Nubia Z60 Ultra कब होगा लॉन्च 164MP, Camera के साथ 8K तक Video recoding का ऑप्शन

Nubia Z60 Ultra: आज के समय में स्मार्टफोन का उपयोग इतना ज्यादा बढ़ गया है, की नई-नई कंपनियां अपना स्मार्टफोन नए-नए फीचर्स के साथ लेकर आ रहीं हैं। ज्यादातर स्मार्टफोन China की कपनियों द्वारा manufacture किया जाता हैं।  

आज हम एक नए स्मार्टफोन manufacture करने वाली कंपनी Nubia के एक New upcoming स्मार्टफोन जिसका नाम Nubia Z60 Ultra है। इसके features, price, specification और launching date के बारे में नीचे के paragraph में विस्तार से जानेंगे। इसके अलावा यह भी जानेंगे कि क्या यह स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट है या नहीं।

Nubia Z60 Ultra के स्पेसिफिकेशन तथा विशेषताएं

Nubia के इस स्मार्टफोन में 8GB रैम तथा 256GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है। हालांकि यह स्मार्टफोन अभी लॉन्च नहीं हुआ है। इसके लांच होने की संभावना नवंबर 2024 में है। वहीं इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm snapdragon 8 Gen 3 Octacore प्रोसेसर लगा हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Nubia Z60 Ultra
Nubia Z60 Ultra

Launching Date and Price

Nubia के इस स्मार्टफोन की Launching Date की बात करें तो अनुमानित तौर पर इसे 20 नवंबर 2024 को लांच किया जाएगा। वहीं इसके Price की बात करें तो इसका price ₹50,000 के आसपास रहने वाला है। हालांकि फोन के हिसाब से इसका प्राइस थोड़ा ज्यादा है। लेकिन इसकी performance काफी अच्छी रहने वाली है।

Specifications:

GeneralBrandNubia
Smartphone nameNubia Z60 Ultra
Prize₹49,990 (Expected)
OSAndroid v14
Thickness8.7 mm
Weight246 gm.
Fingerprint SensorIn Display
DisplayDisplay size6.8 inch, AMOLED
Resolution1116 x 2480 pixel
Pixel Density400 ppi
BrightnessNA
Refresh Rate120 Hz
LookBezel-less display
CameraRear Camera50MP + 50MP + 64MP
Video Recording8K @ 30 fps UHD
Front Camera16 MP
Video Recording1920 x 1080 @ 30 fps
MemoryRAM8 GB
Internal Memory256 GB
Memory CardNo
Processor (CPU)Processor nameQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Speed3.3 GHz, Octa Core
Connectivity5G Network SupportYes
Wireless ConnectivityBluetooth v5.4, Wi-Fi 6E
USP TypeUSB Type-C
BatteryCapacity6000 mAh
Charger80W Quick Charge
Other specificationFingerprint SensorYes
FM RadioNO
Warranty1 Year

Nubia Z60 Ultra: Display Specification

इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.8 inch की Amoled display के साथ आने वाला है। वहीं इसके डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1116 × 2480 Pixel रहने वाला है। इस स्मार्टफोन का डिस्पले Refresh rate 120 Hz के साथ आयेगा।

Performance of Nubia Z60 Ultra

इस 5G स्मार्टफोन के Performance की बात करें तो इसमें Qualcomm का Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Octa core प्रोसेसर लगा है। जो 4nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। यह प्रोसेसर 3.3GHz क्लॉक स्पीड के साथ आने वाला है। वही इस स्मार्टफोन में RAM की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 8GB, RAM देखने को मिलता है। Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन में आपको 256GB का Internal storage देखने को मिल जाएगा।

Nubia Z60 Ultra

Nubia Z60 Ultra: Camera

Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन के Camera की बात करें तो इसमें मेन कैमरा triple camera रहने वाला है, जो 50MP + 50MP + 64MP मेगापिक्सल का होगा। वही इस कैमरा के वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो यह 8k @30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।

इस फोन के Front Camera की बात करें तो इसमें 12MP मेगापिक्सल का wide angle front camera देखने को मिलता है। इस कैमरे से 1920 × 1080 @30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलता है।

Other specification

यह स्मार्टफोन 6000 mAh बैटरी के साथ आने वाला है। इसमें 80W का Type-C, AC Adapter भी देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन के Weight की बात करें तो यह स्मार्टफोन 246g ग्राम का होगा।

Read more:

Conclusion:

बात करें इस स्मार्टफोन को खरीदने की तो यह स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन के अनुसार तो ठीक-ठाक है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशंस के हिसाब से इस smartphone का प्राइस थोड़ा ज्यादा है। और यह स्मार्टफोन एक नए ब्रांड का है जिस पर उतना भरोसा नहीं किया जा सकता है। हालांकि यह स्मार्टफोन आपको पसंद आया हो तो इसके लांच होने के बाद आप इसे Amazon तथा इसके Official site से खरीद सकते हैं। धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now