खत्म हुआ इंतजार क्योंकि जल्द आने वाला है Students के लिए ASUS का यह बेस्ट लैपटॉप काफी कम Price में

ASUS Vivobook 14: मल्टीपरपज और गेमिंग का बादशाह कहा जाने वाला लैपटॉप ब्रांड ASUS है। जो अपनी परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। ASUS के लैपटॉप में आपको परफॉर्मेंस और रिलायबिलिटी काफी अच्छी देखने को मिलती है। स्टूडेंट या प्रोफेशनल वर्कर जब कोई लैपटॉप खरीदने जाता है तो ऐसे में उसे यह नहीं पता होता है कि हमें किस तरह का लैपटॉप लेना चाहिए। यदि आप एक प्रोफेशनल वर्कर या स्टूडेंट हैं तो ASUS का यह (ASUS Vivobook 14) Upcoming लैपटॉप जो जल्द ही लांच होने वाला है यह लैपटॉप आपके लिए बेस्ट रहेगा।

इस लैपटॉप में ऑफिस तथा पढ़ाई से रिलेटेड सभी काम आसानी से कर पाएंगे। ASUS के इस लैपटॉप में आपको Intel का i5 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इस लैपटॉप में आपको स्टोरेज भी काफी ज्यादा मिलेगा। आईये इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशंस, प्राइस और लॉन्चिंग डेट के बारे में जानते हैं।

LENVO YOGA S940 लैपटॉप इसमें है 4K डिस्प्ले, 16GB रैम और I7 प्रोसेसर

ASUS Vivobook 14 Price & Launching date

अभी तक इस लैपटॉप के लॉन्चिंग डेट की कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं आई है लेकिन यह लैपटॉप जल्द ही लांच होने वाला है इस लैपटॉप में आपको कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे। वहीं इस लैपटॉप के प्राइस की बात करें तो यह लैपटॉप अनुमानित तौर पर ₹44,990 से लांच होने वाला है। स्पेसिफिकेशन के अनुसार इस लैपटॉप का प्राइस ठीक-ठाक ही देखने को मिल जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
ASUS Vivobook 14
ASUS Vivobook 14

ASUS Vivobook 14 लैपटॉप के फीचर्स

इस प्राइस पर ASUS के इस लैपटॉप में आपको इंटेल का Core i5 प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। इस लैपटॉप की एक कमी यह है कि इसमें आपको SSD देखने को नहीं मिलता है SSD की जगह इस लैपटॉप में 1tb का हार्ड डिस्क (HDD) देखने को मिलेगा। जो SSD की तुलना में काफी धीमा होता है। इस वजह से इस लैपटॉप के परफॉर्मेंस में भी थोड़ा कमी देखने को मिलेगा। आमतौर पर इस लैपटॉप में आपको average परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा।

Specifications:

General InformationBrandASUS
NameASUS Vivobook 14
ModelX415JA-EK501T
Weight1.6 Kg
ColorGrey
Type of LaptopMultitasking Laptop
OSOperating systemWindows 10
Display SpecificationsDisplay size14 inch, (35.56 cm)
ResolutionFHD, 1920 x 1080 Pixels
BrightnessNA
TouchscreenNO
Refresh rateNA
Processor (CPU)ProcessorIntel Core i5 10th Gen 1035G1
Clock speedspeed 1.2 GHz
Cores4
GraphicIntel UHD
MemoryRAM8 GB
RAM TypeDDR4
SSDNO
HDD1TB
Others SpecificationsVGA portNo
WebcamYes
Warranty1 Year Warranty

ASUS Vivobook 14: RAM & Storage

किसी भी लैपटॉप की परफॉर्मेंस उसके रैम, स्टोरेज व प्रोसेसर पर डिपेंड करती है। यदि किसी लैपटॉप में रैम और प्रोसेसर अच्छा है तो उस लैपटॉप की परफॉर्मेंस काफी अच्छी देखने को मिलेगी। वहीं इस लैपटॉप में रैम की बात करें तो यह लैपटॉप 8GB, ddr4 रैम के साथ आता है। स्टोरेज के मामले में यह लैपटॉप थोड़ा डीसेंट देखने को मिलता है क्योंकि इस लैपटॉप में आपको 1tb का HDD स्टोरेज मिलेगा।

ASUS Vivobook 14: Processor & Display

प्रोसेसर के मामले में यह लैपटॉप ठीक-ठाक देखने को मिलता है क्योंकि इस लैपटॉप में आपको Intel Core i5 10th जेनरेशन प्रोसेस देखने को मिलता है। वहीं इस लैपटॉप के डिस्प्ले की बात कर तो यह लैपटॉप 14 इंच की Full HD डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले के मामले में भी यह लैपटॉप ठीक-ठाक ही है। इस लैपटॉप की परफॉर्मेंस तो उतनी ठीक देखने को नहीं मिलेगी लेकिन इसमें आसानी से आप अपने ऑफिशियल कार्य को कर पाएंगे।

Other features

हालांकि इस लैपटॉप में आपको डिस्पले क्वालिटी और स्टोरेज थोड़ा decent देखने को मिलते हैं लेकिन यह लैपटॉप प्राइस और स्पेसिफिकेशन के अनुसार एक स्टूडेंट तथा ऑफिशियल वर्कर के लिए काफी बेस्ट रहने वाला है। क्योंकि इस लैपटॉप में आपको 2 सेल वाली बैटरी के साथ काफी अच्छा बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा वहीं इस लैपटॉप के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह लैपटॉप Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। जो काफी यूजर फ्रेंडली ऑपरेटिंग सिस्टम है। धन्यवाद!

इन्हे भी पढ़ें:

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now