HP का यह टच स्क्रीन Laptop, 36% छूट के साथ आता है मात्र ₹18,990 रुपये में काफी अच्छे फीचर्स के साथ

आप सभी जानते ही होंगे HP का लैपटॉप इंडिया का नंबर 1 लैपटॉप ब्रांड है। हालांकि HP एक अमेरिकन कंपनी है लेकिन इंडिया में इसका काफी डिमांड है क्योंकि HP के लैपटॉप काफी विश्वसनीय और पावरफुल होते हैं। आज के समय में लैपटॉप का डिमांड इतना बढ़ गया है क्योंकि लोग इंटरनेट से रिलेटेड अपने सभी का कार्यों को अपने लैपटॉप की मदद से ही कर लेते हैं।

यदि आप भी एक लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपनी आवश्यकताओं को जान लेना चाहिए कि आप किस लिए या किस काम को करने के लिए लैपटॉप ले रहे हैं। जैसे यदि आप किसी साधारण काम के लिए जैसे- माइक्रोसॉफ्ट का उपयोग करने के लिए, इंटरनेट चलाने के लिए, ऑनलाइन क्लास करने के लिए, मूवी या वीडियो देखने के लिए लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आपको कम पैसों में ही एक लैपटॉप मिल जाएगा जिस पर आप इन सभी कार्यों को आसानी से कर पाएंगे।

लेकिन वहीं आप एक प्रोग्रामर या गेमर है तो आपको i7 या i9 प्रोसेसर वाले लैपटॉप को खरीदना चाहिए। जिसमें ग्राफिक कार्ड भी लगा हो आज के इस आर्टिकल में हम एक साधारण प्रोसेसिंग वाले लैपटॉप के Features, Price तथा Specification के बारे में जानेंगे। और इसके साथ-साथ यह भी जानेंगे कि यह लैपटॉप किसके लिए बेस्ट रहेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HP 14a Chromebook की विशेषताएं

HP कंपनी का या लैपटॉप आपको काफी कम प्राइस में Touchscreen display के साथ दिखने वाला है। इस लैपटॉप में 4GB रैम तथा 64GB EMMC स्टोरेज देखने को मिलता है। इस लैपटॉप के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इस लैपटॉप में आपको Chrome OS ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है। इसमे Windows ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को नहीं मिलता है।

HP 14a Chromebook
HP 14a Chromebook

Specifications:

General InformationBrandHP
NameHP 14a Chromebook
Model14a-na1004TU
Weight1.46 Kg
ColorSilver
OSOperating systemChrome OS
Display SpecificationsDisplay size14 inches, (35.56 cm)
ResolutionFull HD, 1920 x 1080 Pixels
Brightness250 nits
TouchscreenYes
Refresh rateNA
Processor (CPU)ProcessorCeleron Dual Core
Clock speedUp to 1.6 GHz
Cores2
GraphicIntel UHD Graphics
MemoryRAM4 GB
RAM TypeLPDDR4
SSDNo, 64 GB EMMC Storage
Others SpecificationsVGA portNo
WebcamYes
Warranty1 Year Warranty

HP 14a Chromebook: Display

इस लैपटॉप के Display quality की बात करें तो यह लैपटॉप 14 इंच की IPS display के साथ आता है। इस लैपटॉप में Full HD, 1920×1080 pixel का Display resolution देखने को मिल जाता है। इस लैपटॉप में आपको टच स्क्रीन डिस्प्ले तथा 250 nits की Brightness भी देखने को मिल जाता है।

HP 14a Chromebook: RAM & Storage

HP 14a Chromebook में रैम की बात करें तो यह लैपटॉप 4GB LPDDR4 रैम के साथ आता है। वहीं इस लैपटॉप के स्टोरेज ही बात करें तो यह लैपटॉप 64GB EMMC स्टोरेज के साथ आता है।

HP 14a Chromebook

HP 14a Chromebook: Processor

HP के इस लैपटॉप में Intel का Celeron dual core प्रोसेसर देखने को मिलता है। इस प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 2.8 Ghz तक होती है। इस लैपटॉप के ग्राफिक की बात करें तो यह लैपटॉप Intel Integrated UHD ग्राफिक के साथ आता है।

Price and Other specification

HP 14a Chromebook लैपटॉप के प्राइस की बात करें तो यह लैपटॉप आपको फ्लिपकार्ट पर 36% की छूट पर ₹18,990 में देखने को मिल जाएगा। इस लैपटॉप में और भी कई फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे इस लैपटॉप में 2 सेल वाली बैटरी तथा Chrome ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें टच स्क्रीन डिस्प्ले तथा 1 साल की Onsite, Warranty देखने को मिलती है।

इन्हे भी पढ़ें:

Conclusion:

यदि आपने यह पूरा आर्टिकल पढ़ा होगा तो आपको पता चल गया होगा कि यह लैपटॉप आपके लिए सही रहेगा या नहीं। यदि आपको अभी समझ में नहीं आ रहा है कि यह लैपटॉप में लेना चाहिए या नहीं तो यदि आप गेम खेलने, प्रोग्रामिंग या हार्डकोर सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए लैपटॉप लेना चाहते हैं तो यह लैपटॉप आपके लिए बेस्ट नहीं रहेगा। यदि आप एक साधारण काम को करने के लिए इस लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं तो यह लैपटॉप आपके लिए Best रहेगा। आप इसे फ्लिपकार्ट से 36% छूट के साथ ₹18,990 में खरीद सकते हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now