गूगल मेरा नाम क्या है? (Google mera naam kya hai)

Google mera naam kya hai: यदि आपका भी यही सवाल है कि गूगल मेरा नाम क्या है तो आईए जानते हैं कि गूगल से पूछने पर की गूगल मेरा नाम क्या है, तो गूगल इसका क्या जवाब देता है तथा क्या आपके बारे में यह जानता है कि आपका क्या नाम है। यदि गूगल आपका नाम जानता है तो गूगल आपका नाम कैसे बताएगा आईए जानते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि गूगल एक सर्च इंजन है ना की कोई वेबसाइट या इंटरनेट क्योंकि ज्यादातर लोग गूगल को ही इंटरनेट कहते या समझने लगते हैं। दरअसल बात यह है कि गूगल कोई इंटरनेट नहीं है बल्कि गूगल एक सर्च इंजन है जहां पर हम अपनी quires को सर्च करते हैं तो इंटरनेट पर उपलब्ध वेबसाइट की मदद से गूगल उन quires का उत्तर देता है।

यदि आप अपना Gmail अपने नाम से बनाते हैं तो गूगल उस Gmail की मदद से आपका नाम याद रखता है। लेकिन आप गूगल से पूछेंगे गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल आपको कई सारी वेबसाइट का लिस्ट दिखाने लगता है लेकिन यही सवाल आप गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं की गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल असिस्टेंट आपको आपका नाम बताता है। इसके लिए आपकी Gmail Account में आपका नाम add होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google assistant
google mera naam kya hai

जीमेल अकाउंट में जो नाम सेव होगा गूगल असिस्टेंट आपको वही नाम बताएगा। हालांकि गूगल असिस्टेंट से आप अपना नाम बदलने के लिए भी कह सकते हैं जिससे गूगल असिस्टेंट आपका नाम जो बोलेंगे वही याद रखेगा। गूगल असिस्टेंट या गूगल आपके नाम के अलावा और भी कई चीजे आपके बारे में जानता है। गूगल अपने यूजर से रिलेटेड सभी डाटा को अपने सर्वर पर स्टोर तथा सेव करके रखता है।

गूगल तुम्हारे पिता का क्या नाम है?

यदि आप गूगल असिस्टेंट से अपने पिता जी या माता जी का नाम पूछेंगे तब भी गूगल असिस्टेंट आपके पिता, माता, भाई, बहन इत्यादि के नाम बता सकता है। इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट में सबसे पहले इन सभी के बारे में जानकारी देना होगा।

गूगल मेरा नाम क्या है (Google mera naam kya hai)

अगर आप चाहते हैं कि गूगल आपका नाम याद रखें या पूछने पर आपका नाम बताएं तो उसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद गूगल असिस्टेंट में अपने बारे में जानकारी देना पड़ेगा। उसके बाद आप गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं कि गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल असिस्टेंट इसका जवाब आपका नाम बताकर काफी शानदार तरीके से देगा।

यदि आप गूगल या गूगल क्रोम पर जाकर यही सर्च करते हैं की गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल आपको कई वेबसाइटों का लिस्ट दिखने लगता है। वहां पर गूगल आपको आपका नाम नहीं बताता है। गूगल में किसी सवाल को सर्च करने पर गूगल बड़ी-बड़ी साइट को सबसे ऊपर दिखता है। जिसमें उन सवालों से रिलेटेड जानकारी होती है। जैसे आप सर्च करते हैं गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल आपको इस सवाल से रिलेटेड कई जानकारियाँ वेबसाइट के रूप में दिखाएगा।

गूगल अपने यूजर द्वारा सर्च किए गए जानकारी को दिखाने के लिए विभिन्न प्रकार की वेबसाइट तथा डोमेन का मदद लेता है। वह वेबसाइट या डोमेन कई अलग-अलग कंपनीयो, संस्थाओं तथा हमारे आपके जैसे किसी व्यक्ति की होती है। यदि आप चाहते हैं कि गूगल आपका नाम बताएं तो यह काम आप गूगल असिस्टेंट से करवा सकते हैं। जब आप गूगल असिस्टेंट से कहेंगे कि गूगल मेरा नाम बताओ तो गूगल असिस्टेंट इसका जवाब बोलकर काफी अच्छे से आपका नाम बता कर देती है।

गूगल मेरा नाम क्या है
Google assistant

गूगल असिस्टेंट को सेटअप कैसे करें

यदि आपको गूगल असिस्टेंट से पूछना है कि Google mera naam kya hai तो सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड करके उसे सेटअप करना होगा। उसके बाद ही गूगल असिस्टेंट आपको आपका नाम बताएगा। गूगल असिस्टेंट को सेटअप करने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं।

  1. डाउनलोड गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन: सबसे पहले आपको यह निर्धारित करना है कि क्या आपके स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट पहले से ही इंस्टॉल तो नहीं है यदि पहले से इंस्टॉल है तो आप गूगल असिस्टेंट पर क्लिक करके उसे open करें।
  2. Allow Permissions: गूगल असिस्टेंट कुछ परमिशन को allow करने के लिए रिक्वेस्ट करेगा तो आपको गूगल असिस्टेंट को परमिशन allow कर देना है। इसमे गूगल असिस्टेंट आपके contact तथा microphone का परमिशन माँगता हैं।
  3. Google assistant Setting: गूगल अस्सिटेंट ओपन होने के बाद आपको ऊपर गूगल अकाउंट का आइकॉन दिख जाएगा। उस पर क्लिक करके आप गूगल असिस्टेंट की सेटिंग में आ जाएंगे। उसके बाद लैंग्वेज सेटिंग तथा वॉइस मैच सेटिंग को पूरा करने के बाद गूगल असिस्टेंट से पूछे गूगल मेरा नाम क्या है? तो गूगल आपको आपका नाम बताया।
Related Posts:

Conclusion:

गूगल असिस्टेंट एक वर्चुअल वॉइस असिस्टेंट एप्लीकेशन है जिसे गूगल के द्वारा ही 2016 में लॉन्च किया गया था। इसकी मदद से हम अपने घर के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों या फोन को अपने वॉइस की मदद से ही कंट्रोल कर पाते हैं। गूगल असिस्टेंट से आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं जिसका उत्तर गूगल असिस्टेंट आपको अपनी वर्चुअल आवाज में बोलकर देगा।

वैसे गूगल पर जाकर आप सर्च करेंगे गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल पर आपको केवल उससे रिलेटेड वेबसाइट ही देखने को मिलेंगे लेकिन यही सवाल आप गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे तो आपको गूगल असिस्टेंट आपका नाम बता कर उत्तर देगा। धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now