HP का यह लैपटॉप Intel Core i5 प्रोसेसर तथा 16 GB रैम के साथ आता है 50,000 से भी कम Price में

HP Intel Core i5 11th Gen: HP का लैपटॉप मल्टीटास्किंग के लिए काफी फेमस है। HP लैपटॉप का काफी पुराना ब्रांड है जिसे आज भी इंडिया में काफी लोग use करते हैं। आज के समय में कई कंपनियों के लैपटॉप देखने को मिलते हैं। लेकिन HP का नाम उन Premium brand में आता है जो काफी प्रसिद्ध हैं।

HP का लैपटॉप काफी विश्वशनीय होता है इस कंपनी के लैपटॉप काफी महंगे भी नहीं आते हैं। हालांकि आप हाई क्वालिटी के स्पेसिफिकेशन के साथ इस लैपटॉप को खरीदेंगे तो यह लैपटॉप आपको अधिक प्राइस में देखने को मिलेगा। आमतौर पर HP के लैपटॉप Multi-purpose लैपटॉप के तौर पर उपयोग किए जाते हैं।

HP के प्रीमियम लैपटॉप भी आते हैं जो काफी महंगे होते हैं लेकिन उन लैपटॉप में आपको काफी अच्छे features तथा specification देखने को मिलेंगे। HP के लैपटॉप इंडिया के Number 1 ब्रांड माना जाता है। हालांकि HP कंपनी इंडिया की नहीं है बल्कि यह एक अमेरिकन कंपनी है।

आज के इस आर्टिकल में हम HP कंपनी के एक multi-tasking तथा multi-purpose लैपटॉप के specification, price तथा कमियों बारे में जानेंगे जिसका उपयोग हम अलग-अलग कार्यों के लिए कर सके। HP के उस लैपटॉप की बात करें तो वह लैपटॉप HP Intel Core i5 11th Gen लैपटॉप है। आइए इसकी विशेषताएं तथा कमियों के बारे में जानते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HP Intel Core i5 11th Gen लैपटॉप की विशेषताएं

इस लैपटॉप की विशेषताओं के बारे में बात करें तो यह लैपटॉप ddr4, 8GB रैम के साथ आता है। वहीं इस लैपटॉप में प्रोसेसर की बात करें तो इस लैपटॉप में Intel Core i5 11th Gen का प्रोसेसर लगा हुआ है। जो i7 प्रोसेसर के बाद काफी पावरफुल प्रोसेसर माना जाता है। इस लैपटॉप में आप मल्टीटास्किंग प्रोग्रामिंग, मिडरेंज गेमिंग तथा वीडियो एडिटिंग जैसे hardcore कार्यों को आसानी से कर सकते हैं। इस लैपटॉप के प्राइस की बात करें तो यह लैपटॉप 15% की छूट के साथ 47,990 आता है।

HP Intel Core i5 11th Gen
HP Intel Core i5 11th Gen

Specifications:

General InformationBrandHP
NameHP-15s i5 11th Gen
Model15s-fr4000TU
Weight1.69 Kg
ColorNatural Silver
OSOperating systemWindows 11 Home
Display SpecificationsDisplay size15.6 inch, (39.62 cm) Anti-glare display
ResolutionFull HD, 1920 x 1080 Pixels
Brightness250 nits
TouchscreenNo
Refresh rateNA
Processor (CPU)ProcessorIntel Core i5 11th Gen
Clock speedUpto 2.5 GHz
Cores4
GraphicIntel Integrated Iris Xe
MemoryRAM8 GB
RAM TypeDDR4
SSD512 GB
Others SpecificationsVGA portNo
WebcamYes
Warranty1 Year, Onsite Warranty

HP Intel Core i5 11th Gen लैपटॉप की Display quality

HP के इस लैपटॉप की Display quality की बात करें तो यह लैपटॉप 15.6 इंच की Anti-glare डिस्प्ले के साथ आता है। इस लैपटॉप में Full HD, 1920 × 1080 Pixel का डिस्पले रेजोल्यूशन देखने को मिल जाता है। इस लैपटॉप में 250 nits की Brightness तथा देखने को मिल जाती है। इस प्राइस पर यह लैपटॉप एक अच्छे Display के साथ आता है।

HP Intel Core i5 11th Gen: RAM & Storage

HP Intel Core i5 11th Gen लैपटॉप में आपको 8GB का ddr4 रैम देखने को मिल जाता है। वहीं इस लैपटॉप में Internal Storage की बात करें तो यह लैपटॉप पर 512GB, SSD के साथ आता है। इस लैपटॉप में स्टोरेज अच्छा देखने को मिल जाता है। वहीं RAM की बात करें तो रैम भी ठीक-ठाक ही देखने को मिलता है लेकिन थोड़ा latest version का रैम होता तो काफी अच्छा होता।

HP Intel Core i5 11th Gen: Performance

इस लैपटॉप की Performance की बात करें तो इस लैपटॉप की Max Clock speed 4.5GHz है। इस लैपटॉप में Intel Core i5 11th Generation का quad core प्रोसेसर देखने को मिलता है। HP Intel Core i5 11th Gen लैपटॉप की Performance भी काफी सही देखने को मिलती है।

Other specification

इस लैपटॉप में और भी कई फीचर्स देखने को मिलते हैं। HP के इस लैपटॉप पर Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाता है। और इस लैपटॉप के Waight की बात करें तो यह लैपटॉप 1.69KG का है। इस लैपटॉप में 1 Year की Onsite Warranty भी देखने को मिल जाती है।

इन्हे भी पढ़ें:

Conclusion:

लैपटॉप के मामले में HP काफी अच्छा ब्रांड माना जाता है। HP के लैपटॉप काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स के साथ आते हैं। HP के लैपटॉप का उपयोग ज्यादातर official काम के लिए लोग इसका use करते हैं। बात करें इस लैपटॉप की तो यह लैपटॉप भी काफी अच्छे specification तथा price के साथ आता है। और भी नए Laptops, Mobile तथा Technology के बारे में जानना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर आपको यह सभी देखने को मिल जाएंगे। धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now