मोबाइल कितना परसेंट चार्ज करना चाहिए?

नमस्कार दोस्तों

आज के इस आर्टिकल में हम मोबाइल फोन के बारे में जानेंगे की मोबाइल कितना परसेंट चार्ज करना चाहिए? तथा मेरी बैटरी में कुछ दिक्कत है या नहीं कैसे पता करें?

मोबाइल कितना परसेंट चार्ज करना चाहिए
मोबाइल कितना परसेंट चार्ज करना चाहिए

इसके अलावा और भी कई Topic जैसे- फोन को 100% चार्ज करने से क्या होता है?, फोन को 100% चार्ज क्यों नहीं करना चाहिए?, मोबाइल चार्ज करने का सही तरीका क्या है?, फोन को कब चार्ज करना चाहिए?, 1 दिन मे मोबाईल कितना चलाना चाहिए?, मेरा फोन कितनी देर तक चलेगा कैसे पता करें?, के बारे में आसान शब्दों में समझने की कोशिश करेंगे।

तो आइए सबसे पहले ये समझते हैं की मोबाइल को कितना परसेंट चार्ज करना चाहिए? तथा मेरी बैटरी में कुछ दिक्कत है या नहीं कैसे पता करें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोबाइल कितना परसेंट चार्ज करना चाहिए?

आज के समय में मोबाईल फोन में जो बैटरी लगी होते हैं, वह लिथियम बैटरी होती है। जो काफी पावरफूल होती है, लेकिन इसे सही से उपयोग ना किया जाए तो यह Over heat के कारण बहुत जल्द खराब हो जाता है।

ज्यादातर लोग मोबाइल को बार-बार चार्ज करते रहते हैं और पूरा 100% तक चार्ज करते हैं। जिससे मोबाइल फोन में लगी बैटरी काफी ज्यादा हिट होने लगती हैं। जिससे बैटरी के कुछ सेल डेड हो जाते हैं और बैटरी धीरे-धीरे खराब हो जाती है।

मोबाईल फोन को कभी भी फुल 100% तक चार्ज नहीं करना चाहिए। बल्कि मोबाइल को 65 से 80 प्रतिशत तक ही चार्ज करना चाहिए। क्योंकि मोबाइल फोन की बैटरी 20% से 80% के बीच में अच्छे से काम करता है।

मोबाइल कितना परसेंट चार्ज करना चाहिए

मेरी बैटरी में कुछ दिक्कत है या नहीं कैसे पता करें?

मोबाईल फोन में जो बैटरी लगी होती है, वह काफी पवरफुल होती है। यदि आपको जानना है की फोन की बैटरी में कुछ दिक्कत है या नहीं तो Play Store पर कई सारे Application आते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी बैटरी की जानकारी ले सकते हैं। एक बैटरी नामक Application बैटरी की जाँच करने के लिए काफी प्रसिद्ध है।

यदि आपको बिना किसी application के बैटरी को चेक करना है, की बैटरी सही है या खराब होने वाला है। तो आप अपने मोबाईल फोन से Related इन चीजों को Notice कर सकते हैं। जो कुछ इस प्रकार हैं-

  • मोबाईल फोन का पहले की अपेछा Battery backup काफी कम हो जाना।
  • मोबाइल फोन का जल्दी हिट करना।
  • मोबाईल का औटोमेटिक Switch off हो जाना।
  • मोबाईल का ON ना होना।
  • मोबाईल केवल चार्जिंग के समय ही ON होना।
  • मोबाईल फोन का अपने आप ही Restart होना।
  • मोबाईल को चार्ज करने पर सही से चार्ज ना होना।

फोन को 100% चार्ज करने से क्या होता है?

फोन को कभी भी 100% तक चार्ज नहीं करना चाहिए। क्योंकि फोन को 100% तक चार्ज करने पर उसकी बैटरी काफी हीट करने लगती है। जिससे बैटरी में उपस्थित छोटे-छोटे सेल डेड होने लगते हैं। जिससे बैटरी की बैकअप भी कम होने लगता है। और धीरे-धीरे बैटरी पूरी तरह से खराब हो जाती है।

फोन को 100% चार्ज करने से क्या होता है?
फोन को 100% चार्ज करने से क्या होता है?

मोबाइल फोन के बैटरी को खराब होने से बचाने के लिए आपको अपने फोन को 65 से 80 प्रतिशत तक ही चार्ज करना चाहिए। और फोन की बैटरी 20% बचने से पहले ही फोन को चार्जिंग पर लगा देना चाहिय।

Read more:

फोन को 100% चार्ज क्यों नहीं करना चाहिए?

