 8 plus Gen1 (Qualcomm)

Read more:- मोबाइल कितना परसेंट चार्ज करना चाहिए?

प्रोसेसर बनाने वाली कंपनीयाँ

बहुत सारी कंपनीयाँ Smartphone तथा Computer के लिए प्रोसेसर को Manufacture करती है उनमे से कुछ प्रमुख कंपनीयों के List निम्नलिखीत है। –

  • AMD
  • Altera
  • Apollo
  • Atmel
  • Broadcom
  • Cyrix
  • Digital Equipment Corporation
  • Hitachi
  • Inmos
  • IBM
  • Intel
  • Toshiba
  • Western Design Center
  • Xilinx
  • Zilog
  • Qualcomm
  • Media tek
  • Nvidia
  • Samsung
  • Motorola
  • Tilera

FAQs (Frequently Asked Questions):

सबसे पावरफुल प्रोसेसर कौन सा है।

Android डिवाइस के लिए सबसे पावरफूल प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 है। तथा | Apple डिवाइस के लिए सबसे पावरफूल प्रोसेसर A16 – Bionic है।

कंप्यूटर का सबसे तेज मेमोरी कम्पोनेंट कौन सा है।

“Case memory” कम्प्यूटर कि सबसे तेज मेमोरी है। इसका उपयोग CPU कि गति बढाने तथा सिंक्रनाइज करने के लिए किया जाता है।

भारत मे कंप्यूटर कौन लाया।

सन, 1952 मे ISIJU कंप्यूटर को Dr. Dwijish Dutta के द्वारा कोलकाता मे स्थित भारतीय सांख्यिकी संस्थान (Indian Statistical Institute) में तैयार किया गया।

सबसे पुराना प्रोसेसर कौन सा है।

इंटेल कंपनी ने 1971 में पहला व्यावसायिक रूप से उपयोगी प्रोसेसर Intel 4004 बनाया। इसे 2300 ट्रांजिस्टर और इंटिग्रेटेड सर्किटस (IC) का Use करके बनाया गया था।

सबसे मंहगा प्रोसेसर कौन-सा है।

इस समय मे सबसे मंहगा Computer प्रोसेसर Intel core i9 – 9980XE Extreme Edition है जीसकि Amazon पर किमत 1,45,990रु और Flipkart पर 85,331रु है। और Android डिवाइस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर सबसे Fast और मंहगा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now