Performance तथा Gaming के लिए सबसे अच्छा लैपटॉप माना जाने वाला ASUS ROG Zyphyrus G14

ASUS ROG Zyphyrus G14 Gaming laptop: टेक्नोलॉजी के इस दौर में आज कल लैपटॉप का डिमांड इतना ज्यादा बढ़ गया है कि कई कंपनियां अलग-अलग स्पेसिफिकेशन के साथ अपने लैपटॉप को लॉन्च करती है। आज के समय में गेमिंग लैपटॉप भी काफी तेजी से मार्केट में धूम मचा रहा है। गेमिंग लैपटॉप की बात आती है तो ASUS का नाम सबसे पहले आता है।

ASUS के लैपटॉप या स्मार्टफोन को गेमिंग तथा परफॉर्मेंस की वजह से ही जाना जाता है। ASUS के लैपटॉप काफी अच्छी परफॉर्मेंस के साथ आते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम ASUS के एक गेमिंग लैपटॉप के बारे में जानेंगे जो काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन तथा तगड़ी परफॉर्मेंस और 16GB रैम के साथ आता है। ASUS का यह लैपटॉप ASUS ROG Zyphyrus G14 Gaming laptop है जो लगभग ₹90,000 के आसपास आता है।

ASUS ROG Zyphyrus G14 Gaming laptop फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Asus ROG Strix G17

ASUS के इस गेमिंग लैपटॉप में काफी अच्छे क्वालिटी के फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस लैपटॉप में 16GB रैम और 1tb ssd देखने को मिलता है। इस लैपटॉप में बैटरी बैकअप भी काफी अच्छी मिलने वाली है क्योंकि इसमें 4 Cell वाली 74Wh की बैटरी देखने को मिलेगा। यह लैपटॉप परफॉर्मेंस के मामले में काफी अच्छा है क्योंकि इस लैपटॉप में आपको AMD का बेस्ट प्रोसेसर देखने को मिलेगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Specifications:

General InformationBrandASUS
NameASUS ROG Zyphyrus G14
ModelGA401QE-K2166TS
Weight1.70 Kg
ColorEclipse Gray
OSOperating systemWindows 10 Home
Display SpecificationsDisplay size14 inch, (35.56 cm)
ResolutionUHD, 2460 x 1440 Pixels
Brightness300 nits
TouchscreenNO
Refresh rate120Hz
Processor (CPU)ProcessorAMD Ryzen 9 Octa Core
Clock speedMax speed 4.6 GHz
Cores8
Graphic4 GB, NVIDIA GeForce RTX 3050
MemoryRAM16 GB
RAM TypeDDR4
SSD1 TB
Others SpecificationsVGA portNo
WebcamYes
Warranty1 Year Warranty

ASUS ROG Zyphyrus G14 Gaming laptop: Display quality

ASUS के इस लैपटॉप के डिस्प्ले की बात करें तो यह लैपटॉप 14 इंच की UHD डिस्प्ले के साथ आता है। इस डिस्प्ले में 120Hz का डिस्पले रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। डिस्प्ले के मामले में लगभग यह लैपटॉप ठीक-ठाक ही है बस इसमें डिस्प्ले थोड़ा छोटा देखने को मिलता है। इस लैपटॉप में 16 इंच का डिस्प्ले होता तो और भी काफी अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस देखने को मिल जाता।

ASUS ROG Zyphyrus G14 Gaming laptop: RAM & Storage

RAM और Storage के मामले में यह लैपटॉप काफी सही देखने को मिलता है क्योंकि इस लैपटॉप में आपको 16GB का ddr4 रैम देखने को मिलता है। और वही इस लैपटॉप में स्टोरेज की बात करें तो इसमें 1tb का SSD स्टोरेज मिल जाता है। जिसमें आप बड़ी से बड़ी फाइलों को आसानी से Store कर पाएंगे। किसी भी लैपटॉप के परफॉर्मेंस में रैम और स्टोरेज का भी काफी महत्व होता है। जिस लैपटॉप में रैम और स्टोरेज अच्छा होता है तो वह लैपटॉप परफॉर्मेंस के मामले में भी अच्छा देखने को मिलता है।

ASUS ROG Zyphyrus G14 Gaming laptop: Processor

हम सभी जानते हैं कि किसी भी लैपटॉप का परफॉर्मेंस उसके प्रोसेसर पर डिपेंड करता है। वहीं ASUS के इस लैपटॉप में आपको काफी अच्छा AMD का AMD Ryzen 9 ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इस लैपटॉप में 4GB का ग्राफिक कार्ड भी देखने को मिलता है। यह लैपटॉप विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है इस लैपटॉप में आपको विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को नहीं मिलता है। वहीं इस लैपटॉप के Weight की बात करें तो यह लैपटॉप 1.7 KG का है।

इन्हे भी पढ़ें:

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now