Dell के इस लैपटॉप में अब मिल रहा है 37% छूट जाने इसका Price और Specification

Dell Vostro 3525 AMD Ryzen 5: आज के समय में लैपटॉप की बात करें तो इंडिया में Dell और HP के लैपटॉप काफी ज्यादा फेमस है। Dell कंपनी एक ऐसी कंपनी है जो लैपटॉप, कंप्यूटर, मॉनिटर तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस manufacture करती है। और इस कंपनी के सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस काफी रिलायबल होते हैं। Dell तथा HP के लैपटॉप थोड़ा महंगे जरूर आते हैं लेकिन इन लैपटॉप की परफॉर्मेंस तथा फीचर्स काफी अच्छे देखने को मिलते हैं। और इस कंपनी के लैपटॉप जल्दी खराब नहीं होते हैं।

डेल कंपनी के भी कई तरह के लैपटॉप आते हैं आप अपनी आवश्यकता अनुसार कोई भी लैपटॉप ले सकते हैं इस कंपनी के लैपटॉप multipurpose तथा official लैपटॉप के लिए जाने जाते हैं। हालांकि डेल कंपनी गेमिंग लैपटॉप भी manufacture करती है लेकिन ज्यादातर इस कंपनी के लैपटॉप का उपयोग बैंक, यूनिवर्सिटीम, कॉलेज तथा मेडिकल क्षेत्र में डाटा प्रोसेसिंग, रिसर्च तथा डाटा एंट्री करने के लिए किया जाता है।

शानदार फीचर्स तथा 40% की छूट के साथ ये BEST LAPTOP UNDER 40000 इनमें है I5 प्रोसेसर और 16 GB रैम

आज हम एक ऐसे ही Dell Vostro 3525 AMD Ryzen 5 लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स के बारे में जानेंगे। Dell का यह लैपटॉप एक मीडियम प्राइस में ही काफी अच्छे फीचर्स के साथ आता है। इस लैपटॉप में आपको AMD का Ryzen 5 Hexa core प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

Dell Vostro 3525
Dell Vostro 3525

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dell Vostro 3525 AMD Ryzen 5 लैपटॉप की विशेषताएं

3 Cell वाली बैटरी होने के कारण इस लैपटॉप में बैटरी बैकअप काफी अच्छा देखने को मिलेगा। Performance के मामले में भी यह लैपटॉप इस प्राइस में आने वाले सभी लैपटॉप को पीछे छोड़ देता है। यदि आप मूवी देखने के शौकीन है तो इस लैपटॉप में आपको डिस्पले क्वालिटी भी Full HD देखने को मिलेगा जिस पर आप full HD मूवीस को enjoy कर पाएंगे। डेल के इस लैपटॉप के प्राइस की बात करें तो यह लैपटॉप Flipkart पर 37% की छूट के साथ 36,990 रुपए में देखने को मिलता है।

Specifications:

General InformationBrandDell
NameDell Vostro 3525 AMD Ryzen 5
ModelVostro 3525
Weight1.83 Kg
ColorBlack
OSOperating systemWindows 10 Home
Display SpecificationsDisplay size15.6 inches, (39.62 cm)
ResolutionFull HD, 1920 x 1080 Pixels
Brightness250 nits
TouchscreenNo
Refresh rate120Hz
Processor (CPU)ProcessorAMD Ryzen 5 Hexa Core
Clock speed4.0 GHz
Cores6
GraphicAMD Radeon
MemoryRAM8 GB
RAM TypeDDR4
SSD512 GB
Others SpecificationsVGA portNo
WebcamYes
Warranty1 Year Warranty

डिस्प्ले गुणवत्ता (Display quality)

इस लैपटॉप के Display quality की बात करें तो यह लैपटॉप 15.6 inch की Full HD डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले के मामले में भी यह लैपटॉप ठीक-ठाक है। क्योंकि इस लैपटॉप के डिस्प्ले में 120 Hz का रिफ्रेश रेट तथा 250 nits की ब्राइटनेस भी देखने को मिलती है। इस प्राइस पर यह लैपटॉप काफी अच्छी डिस्प्ले के साथ आता है। इसलिए इस लैपटॉप में आपको इमेज तथा वीडियो क्वालिटी अच्छा देखने को मिलेगा।

Dell Vostro 3525

प्रदर्शन (Performance)

Dell Vostro 3525 AMD Ryzen 5 लैपटॉप की Performance की बात करें तो यह लैपटॉप 8GB, DDR4 रैम के साथ आता है। इस लैपटॉप में AMD का AMD Ryzen 5 प्रोसेसर भी देखने को मिलता हैं। वहीं इस प्रोसेसर के स्पीड की बात करें तो इस प्रोसेसर में 4 GHz की Clock Speed देखने को मिलेगी। जिससे इस लैपटॉप की performance काफी अच्छी हो जाती है। परफॉर्मेंस के मामले में भी यह लैपटॉप काफी अच्छा है।

Storage & Others features

Dell कंपनी के इस लैपटॉप में 512 GB SSD का storage देखने को मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की परफॉर्मेंस के मामले में SSD का भी बहुत बड़ा हाथ होता है। यदि आपके लैपटॉप में HDD हार्ड डिस्क है तो उसकी स्पीड SSD वाले लैपटॉप से कम होगी। इसमें विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम तथा 3 सेल वाली बैटरी भी देखने को मिलती है। वहीं इस लैपटॉप के weight की बात करें तो यह लैपटॉप 1.83 KG का है।

इन्हे भी पढ़ें:

Conclusion:

₹36,990 के प्राइस में यह लैपटॉप काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आता है यदि आप एक स्टूडेंट, ऑफिशियल वर्कर या किसी ऑफिस या कंपनी के लिए लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो यह लैपटॉप आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस लैपटॉप में गेमिंग के अलावा और लगभग सभी कार्यों को आसानी से किया जा सकता है। यदि आपको Dell का लैपटॉप सही लगता है तो आप इस लैपटॉप को परचेस कर सकते हैं। यदि आपका बजट ₹40,000 से ऊपर है तो आप इससे अच्छा लैपटॉप भी परचेस कर सकते हैं। धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now