Lenvo Yoga S940 लैपटॉप इसमें है 4K डिस्प्ले, 16GB रैम और i7 प्रोसेसर

Lenvo Yoga S940: लैपटॉप के मामले में Lenvoका ब्रांड भी काफी सही माना जाता है। Lenvoकंपनी लैपटॉप, मॉनिटर, LCD, कंप्यूटर इत्यादि Manufacture  करती है। Lenvoभी काफी अच्छी कंपनी है इस कंपनी के लैपटॉप काफी अच्छी कॉन्फ़िगरेशन के साथ देखने को मिलते हैं।

Lenvoका एक लैपटॉप Lenvo Yoga S940 आता है जिसमें आपको काफी अच्छे कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिलते हैं। इस लैपटॉप में आपको RAM से लेकर प्रोसेसर, डिस्प्ले तथा स्टोरेज सब कुछ अच्छा देखने को मिल जाएगा। इस लैपटॉप का वजन काफी हल्का है जिसे आप आसानी से ट्रैवल करते समय साथ में ले जा सकते हैं। आईये अब इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से समझते हैं।

Lenvo Yoga S940 लैपटॉप के फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन

Lenvo Yoga S940 लैपटॉप के फीचर्स की बात करें तो इस लैपटॉप में 4K डिस्प्ले देखने को मिलता है जो 360 फोल्डेबल होता है। वहीं इस लैपटॉप के लुक की बात करें तो यह लैपटॉप देखने में भी काफी अच्छा और वजन के मामले में काफी हल्का भी है। इस लैपटॉप में आपको 16GB रैम तथा 512GB, SSD देखने को मिलता है जिससे लैपटॉप की परफॉर्मेंस काफी अच्छी हो जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Lenvo Yoga S940

Specifications:

General InformationBrandLenvo
NameLenvo Yoga S940
ModelYoga S940-14IIL
Weight1.25 Kg
ColorGrey, Black
Type of LaptopMultitasking Laptop
OSOperating systemWindows 11
Display SpecificationsDisplay size14 inch, (35.56 cm)
ResolutionUHD, 3840 x 2160 Pixels
Brightness500 nits
TouchscreenNO
Refresh rateNA
Processor (CPU)ProcessorIntel Core i7 10th Gen 1065G7
Clock speedMax speed 3.9 GHz
Cores4
GraphicIntel Iris Plus
MemoryRAM16 GB
RAM TypeLPDDR4X
SSD1 TB
Others SpecificationsVGA portNo
WebcamYes
Warranty1 Year Warranty

Display quality

इस लैपटॉप में आपको 14 इंच का Ultra HD, 4K डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा। इस डिस्प्ले में आपको 500 nits की ब्राइटनेस देखने को मिलती है। डिस्प्ले के मामले में यह लैपटॉप काफी अच्छा है। लेकिन इस लैपटॉप में आपको डिस्प्ले थोड़ा छोटा देखने को मिलता है जिससे आपको बैग में रखने और कैरी करने में काफी आसानी रहेगी।

RAM & Storage

रैम और स्टोरेज के मामले में भी यह लैपटॉप काफी बेस्ट है क्योंकि इस लैपटॉप में आपको 16GB का LPDDR4X रैम देखने को मिल जाता है जो काफी हाई फ्रीक्वेंसी के साथ आता है। इसके अलावा इस लैपटॉप में 1tb का SSD स्टोरेज भी होता है। जिसमें आप अपनी फाइल्स, डॉक्यूमेंट, वीडियो तथा ऑडियो को आसानी से स्टोर कर सकते हैं। 16GB रैम की वजह से यह लैपटॉप स्पीड के मामले में काफी अच्छा देखने को मिलेगा।

Processor & Other features

लेनेवो के Lenvo Yoga S940 लैपटॉप में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको इंटेल का Intel Core i7 10th जेनरेशन प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। जिसकी मैक्सिमम स्पीड 3.5 GHz तक है। इसके अलावा इस लैपटॉप में आपको विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है। इस लैपटॉप में बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा देखने को मिल जाएगा। वहीं इस लैपटॉप के वारंटी की बात करें तो इस लैपटॉप में 3 साल की वारंटी देखने को मिलती है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now