HP के इस Gaming Laptop के आपको मिलेगा 165 Hz रिफ्रेश रेट तथा Graphic card जाने इसका Price इतना कम क्यों

HP Omen 16 Gaming Laptop: HP कंपनी का एक ऐसा लैपटॉप जिसमें गेमिंग प्रोसेसर तथा परफॉर्मेंस देखने को मिलता है। HP के इस गेमिंग लैपटॉप में 16GB का DDR5, RAM तथा 1TB, PCle Gen 4, SSD देखने को मिलता है। HP का यह गेमिंग लैपटॉप काफी पावरफुल laptops में से एक है। क्योंकि इस लैपटॉप में AMD Ryzen 7 6800H प्रोसेसर देखने को मिलता है। जिसकी क्लॉक स्पीड की बात करें तो यह 4.4GHz की क्लॉक स्पीड के साथ आता है। जिससे इस लैपटॉप की स्पीड रॉकेट से भी तेज हो जाती है।

इस लैपटॉप में आप बड़े से बड़े गेम को आसानी से बिना लैक के खेल पाएंगे। GTA-5 जैसे गेम काफी आसानी से इस HP Omen 16 लैपटॉप में बिना किसी समस्या के खेल पाएंगे। इस लैपटॉप के price की बात करें तो यह लैपटॉप ₹1,09,990 में Amazon पर उपलब्ध है।

HP Omen 16 लैपटॉप के Specification

HP Omen 16 लैपटॉप के Specification की बात करें तो यह लैपटॉप 16GB रैम तथा 1TB, PCle Gen-4, SSD के साथ आता है। इस लैपटॉप में आपको AMD का Ryzen 7 6800H प्रोसेसर देखने को मिलता है। जिसके स्पीड की बात करें तो इस प्रोसेसर के क्लॉक स्पीड 4.7GHz है। इस लैपटॉप में 8GB का NVIDIA GeForce RTX 3070 ग्राफिक कार्ड देखने को मिलता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HP Omen 16 Gaming Laptop
HP Omen 16 Gaming Laptop

Display quality of Hp Omen 16 Laptop

इस लैपटॉप के display की बात करें तो यह लैपटॉप 15.7 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है। इस लैपटॉप के डिस्पले रिफ्रेश रेट की बात कर तो इस लैपटॉप में 165Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। वहीं इस लैपटॉप के Display regulation की बात करें तो इस लैपटॉप में 2560 × 1440 Pixel का डिस्पले रेजोल्यूशन देखने को मिलता है।

Specifications:

General InformationBrandHP
NameHP Omen 16
Model16-n0123AX
Weight2.3 Kg
ColorMica Silver
OSOperating systemWindows 11 Home
Display SpecificationsDisplay size15.7 inches, (40 cm)
ResolutionUHD, 2560 x 1440 Pixels
Brightness300 nits
TouchscreenNo
Refresh rate165 Hz
Processor (CPU)ProcessorAMD Ryzen 7 6800H
Clock speedUp to 4.3 GHz
Cores8
Graphic8GB, NVIDIA GeForce GTX 3070
MemoryRAM16 GB
RAM TypeDDR5
SSD1 TB
Others SpecificationsVGA portNo
WebcamYes
Warranty1 Year Warranty

Other Specification

इस लैपटॉप में 6 Cell वाली एक बड़ी बैटरी देखने को मिलती है। जिसका बैटरी बैकअप 8 घंटे से ऊपर होता है। इस लैपटॉप में Operating System की बात करें तो या लैपटॉप Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इस लैपटॉप में GTA-V, Minecraft तथा The Witcher 3 जैसे हाई ग्राफिक वाले गेम को भी खेल सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:

ACER का यह LATEST लैपटॉप आता है 512 GB, SSD के साथ लेकिन इसका PRICE इतना कम क्यों है

आखिर क्या राज है ASUS VIVOBOOK 15 लैपटॉप का PRICE कम होने का जाने इसके SPECIFICATION तथा PRICE

Conclusion:

वैसे देखा जाए तो यह लैपटॉप एक mid-range गेमिंग लैपटॉप है। आम तौर पर एक अच्छे गेमिंग लैपटॉप की कीमत 1.5 से 2 लाख के बीच होती है। लेकिन इस लैपटॉप में आपको काफी ऐसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो अच्छे से अच्छे गेम को आसानी से प्ले कर सकता है। इस लैपटॉप की एक कमी यह है कि इस लैपटॉप का वजन 2.3 Kg है। यदि आप इस लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको Amazon पर अच्छे price पर मिल जाएगा।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now