फोन को 100% चार्ज इसलिए नहीं करना चाहिए क्योंकी फोन जब 100% तक चार्ज होता है। तो काफी हीट उत्पन्न करता है, जिससे फोन की बैटरी ब्लास्ट भी हो सकती है या फिर फोन की बैटरी बहुत जल्द खराब हो जाती है।

हमे फोन को 100% चार्ज करने से बचना चाहिए। मोबाईल फोन को हेल्दी रखने के लिए फोन को केवल 80 प्रतिशत तक ही चार्ज करना चाहिए। और 20 प्रतिशत से कम होने पर फोन का उपयोग नहीं करना चाहिए। उसे चार्जिंग पर लगा देना चाहिए।

मोबाइल चार्ज करने का सही तरीका क्या है?

यदि आप अपने फोन को काफी लंबे समय तक खराब होने से बचना चाहते हैं, तो आपको अपने फोन को चार्ज करने का सही तरीका पता होना चाहिए। मोबाईल को सही तरीके से चार्ज करने पर मोबाइल की बैटरी काफी लंबे समय तक ठीक-ठाक चलती है।

हाँलाकी मोबाईल फोन में लगी बैटरी लिथियम की होती है। जिसका जीवन काल 2-3 साल तक का होता है। अर्थात 2-3 साल तक यह अच्छे से काम करता है। इसके बाद इसकी बैकअप 20 से 30 प्रतिशत घट जाती है।

तो आइए मोबाइल को चार्ज करने के सही तरीकों के बारे में जान लेते हैं। मोबाईल को सही से चार्ज करने के लिए इन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। जो कुछ इस प्रकार हैं-

  • मोबाईल फोन को बार बार चार्जिंग पर ना लगाएं।
  • मोबाईल की बैटरी 20% से कम होने से पहले ही चार्जिंग पर लगा दे।
  • और फोन को 70 से 80 प्रतिशत तक ही चार्ज करें।
  • चार्जिंग पर लगे फोन का उपयोग ना करें।
  • चार्जिंग पर लगे फोन को बार-बार ना छुवे।
  • फोन को चार्जिंग पर लगते समय फोन को किसी भी चीज से ढके नहीं।

फोन को कब चार्ज करना चाहिए?

फोन की बैटरी 20% से कम होने से पहले ही फोन को चार्जिंग पर लगा देना चाहिए। फोन को आप कभी भी चार्ज कर सकते हैं। बस ध्यान रहे की फोन 80 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज ना हो पाए। ज्यादातर लोग फोन को रात में चार्जिंग मे लगाकर सो जाते हैं। जिससे फोन और चार्जर दोनों खराब होने की संभावना रहती है।

मेरा फोन कितनी देर तक चलेगा कैसे पता करें?

आपका फोन कितनी देर तक चलेगा यह आप अपने फोन की Setting में जाकर पता लगा सकते हैं, की आपका मोबाईल फोन कितनी देर तक चलेगा। आपका फोन कितनी देर तक चलेगा यह आपके फोन की बैटरी पर निर्भर करता है, की आपके फोन की बैटरी कितनी चार्ज है। तथा फोन की बैटरी कितनी पावरफुल है।

तो आइए जानते हैं की आपका फोन कितनी देर तक चलेगा। इसके लिए आप अपने फोन की Setting में जाएं उसके बाद बैटरी को सर्च करें। सर्च करने के बाद आपको बैटरी का ऑप्शन दिख जायगा उसपर Click करें। जिससे आप अपने फोन के बैटरी की Status देख पाएंगे की फोन कितनी देर तक चलेगा।

FAQs

फोन को 1 दिन में कितनी बार चार्ज करना चाहिए?

आमतौर पर फोन को एक दिन में केवल एक से दो बार ही चार्ज करना चाहिए। हाँलाकी आप अपने फोन को अपने आवश्यकतानुसार कई बार भी चार्ज कर सकते हैं। लेकिन इससे आपके फोन की बैटरी पर काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

1 दिन मे मोबाईल कितना चलाना चाहिए?

एक आम इंसान को 1 दिन मे मोबाईल को 2 से 3 घंटे ही चलाना चाहिए। यदि आप अपने मोबाईल फोन से कोई आवश्यक कार्य नहीं करते हैं, तो आपको फोन कम से कम चलाना चाहिए।

फोन को कब चार्ज करना चाहिए?

फोन को चार्ज करने का कोई निर्धारित समय तो नहीं है। लेकिन फोन को 20 प्रतिशत से कम होने से पहले ही चार्जिंग पर लगा देना चाहिए।

Conclusion:

तो Friend’s आज के इस article मे हमने मोबाईल के बारे में जाना की मोबाइल कितना परसेंट चार्ज करना चाहिए? तथा मेरी बैटरी में कुछ दिक्कत है या नहीं कैसे पता करें? इसके अलावा और भी कई Topic जैसे- फोन को 100% चार्ज करने से क्या होता है?, फोन को 100% चार्ज क्यों नहीं करना चाहिए?, मोबाइल चार्ज करने का सही तरीका क्या है?, फोन को कब चार्ज करना चाहिए?, 1 दिन मे मोबाईल कितना चलाना चाहिए?, मेरा फोन कितनी देर तक चलेगा कैसे पता करें?

तो दोस्तों आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपके लिए बढ़िया रहा होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ Share करना न भूलें। धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now