Dell के इस Laptop पर मिल रहा है 45% छूट i3 Processor के साथ आता है यह Laptop जाने इसका Price तथा Specification

Dell भी लैपटॉप का एक काफी अच्छा ब्रांड है। Dell कंपनी लैपटॉप, कंप्यूटर तथा मॉनिटर इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को manufacture करता है। Dell अपनी विश्वशनीयता तथा मल्टीटास्किंग लैपटॉप्स के लिए जाना जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम Dell के एक मल्टीटास्किंग लैपटॉप के बारे में जानेंगे। Dell का यह लैपटॉप Dell Intel Core i3 11th Gen है। इसके प्राइस की बात करें तो यह लैपटॉप 45% छूट के साथ 30,499 का आता है। आइए इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन तथा विशेषताओं के बारे में जानते हैं।

इसे भी देखे: HP का यह टच स्क्रीन LAPTOP, 36% छूट के साथ आता है मात्र ₹18,990 रुपये में काफी अच्छे फीचर्स के साथ

Dell Intel Core i3 11th Gen लैपटॉप की विशेषताएं

Dell के इस लैपटॉप की विशेषताओं के बारे में बात करें तो यह लैपटॉप एक multitasking लैपटॉप है। इस लैपटॉप में Intel Core i3 11 Gen का प्रोसेसर देखने को मिलता है जिससे इस लैपटॉप की performance काफी अच्छी हो जाती है। इसके अलावा इस लैपटॉप में 8GB रैम तथा 256GB, SSD भी देखने को मिलता है। इस लैपटॉप के प्राइस की बात करें तो यह लैपटॉप Flipkart पर 45% छूट के साथ मात्र 30,499 रुपए का आता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Dell Intel Core i3 11th Gen
Dell Intel Core i3 11th Gen

डिस्पले क्वालिटी (Display quality)

इस लैपटॉप के डिस्प्ले की बात करें तो यह लैपटॉप 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इस लैपटॉप में डिस्प्ले थोड़ा छोटा देखने को मिलता है। वही इस लैपटॉप की ब्राइटनेस की बात करें तो इस लैपटॉप में 250 nits की ब्राइटनेस है। डिस्प्ले के मामले में यह लैपटॉप ठीक-ठाक ही है।

Specifications:

General InformationBrandDell
NameDell Vostro Intel core i3
ModelVostor 3420
Weight1.48 Kg
ColorBlack
OSOperating systemWindows 11 Home
Display SpecificationsDisplay size14 inches, (35.56 cm)
ResolutionFull HD, 1920 x 1080 Pixels
Brightness250 nits
TouchscreenNo
Refresh rateNA
Processor (CPU)ProcessorIntel Core i3 11th Gen
Clock speedUp to 1.8 GHz
Cores2
GraphicIntel UHD Graphics
MemoryRAM8 GB
RAM TypeDDR4
SSD256 GB
Others SpecificationsVGA portNo
WebcamYes
Warranty1 Year Warranty

प्रदर्शन (Performance)

Dell Intel Core i3 11th Gen लैपटॉप के performance की बात करें तो यह लैपटॉप Dell Intel Core i3 11th Gen प्रोसेसर के साथ आता है। जिसकी क्लॉक स्पीड 1.7GHz से भी ज्यादा है। इस लैपटॉप के प्रोसेसर के बारे में बात करें तो इस लैपटॉप के प्रोसेसर में 2 Core देखने को मिलते हैं। इस लैपटॉप में प्रोसेसर भी ठीक-ठाक ही देखने को मिल जाता है।

रैम और स्टॉरिज (RAM & Storage)

Dell के इस लैपटॉप में 8GB का ddr4 रैम देखने को मिल जाता है। इस लैपटॉप के इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो यह लैपटॉप 256 GB, SSD के साथ आता है। हार्ड डिस्क के मुकाबले SSD कहीं ज्यादा बेहतर होती है। इस लैपटॉप में रैम तो ठीक है लेकिन storage थोड़ा काम देखने को मिलता है।

Dell Intel Core i3 11th Gen

अन्य विशेषताएं (Other Features)

Dell Intel Core i3 11th Gen लैपटॉप के Operating System (OS) की बात करें तो यह लैपटॉप Windows 11, 64bit ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इस लैपटॉप में तीन सेल वाली बैटरी तथा 7 घंटे से ज्यादा का बैटरी बैकअप देखने को मिल जाता है। वहीं इस लैपटॉप के वजन की बात करें तो यह लैपटॉप 1.48 KG का है। इस लैपटॉप में 1 साल की Onsite Warranty भी देखने को मिल जाती है।

इन्हे भी पढ़ें:

Conclusion:

Del कंपनी एक अमेरिकन कंपनी है जो लैपटॉप, कंप्यूटर तथा मॉनिटर इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को manufacture करती है। Dell कंपनी के कंप्यूटर तथा लैपटॉप काफी अच्छे होते हैं। Dell के इस लैपटॉप की बात करें तो यह लैपटॉप भी specification के मामले में काफी अच्छा लैपटॉप है। यदि आप एक Student या Official worker है तो आप इस लैपटॉप को खरीद सकते हैं। ध्यान रहे की यह लैपटॉप गेमिंग लैपटॉप नहीं है। धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now